प्रतिस्पध्र्दा के युग में युवाओं को प्रतिभावन बनना चाहिए- श्री सोनी

प्रतिस्पध्र्दा के युग में युवाओं को प्रतिभावन बनना चाहिए- श्री सोनी
  जोधपुर में कोठारी बंधु शौर्य स्मृति ट्रस्ट का सम्मान समारोह सम्पन्न 



जोधपुर। प्रतिस्पध्र्दा के दौर में युवाओं को प्रतिभावन बनने के साथ अपनी प्रतिभा का सही उपयोग करना तभी श्रेष्ठ बन सकेंगे उक्त उद्बोधन अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष श्री रामपाल सोनी ने आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहे।



उन्होंने ने युवाओं से आव्हान किया कि वे परिवार के बुजुर्गों के अनुभवों से सीखकर अपनी तकनीकी ज्ञान से सफलता अर्जित करें। जिन बच्चों में प्रतिभा है उन्हें कैसे तैयार करें ताकि वे आगे जाकर परिवार, समाज व राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सकें, इसके लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा। विशिष्ट अतिथि महासभा के महामंत्री श्याम सोनी थे। इस अवसर पर समाजसेवी व उद्योगपति श्री माधवदास मोदी ने कहा कि बिना लक्ष्य का जीवन ऐसी नौका की तरह है जो कहीं भी जाकर डूब जाती है। इसलिए जीवन में जरूरी है कि हम अच्छे लक्ष्य को चुनें।
पद्मश्री श्री बंशीलालजी राठी ने संगठित होकर अच्छे वातावरण के निर्माण का आव्हान किया। समाज को संगठित करने के लिए विभिन्न पदों पर इलेक्शन की बजाय सलेक्शन बताया है। गिरिराज चाचा ने समाज बंधुओं से सामर्थ्य अनुसार योगदान के बारे में कहा जोधपुर जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष रतनलाल डागा ने समाज में राजनीतिक प्रतिनिधित्व में आ रही कमी पर चिंता जताई।
उक्त आयोजन जोधपुर जिला माहेश्वरी सभा एवं शैक्षणिक प्रकोष्ठ समिति के तत्वावधान में किया गया।
माहेश्वरी समाज के छह प्रतिभाशाली बच्चों को देश व समाज के लिए किए गए उनके विशिष्ट कार्यों व वीरता के लिए शौर्य सम्मान अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी सभा से संबध्द वाराणसी स्थित श्री कोठारी बंधु शौर्य स्मृति ट्रस्ट के माध्यम से समाज के छह बच्चों को पुरस्कार से नवाजा गया। ग्रांड बसंत गार्डन में आयोजित पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि जेडीए कमिश्नर माननीय श्री रतन लाहोटी और विशिष्ट अतिथि महासभा के अध्यक्ष श्री रामपाल सोनी व रामकुमार भूतडा थे। प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशस्ति पत्र, शॉल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री गोवर्धनलाल झंवर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रबंध न्यासी जे.एम. बूब ने बताया कि ये पुरस्कार हर वर्ष दिए जाते हैं। इसके लिए पूरे देश से चयन होता है। कार्यक्रम के अंत में प्रबंध न्यासी जे.एम. बूब ने आभार व्यक्त किया।
देशभर से आए समाज बंधु
शैक्षणिक प्रतिभा सम्मान समारोह में देशभर से  अलग-अलग शहर से आए अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के अर्थमंत्री दामोदरदास मूंदडा, संयुक्त संगठन मंत्री अशोक इनानी व प्रोफेशनल सेल के संयोजक आर एल काबरा, सेवा सदन अध्यक्ष रामकुमार भूतडा, पूर्वांचल उपसभापति हुल्लासमल सोमानी व संयुक्त मंत्री घनश्याम करनानी, दक्षिणांचल उपसभापति रामकुमार मर्दा व संयुक्त मंत्री अशोक बंग, उत्तरांचल उपसभापति राधाकिशन सोमानी व संयुक्त मंत्री सीताराम तापिडया, सभापति कार्यालय संयुक्त मंत्री देवकरण गग्गड, केन्द्रीय कार्यालय संयुक्त मंत्री विजय चांडक, रामेश्वरलाल काबरा, श्री कृष्णदास जाजू स्मारक ट्रस्ट प्रबंध न्यासी श्री शंकरलाल सोमानी, श्री कोठारी बंधु शौर्य स्मृति ट्रस्ट अध्यक्ष गोवर्धनलाल झंवर, श्री आदित्य विक्रम बिडला ट्रस्ट के सचिव कस्तूरचंद बाहेती सहित माहेश्वरी समाज जोधपुर नगर मंत्री दामोदर बंग, अध्यक्ष भंवरलाल सोनी, उद्यमी जे.एम. बूब सहित समाज के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। संचालन चंद्रा बूब ने किया।
उक्त आयोजन जोधपुर जिला माहेश्वरी सभा एवं शैक्षणिक प्रकोष्ठ समिति के तत्वावधान में किया गया।

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।