दो दिवससीय परिचय सम्मेलन 22-23 सित. को जयपुर में जयपुर

दो दिवससीय परिचय सम्मेलन 22-23 सित. को जयपुर में
जयपुर (राज.)। श्री माहेश्वरी समाज जयपुर के 17वें अ.भा. माहेश्वरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन व 16वें सामूहिक विवाह का आयोजन 22-23 सितम्बर 2012 को जयपुर में आयोजित होगा।
विवाह प्रकोष्ठ मंत्री रमेश परवाल ने बताया कि इस अवसर पर एक परिचय स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा, जिसके प्रबन्ध सम्पादक राजेन्द्र मंत्री, विज्ञापन संयोजक श्रीकिशन अजमेरा है। इस स्मारिका में फोटो सहित बायोडाटा प्रकाशन का शुल्क 250 रुपए रखा है, जिसमें एक स्मारिका निःशुल्क दी जाएगी। इसके अलावा पंयीजन शुल्क 100 रु. आवास व्यवस्था (प्रत्याशी व दो अभिभावक, दो दिन) 200 रु., साधारण बायोडाटा प्रकाशन निःशुल्क, स्मारिका शुल्क 100 रु. तथा डाक से मंगवाने पर 50 रु. अतिरिक्त देय होंगे।
सम्मेलन का शुभारंभ 22 सितम्बर, 2012 को प्रातः 9 बजे उत्सव जनोपयोगी भवन, सेक्टर-2, विद्याधर नगर, जयपुर में होगा। पंजीयन प्रातः 8 बजे शुरु होगा।
देवउठनी एकादशी 24 नवम्बर, 2012 को सामूहिक विवाह का आयोजन होगा संयोजक जुगलकिशोर झंवर है। पंजीयन राशि प्रतिपक्ष 5100 रु. देय होंगे।  व्यवस्थाएं प्रकोष्ठ द्वारा की जाएगी। ओमप्रकाश दरगड अध्यक्ष, सुभाष सिंगी महामंत्री, बद्रीनारायण तोतला चेयरमेन-विवाह प्रकोष्ठ, रमेश परवाल विवाह प्रकोष्ठ मंत्री, मुरलीधर राठी चेयरमेन- अर्थ समिति, सुमन लङ्ढा अर्थ मंत्री, देवेन्द्र झंवर संयोजक-परिचय सम्मेलन, जुगलकिशोर झंवर, संयोजक-सामूहिक विवाह, पूनमचन्द भाला संगठन एवं प्रचार मंत्री, घनश्याम कचौलिया सह संगठन एवं प्रचार मंत्री, महेश भुराडया भवन मंत्री (समाज), महेश परवाल सांस्कृतिक मंत्री, पद्मा जाजू अध्यक्ष- महिला परिषद्, अनीता राठी सचिव-महिला परिषद्, गोविन्द मालपानी अध्यक्ष-नवयुवक मण्डल, रामअवतार काबरा सचिव-नवयुवक मण्डल आदि हैं।

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।