फरीदाबाद ! महेश नवमी का कार्यक्रम बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न हुआ !!!

फरीदाबाद में महेश नवमी का कार्यक्रम बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न हुआ.

10 जून को सुबह महेश वंदना & भजन कीर्तन का आयोजन हुआ. शाम को शिक्षा गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे मेधावी छात्रो का सम्मान किया गया. तत्पश्चात, भजन संध्या एवं प्रसाद का आयोजन किया गया.

11 जून को निगम सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अथिती श्री राम गोपाल जी मुंधरा पधारे. उन्होंने समाज के बारे मैं बुत ही अच्छी अच्छी बाते बताई. ये जान कर बड़ा हर्ष हुआ की "यहूदी" के बाद, महेश्वरी समाज विश्व में सबसे उन्नत समाज है.

 

इसके बाद जीवन के 75 वसंत पार कर चुके समाज के बुजुर्गो को शाल भेंट करके सम्मानित किया गया. उनके आशीर्वाद के पश्चात कार्यक्रम की शुरुवात की गयी. महेश्वरी मंडल के अध्यक्ष श्री रमेश जी झंवर एवं सचिव श्री विनोद जी बिन्नानी द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया. सांस्कृतिक संध्या में सभी बच्चों एवं महिलाओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी. मंच संचालन श्री शैलेश मुंधरा, श्री लक्ष्मीकान्त पसारी, सुश्री सोनल सोमानी & सुश्री मेघा सोमानी द्वारा किया गया. Sound & Music का जिम्मा मेरे (संजीव मोहता) सुपुर्द था. समारोह के बाद सहभोज का भी आयोजन था. पूरे कार्यक्रम की सभी ने दिल से सराहना की.

12 जून निर्जला एकादशी के दिन YMCA चौक पर मीठे जल की व्यवस्था की गयी एवं राहगीरों को शरबत पिलाया गया जिसमे समाज के सभी तबके के लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं पुण्य के भागीदार बने

- President - Maheshwari mandal, Faridabad.





  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
 

अन्य समाचार

 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।