अहमदाबाद में भगवान महेश की शोभायात्रा में आकर्षण झांकी

अहमदाबाद में भगवान महेश की शोभायात्रा में आकर्षण झांकी
अहमदाबाद (गुज.)। श्री माहेश्वरी सेवा समिति व माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा महेश नवमी उत्सव का आयोजन शाहीबाग में भगवान-शिव के अभिषेक के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भगवान महेश की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें मंगल कलश, बैण्ड-बाजे, घोत्रडा-बग्गी, हाथी, के अलावा शिव, गणेश, पार्वती, राधाकृष्ण, राम-दरबार, भारत-माता, मीराबाई, महाराणा प्रताप, शिवाजी, लक्ष्मीबाई एवं बालग्वाल कलाकारों द्वारा आकर्षण झांकी शोभायात्रा में शामिल थी। यह शोभायात्रा भीमनाथ महादेव से चन्दनवात्रडी, भीमनाथ सोसायटी, राधाकृष्ण मन्दिर, महाप्रज्ञ ब्रीज से होती हुई शाहीबाग माहेश्वरी भवन पहुँची, जहाँ भगवान महेश की आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया। इसी के साथ प्रतिभावन विद्यार्थियों को पुरुस्कार वितरण कर सम्मान किया गया। समाज के बच्चों व महिलाओं में खेल-कूद प्रतियोगिताओं में चैयररेस, रंगोली, चित्रकला, एक मिनिट प्रतियोगिता आदि खेलों का आयोजन किया गया। इसी के साथ राजस्थानी नृत्य ''राजस्थान री रंग भरी शाम'' पर कलाकार दिलराज बंजारा द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सर्वश्री प्रभुलाल काबरा, बाबूलाल खटोड, मूलचंद खटोड, शंकरलाल काबरा, ईश्वरलाल कोठारी, गणपतलाल जैथलिया, भगवतीलाल कोठारी, श्यामलाल ईनानी, सुरेश बाहेती आदि थे। उक्त जानकारी दिनेश जागेटिया द्वारा दी गई।



  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
 

अन्य समाचार

 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।