'म्हाको' हाट बाजार उत्थान 2011 उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर आयोजन सम्पन्न

             किशनगढ (राज.)। राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर म्हाक हाट बाजार उत्थान 2011 का आयोजन आर.के. कम्युनिटी सेंटर मदनगंज किशनगंढ में सम्पन्न हुआ। हाट बाजार का उद््घाटन श्री कृष्णावतार त्रिवेदी उपखंड अधिकारी व महिला संगठन की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती मनोरमा लङ्ढा ने किया। इस अवसर पर प्रादेशिक संगठन की अध्यक्षा श्रीमती ममता मोदानी व मदनगंज-किशनगढ महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मंजू सारडा ने अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।

             कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती ममता मोदानी ने कहा कि समाज की महिलाओं को पारंपरिक जिम्मेदारी निभाते हुए किस प्रकार उद्योग में अपनी भूमिका निभानी है व अपने परिवार के साथ आर्थिक भागीदारी निभा सकें। मुख्य अतिथि श्री त्रिवेदी ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज की जागरुकता का परिचायक है इस अवसर पर उन्होंने संगठन की वेबसाइड को लांच किया। इसके अलावा प्रदेश के पूर्व अध्यक्षा श्रीमती आशा माहेश्वरी ने उद्यमिता को अपनाने तथा पारिवारिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया तथा श्रीमती मनोरमा लङ्ढा ने वर्तमान पीढी द्वारा कैरियर बनाने की होड पर समाज व परिवार को भूलने की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि हमने अपनी सोच नहीं बदली, तो आने वाले समय में समाज संख्या की दृष्टि में बहुत पीछे रह जाएगा साथ ही 'उद्यमिता के नए आयाम' 'आत्मनिर्भरता एवं महिलाओं' तथा 'महिला उद्यमिता बैंक की सहभागिता' जैसे विषयों पर श्री पवन मंडोवरा ने प्रोजेक्टर एवं उदबोधन दिया।

             कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से सैकडों महिलाओं ने भाग लिया तथा 'म्हको' हाट में लगभग 20 स्टॉलें लगाई गईं। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान महेश की पूजन-अर्चना व दीप प्रज्वलित के साथ किया गया तथा भक्ति वंदना सर्वश्रीमती सुमन मालपाणी, शीला बांगड, सीमा जैथलिया तथा गणेश वंदना पूर्वी चौधरी ने नृतृत्य के साथ प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों को तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर महिला संगठन की द्वितीय सत्र की द्वितीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सदस्यता कोटे की जानकारी तथा रिर्पोटिंग के बारे में कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई। अंत में लक्की ड्रा के विजेता श्रीमती रुचि मूंदडा को प्रदान किया। संचालन श्रीमती संतोष बियाणी व श्रीमती सुनिता रान्दड ने तथा श्रीमती प्रेमलता बल्दवा मंत्री, गूंजन मोदानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

2 Comment(s) on “'म्हाको' हाट बाजार उत्थान 2011 उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर आयोजन सम्पन्न“

Comment by : neelesh sarda 13/07/2011 06:37 AM

samajik sambando ko badava dene ka ek anupam prayas

Comment by : Vilas Shingi 30/08/2019 03:42 AM

R/Madam, We have covered your news in today's Dainik Marathwada Sathi Newspaper Aurangabad Jalna and Parbhani. Vilas Shingi 9922617037 Please give me president name and what's up number.

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।