अब महेश बैंक का अगला लक्ष्य 1800 करोड




हैदराबाद (आं.प्र.)। दी ए.पी. महेश कॉ-ऑपरेटिव्ह अर्बन बैंक लिमिटेड के चेयरमेन श्री रमेशकुमार बंग ने बैंक मुख्यालय पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूर्व घोषित 1500 करोड का लक्ष्य जो अब 1800 करोड पार करने का है। गत वर्ष बैंक का पूर्ण अनुमानित लाभ 19.33 करोड था जो इस वर्ष 21.43 करोड रु. रहा। 1500 करोड का यह आंकडा पार करते हुए 1513.20 करोड रु. पहुंच गया है तथा जमा प्राप्तियां 785.85 करोड से बढकर 907.58 करोड रु. की रही, जो गत वर्ष से 121.73 करोड रु. अधिक थी। इसी प्रकार ॠण स्वीकृतियां गत वर्ष 457.25 करोड से बढकर 605.62 करोड रु. जो 148.37 करोड रुपए अधिक हैं। बैंक की संरक्षित निधि 131.46 करोड से बढकर 144 करोड रु. तथा कार्यशील पूंजी 938.66 करोड से बढकर 1075.82 करोड रु. हुई। बैंक का शुध्द एन.पी.ए. शून्य स्तर पर ही रहा। कुल आय 97.65 करोड से बढकर 107.86 करोड रु. रही। जिसका ॠण-जमा अनुपात 66.73 प्रतिशत रहा तथा प्रति कर्मचारी व्यापार 2.72 करोड से बढकर 3.22 करोड रु. हुआ। श्री बंग ने बताया कि आंध्रप्रदेश में संचालित 106 नगरीय सहकारी बैंकों में अकेले महेश बैंक के व्यापारिक हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से अधिक हो गई है। बैंक एन.एफ.एस. एटीएम नेटवर्क का सदस्य बनने की दिशा में प्रयत्नशील है। जिससे देशभर में संचालित 70000 से भी अधिक एटीएम केन्श्वें का लाभ बैंक के ग्राहक उठा सकेंगे। बैंक की 34वीं शाखा मोतीनगर में कार्य प्रारंभ कर दिया है। अब बैंक अत्तापुर और बंजारा हिल्स में भी शाखाएं खोलने के प्रति सजग हैं। महेश बैंक को रिजर्व बैंक की ओर से महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में कार्य क्षेत्र बढाने की अनुमति मिल चुकी है। बैंक के तत्कालिक लक्ष्य 1800 करोड से 25 करोड पहुंचाने के लिए विजन 2020 लक्ष्य प्राप्त हेतु प्रयास है।


महेश बैंक का अनुबध्द


हैदराबाद। गत दिनों म्यू्च्यूअल फण्ड प्रोडक्ट्स के वितरण हेतु रिलायन्स कैपीटल एसेट्स मैनेजमेंट लिमिटेड से दी एम. पी. महेश को-आप अरबन बैंक लि. ने अनुबंध किया है। उल्लेखनीय है कि किसी भी संस्था को म्यूच्यूअल फण्ड के उत्पाद का व्यापार करने के लिए सेबी द्वारा पंजीकृत सभी म्यूच्युअल फण्ड्स की संरक्षक संस्था ए एम एफ आई का म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश के लिए परामर्शदाता के रूप में सदस्यता प्रमाण-पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है। रिलायन्स म्यूच्यूअल फण्ड अनिल धीरूभाई अम्बानी ग्रुप की रिलायन्स कैपीटल एसेट्स मैनेजमैण्ट लिमिटेड की शत प्रतिशत अधिनस्थ संस्था है। बैंक द्वारा रिलायन्स कैपीटल एसेट्स मैनेजमेण्ट लिमिटेड द्वारा विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत 38 स्कीम्स निवेशकों को उपलब्ध करवाई जा रही है। उक्त उबंध के द्वारा महेश बैंक कम्पनी के एक अभिकर्ता के रूप में विभिन्न प्रकार की स्कीम्स का व्यवसाय कर सकेगा। बैंक के चेयरमेन श्री रमेशकुमार बंग ने कहा कि इससे बैंक, ग्राहक और कम्पनी सहित सभी सम्बध्द अंगों को लाभ होगा। उन्होंने इस अनुबंध को महेश बैंक की एक बडी उपलब्धि बताया सर्वश्री पुरुषोत्तमदास मानधना, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमेशचन्द असावा रिलायन्स कैपिटल एसेट्स मैनेजमेन्ट लिमिटेड के दक्षिण संभाग प्रमुख श्री गोपाल खैतान, एपी क्षेत्र प्रमुख श्री राघवेन्द्र, एरिया प्रबंधक अब्दुल वासी सहित अन्य पदाधिकारी एवं बैंक के शाखा प्रबन्धक उपस्थित थे।

2 Comment(s) on “अब महेश बैंक का अगला लक्ष्य 1800 करोड“

Comment by : Brajesh Somani 27/06/2011 11:19 AM

Great Pictures..

Comment by : DINESH MAHESHWARI 29/10/2011 04:18 PM

NOTHING IS IMPOSSIBLE, YOU WORK HARD.AND ACHIEVE THE TARGET(I.E) RS 1800 CRORE.

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।