श्रीमती मंजू बांगड़ 'नारी-रत्न' से सम्मानित




      कानपुर | सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु नगर की 'जागरूक मतदाता मंच' द्वारा 'नारी-रत्न' की उपाधी से श्रीमती मंजू बांगड़ को प्रतिबद्धता दिवस के आयोजन के उपलक्ष्य में ५ जून २०११ को सम्मानित किया गया | यह सम्मान कानपुर विधायक श्री सलिल विशनोई व श्रीमती प्रेमलता कटियार, पूर्व मंत्री द्वारा 'राघवेंद्रस्वरूप ऑडिटोरियम 'में को दिया गया | विभिन्न क्षेत्रो में अग्रणी योगदान प्रदान करने वाली महिलाओ को यह सम्मान दिया जाता है | इसी श्रँखला में श्रीमती मंजू बांगड़ की समाजसेवा का उल्लेखनीय योगदान के कारण नारी रत्न प्रदान किया गया | पूर्व में भी  श्रीमती बांगड़ को अनेक संस्थाओ द्वारा सेवा कार्य के लिए सम्मान किया गया | जिनमे समाज निधि-रत्न , कानपुर -गौरव ,कानपुर-रत्न ,आदर्श समाज सेविका के अलावा अन्य गौरव से भी पूर्व में सम्मानित किया जा चूका है |

    इस गौरव रत्न सम्मान में श्रीमती बांगड़ पहली माहेश्वरी महिला है जो समाजसेवा में विशेष योगदान देती रहती है | आप गरीब मजदुर के बच्चो को पढाई के लिए कानपुर में तीन स्कूलों का संचालन कर रही है | जिसमे मजदूरो के बच्चो को पढाई में रूचि पैदा कर उन्हें मजदूरी के क्षेत्र से बाहर लाकर उनकी शिक्षा के लिए अन्य स्कूल में उन्हें प्रवेश दिलाकर पदाई  के  लिए  प्रेरित कर रही है ,ताकि गरीब मजदूरी करने वाले अपने बच्चो को मजदूरी क्षेत्र में न भेजते हुए पढाई कराकर उन्हें भी काबिल बना सके |आप लगभग  ८० मजदूरो के बच्चो को पढाई बीड़ा उठा रही है | आपकी हमेशा यह रही है कि गरीब बच्चो जिनके पास यह सुविधा नहीं हो उनको यह सेवा हमेशा मिलती रहे यही उनका मुख्य उद्देश्य है | अब इस कार्य में अन्य समाज व माहेश्वरी समाज कि अन्य समाजसेविकाओ के साथ मिलकर कार्य कर रही है | 

2 Comment(s) on “श्रीमती मंजू बांगड़ 'नारी-रत्न' से सम्मानित“

Comment by : MAHESH 09/07/2011 11:04 PM

.CONGRATULATION.SUCH PERSON ARE REAL HEROES OF MAHESHWARI COMMUNITY.I DONT REMEMBER IF THERE IS ANY OTHER LADY WHO IS ASSOCIATE WITH LEADERSHIP OF MAHASABHA EVER DONE SUCH PROUD WORK!

Comment by : AMIT KALANTRI 27/07/2012 10:58 AM

congratulation's ....................srimati. Manju ji Bangad jai mahesh ..........

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।