सातुडी तीज पर सोलह शृंगार कॉम्पिटिशन

सातुडी तीज पर सोलह शृंगार कॉम्पिटिशन



इन्दौर, (मप्र.)।
सातुडी तीज पर सत्तू का महत्व बहुत है। दिनभर व्रत रखने के बाद हम सत्तू से ही खोलते हैं। इस अवसर पर रंग-बिरंगी लहरिया और चुंदडी प्रिंट की साड़ीयों के साथ सजीं महिलाएं।
सोलह शृंगार से दमकते चेहरे और डेकोरेट की हुईं सत्तु की थालियां सातुडी तीज पर श्री माहेश्वरी महिला संगठन के कार्यक्रम में सोलह शृंगार कॉम्पटिशन हुई, जिसमें राधिका माहेश्वरी  प्रथम, रितु लद्दड द्वितीय एवं दीप्ति राखी तृतीय रही।
सत्तू शृंगार कॉम्पटिशन के लिए सत्तू के पिंड क्रिएटिवली डेकोरेट किए जिसमें विजया इनानी प्रथम, प्रियंका काबरा द्वितीय रही। प्रचार सचिव ज्योति काबरा, संगठन अध्यक्ष दमयंती मणियार और विभा राठी ने स्वागत किया तथा आभा माना। संयोजक तनूजा न्याती, कुसुम गिकडा, रीना झंवर व शिखा लखोरिया थे।

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।