असम में माहेश्वरी बन्धुओं ने महेश नवमी का उत्सव धूमधाम से बनाया

शिवसागर (असम)। महेश नवमी समारोह का आयोजन असम के ऐतिहासिक शिव मन्दिर प्रांगण में भगवान का रुद्राभिषेक पूजन के साथ सम्पन्न हुआ भगवान का रुद्राभिषेक श्री राजकुमार बाहेती ने सपत्नीक किया तथा सामुहिक शिव महीम्मन पाठ कर आरती की गई। समाज की महिलाओं ने भगवान महेश वंदना की प्रस्तुति दी। इस दो दिवसीय समारोह में माहेश्वरी सभा, महिला समिति, युवा संगठन ने संयुक्त रूप से भाग लिंया। इस मौके पर लगभग 150 समाज बंधु उपस्थित हुए। इस उत्सव के दौरान मरणोपरांत नेत्रदान जागरूक शिविर के आयोजन के साथ आध्यात्मिक प्रनानोत्तरी व सांस्कृतिक संध्या का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। शिविर का उद्धाटन समाज की वयोवृध्द श्रीमती सिरिया देवी दम्माणी व श्री मदनलाल डागा ने किया नेत्रदान करने वालें समाज के 32 लोगों ने संकल्प पत्र भरा। अध्यात्मिक प्रनानोत्तरी में 36 लोगों ने भाग लिया जिसमें श्री राजकुमार बाहेती व श्री गोपाल लाहोटी को संयुक्त रूप से प्रथम पुरुस्कार दिया। तथा कार्यक्रम को सर्वश्री नेमचन्द तोषनीवाल, मालचन्द गट्टाणी, रमेश करनाणी, श्रीमती मधुदेवी दम्माणी, संदीप दम्माणी, गोपालकृष्ण चांडक आदि ने सभा को संबोधित किया। इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन में सुश्री सोनम लाहोटी, श्रीमति कौशल्या तोषनीवाल व सुश्री सरिता तोषनीवाल को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार देकर सम्मान किया। स्वागं प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया, जिसमें अदभुतकला प्रदर्शन में दिव्यम चांडक, प्रवीण बाहेती, कोस्तुभ भट्ड, पलक मालपानी, नन्दिनी बाहेती, रिध्दि बाहेती को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। समारोह में समाज के वयोवृध्द श्री सीतारामजी लाहोटी व श्रीमति सोना देवी बिन्नानी का गुलदस्ता व शॉल श्रीफल के साथ धार्मिक ग्रन्थ प्रदानकर सम्मान किया। इस मौके पर नेत्रदान पर जागरुकता के लिये नेत्र ज्योति केन्द्र द्वारा एक आडियो वीडियो प्रस्तुति की। इस मौके पर शहर के प्रसिध्द नैत्र चिकित्सक डॉ. वमान चन्द्र सैकिया, डॉ. शान्तनुकुमार चौधरी ने नैत्र दान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन सौमिनी चितलांगीया, माया मुन्धडा, प्रीति बिहानी, सोना बाहेती, दुर्गा बिहाणी, मोनिका लखोटिया को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर सम्मान किया। समाज के लगभग एक हजार बंधुओं का सहभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सर्वश्री नेमचन्द्र तोषनीवाल, संदीप दम्मानी, नारायण लाहोटी, श्रीमति मन्जूलता बाहेती, श्रीमती कान्ता मालपानी, शिवरतन लाहोटी, नकुल बागडी, रेखा मुन्धडा, डॉ. सरिता तोषनीवाल, ज्योति चाँडक आदि का विशेष सहयोग रहा। उक्त जानकारी रमेशचन्द्र करनानी ने दी।



  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
 

अन्य समाचार

 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।