१० जून - महेश नवंमी


माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस पर महेश नवंमी का आयोजन देश-विदेश के माहेश्वरी बंधू बड़ी धूम-धाम से मनाते है ! इस अवसर पर भगवान महेश की शोभायात्रा निकाली जाती है ! शोभायात्रा मैं पुरुष सफ़ेद वस्त्र व् महिलायें केसरिया परिधान मैं शामिल होती है ! इस दिन समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति भजन-पूजन भगवान महेश की आरती कर अपने आराध्य देव का आशीर्वाद प्राप्त करते है. समाज की संस्थाओ द्वारा अनेक प्रतियोगिताएँ व् सामाजिक संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते है. इस मोके पर वरिष्ठजनो का सम्मान भी किया जाता है तथा सभी समाज बंधुओ का सहभोज का आयोजन भी करते हैं.

महेश नवंमी के अवसर पर ३ दिवसीय, ७ दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होते है, महेश नवमी पर सभी समाजबंधू अपने-अपने घरो मैं  दीप प्रज्वलित करते है.

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।