इन्दौर में परिचय सम्मेलन 30 सित. से

इन्दौर में परिचय सम्मेलन 30 सित. से
इन्दौर (मप्र.)। अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा एवं शोध संस्थान, इन्दौर के तत्वावधान में माहेश्वरी विवाह योग्य युवक-युवती एवं विशिष्ट प्रत्याशियों का परिचय सम्मेलन इन्दौर ग्रामीण जिला माहेश्वरी सभा एवं श्री माहेश्वरी सोश्यल ग्रुप द्वारा 30 सितम्बर एवं 1-2 अक्टुबर 2012 को माहेश्वरी विद्यालय प्रांगण छत्रीबाग, इन्दौर में आयोजित होगा। सम्मेलन में दो अभिभावक तीन  दिन भोजन, चाय नाश्ता, आवास के साथ प्रत्याशियों का सचित्र रंगीन विवरणिका प्रदान की जाएगी। पंजीयन शुल्क 300 रु. एवं सगे भाई-बहन की दशा में प्रत्याशी शुल्क 450 रहेगा, जिसमें एक ही विवरणिका दी जाएगी। तीन दिन तक बालिका की उपस्थिति पर पंजीयन शुल्क ससम्मान सम्मेलन स्थल पर ही वापस किया जाएगा। पंडित व्यवस्था, कम्प्यूटर से पत्रिका मिलान एवं फोटोकॉपी जैसी सभी सुविधाएं सशुल्क रहेगी। इन्दौर एवं इन्दौर ग्रामीण जिले के प्रत्याशी एवं अभिभावकों के आवास व्यवस्था स्वयं को करना होगी। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2012 है।  परिचय सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष रमेशचन्द्र मालपानी तथा संयोजक रमेशचन्द्र राठी, राधेश्याम अजमेरा, सतीश राठी, संतोष साबू हैं। अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा एवं शोध संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती रमा जी.डी. शारदा, गोपीकृष्ण एच. काबरा महामंत्री तथा इन्दौर ग्रामीण जिला माहेश्वरी सभा के गोपालकृष्ण एस. मानधन्या अध्यक्ष, रामचन्द्र तोतला सचिव तथा श्री माहेश्वरी सोश्यल ग्रुप के सुरेशचन्द्र-जमुनादेवी राठी अध्यक्ष, जगदीशचन्द्र-प्रमिला भूतडा सचिव तथा इन्दौर ग्रामीण जिला महिला संगठन की श्रीमती साधना लढा- महू अध्यक्ष, श्रीमती मनोरमा भांगडिया- बेटमा सचिव तथा इन्दौर ग्रामीण जिला युवा संगठन के मधुसुदन सोमानी-महू अध्यक्ष, धर्मेन्द्र जाखेटिया-बेटमा सचिव हैं।

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।