लॉस एंजिलस में माहेश्वरी समाज का सम्मेलन सम्पन्न

लॉस एंजिलस में माहेश्वरी समाज का सम्मेलन सम्पन्न


लॉस एंजिलस (केलिफोर्निया)।
उत्तर अमेरिका में माहेश्वरी समाज की संस्था MMNA की आठवीं अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी राजस्थानी समाज का मिलन समारोह 31 अगस्त से 30 सितम्बर तक आयोजित किया गया।
यह आयोजन लांग ब्रिज केलिर्फोनिया क्षेत्र के आईएमआरसी 2012 के रूप में हुआ, जिसमें 'पधारो म्हारो एल ए (लॉज एंजिलस)'' जिसमें लगभग 600 माहेश्वरी समाज बंधुओं ने भाग लिया। उनमें उत्तर अमेरिका, भारत, अफ्रीका, पारइष्ट एशिया के राजस्थानी माहेश्वरी बंधुओं ने भाग लिया। MMNA संस्था का यह प्रथम कार्यक्रम जो पश्चिम तट पर वेस्टकास्ट पर रखा गया था। उनमें रीति-नीति-प्रीति विषय पर यह कार्यक्रम जो यादगार के रूप में याद रखा जाएगा।

राजस्थानी परम्परा के अन्तर्गत संस्कृति, धर्म, परिवार, जातीय, व्यंजन के अलावा कई मनोरंजन व सामाजिक कार्यक्रम लाँग ब्रिज मेराईट रेजिनेस होटल पर आयोजित किया गया।
 इस कार्यक्रम में भारत व यूएस के वरिष्ठ समाज बंधु व गणमान्य नागरिक पधारे। उनमें प्रमुख रूप से श्री रमेश चाण्डक सीईओ, केईसी इंटरनेशनल, श्री सुनील मंत्री चेयरमैन ऑफ मंत्री रिएलिटी, श्रीमती रेणु खटोड चांसलर युस्टन विश्वविद्यालय, श्री राजेन्द्र साबु रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व प्रेसीडेंट, श्रीमती किरण माहेश्वरी (विधायक) उदयपुर, श्री कैथलिन सेन्टान जिला डायरेक्टर लोकल कांग्रेस मेन स्टार आदि गणमान्य उपस्थित थे।
सांध्यकालीन नृत्य, नाटक, संगीत मनोरंजन के कार्यक्रमों का सभी ने भरपूर आनंद लिया। राजस्थानी कुक श्री केवल राबर्ट जो न्यूयार्क से पधारे उन्होंने दालबाटी चुरमा, बादाम का हलवा, केशर की जलेबी, आम का रस आदि स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए।
इस मौके पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें गजेन्द्र सोलंकी व अभिनव शुक्ला थे तथा बालीवुड जीओ पोरिडी प्रोग्राम जो सफल रहा। गुरू गुरू वंदनाजी यूएस पधारी। उन्होंने सम्मेलन को सम्बोधित किया।
राजस्थानी वेशभुषा परम्परा के अन्तर्गत महिलाएं लेहंगा चुन्नी व पुरुष बच्चे धोती कुरता, शेरवानी पहनकर सम्मेलन में उपस्थित हुए। इस आयोजन से राजस्थानी बंधुओं का का आपसी जुडाव नजर आया। कार्यक्रम तीन दिन लगातार दिन व रात्रि तक चलता रहा। माहेश्वरी समाज के दस परिवार जिनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था वे अब अमेरिका में आकर बसें हैं उन्होंने भी इस आयोजन में भाग लिया।
संस्था ने इस मौके पर लगभग 25 हजार डॉलर फंड एकत्र किया जो शिक्षा क्षेत्र में समाज के जरूरतमंद बच्चों के लिए उपयोग किया जाएगा।
समारोह में कई छोटे सत्रों में आयोजन किया जिसमें हेल्थ, स्वास्थ्य से लेकर कैरियर प्लानिंग, कैरियर योजना (प्रोफेशनर डेवलपमेंट), व्यवसायिक विकास, निवेश, वैवाहिक गठबंधन, किशोर अवस्था, महिलाएं, परिवार ऐसे कई विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किये।
इस आयोजन की रूपरेखा वंदना बाहेती व अमरेश झंवर दोनों ने मिलकर तैयार की थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता MMNA माहेश्वरी महासभा ऑफ नार्थ अमेरिका संस्था के अध्यक्ष श्री पिताम्बर सोमानी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री किशोर लोहिया थे। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों तथा वरिष्ठ वैश्य समाज बंधुओं ने विशेष रूप से भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया। r

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।