माहेश्वरी भवन 'अभिनन्दन' का भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह

            श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर के इतिहास में 11 जून, 2011 का दिवस 'स्वर्णिम' अवसर के रूप में जाना जायेगा। मांगलिक व धार्मिक कार्यों हेतु वर्तमान में संचालित किये जाने वाले 'उत्सव' भवन की तर्ज पर ही नया माहेश्वरी भवन 'अभिनन्दन' के निर्माण हेतु भूमि पूजन व शिलान्यास इस शुभ दिवस पर संपन्न हुआ।

           भूमि पूजन श्री बजरंग जी-अजय जी जाखोटिया के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। यह भवन एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी जयपुर स्थित मानसरोवर के सामने 3400 वर्गगज जमीन पर बहुमंजिला (लगभग 15 मंजिल का) होगा। भूमि पूजन समारोह के मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश जी दरगड़ व स्वागताध्यक्ष श्री बजरंग लाल जी बाहेती थे। श्री ओमप्रकाश जी दरगड़ ने रू. 51 लाख, श्री बजरंग जाखोटिया (अध्यक्ष, श्री माहेश्वरी समाज) ने रू. 42 लाख व श्री बजरंग लाल जी बाहेती ने रू. 21 लाख का सहयोग भवन निर्माण हेतु प्रदान करने का आश्वासन दिया।

           लगभग 1000 समाज बंधुओं ने समारोह में सम्मिलित होकर समारोह की शोभा बढ़ाई। समारोह के लिये सभी सुविधाओं से सुसज्जित डोम की व्यवस्था की गई थी। समारोह के पश्चात् समाज बंधुओं के लिये सह भोज का आयोजन भी किया गया था।

           समारोह में उपरोक्त तीनों परिवारों के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया था साथ ही भवन निर्माण हेतु रू. एक-एक लाख का सहयोग समाज को प्रदान करने वाले समाज बंधुओं को भी सम्मानित किया गया था। श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर के सदस्य मुक्त हस्त से दान देने के लिये सुप्रसिध्द है इस शुभ दिन पर भी दानदाताओं ने खुले मन से सहयोग देने के आश्वासन दिये, लगभग रू. 2 करोड़ के आश्वासन भूमि पूजन समारोह में समाज को प्राप्त हुये।

           श्री बजरंग जी-अजय जी जाखोटिया के परिवार द्वारा पूर्व में समाज की संस्थायें - माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन 'उत्सव', माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, तिलक नगर, का भूमि पूजन के किया गया था। सौभाग्य का अवसर था कि नये भवन का भी भूमि पूजन श्री बजरंग जी-अजय जी जाखोटिया द्वारा ही संपन्न हुआ।
Maheshwari Bhawan Abhinandan Bhumi Pujan
           समारोह में सभी आगन्तुओं का स्वागत समाज अध्यक्ष द्वारा किया गया। समाज की गतिविधियों की जानकारी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी सारड़ा द्वारा दी गई। समारोह का संचालन श्री संजय जी माहेश्वरी व श्रीमती सविता राठी द्वारा किया गया। भूमि स्थल पर भूमि पूजन, शिलालेख, सुन्दर शामियाना व्यवस्था आदि का दायित्व श्री आत्माराम जी काबरा (भवन मंत्री) व श्री श्रीगोपाल जी भूतड़ा ने संभाला।

1 Comment(s) on “माहेश्वरी भवन 'अभिनन्दन' का भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह“

Comment by : Ruby 19/06/2012 02:08 AM

Friends ! Please share and like this campaign against this greedy family in Bima Nagar Indore facebook.com/narishakti

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।