माहेश्वरी परिचय सम्मेलन 27 से 29 अक्टूबर को इन्दौर में

माहेश्वरी परिचय सम्मेलन 27 से 29 अक्टूबर को इन्दौर में
इन्दौर। श्री माहेश्वरी विवाह प्रकोष्ठ सेवा ट्रस्ट उन संस्थानों में सबसे अग्रणी है, जिसने माहेश्वरी समाज में परिचय सम्मेलन को राह दिखाई। यही नहीं ट्रस्ट द्वारा विगत 24 वर्षों में अ.भा. विवाह योग्य माहेश्वरी युवा परिचय सम्मेलन को इतना समर्थन दिया कि सम्मेलन को राष्ट्रीय ख्याति मिली। समाज में कई संस्थाओं ने इसका अनुसरण किया जो परिचय सम्मेलन का आयोजन कर रही हैं। व्यवस्था के मामले में उन्हें अभी बहुत कुछ करना है।
इस वर्ष त्रि-द्वितीय आयोजन 27, 28 व 29 अक्टूबर 2012 को रजत जयंती परिचय महोत्सव के रूप में ओम्नीग्रेन्ड रेसीडेंसी, बाम्बे हास्पिटल के पास में आयोजित होगा। बायोडाटा फार्म, दो पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो के साथ शीघ्र भेजें ताकि रंगीन विवरणिका में प्रविष्टियों को सम्मिलित किया जा सके।
यदि परिवार में विवाह योग्य युवा है तो सम्मेलन में युवा अवश्य पधारें तथा आयोजन की गरिमा को बढायें।
पंजीयन शुल्क 550 रू. है। रंगीन विवरणिका, 3 व्यक्तियों के प्रवेश तथा परिचय संदेश का वार्षिक शुल्क 75 रु. शामिल है। बाहर से आने वाले प्रत्याशियों एवं उनके अभिभावकों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था, आवास व्यवस्था का शुल्क 500 रु. एवं भोजन शुल्क 350 रु. है, जिसमें प्रत्याशी एवं उनके दो अभिभावक होंगे। आवास शुल्क में 3 व्यक्तियों का 3 दिन तक आवास व्यवस्था शामिल है। भोजन व्यवस्था शुल्क में 3 व्यक्तियों का 3 दिन का भोजन, नाश्ता शामिल है।
इन्दौर के प्रत्याशी व उनके अभिभावकों के लिए सःशुल्क भोजन पास सम्मेलन स्थल पर प्रतिदिन दोनों समय उपलब्ध रहेंगे। एक परिवार के अतिरिक्त प्रत्याशी का पंजीयन शुल्क 250 रु., आवास व्यवस्था 200 रु. एवं भोजन व्यवस्था शुल्क 150 रु. है।
जो महानुभाव विवरणिका चाहते हैं वे पंजीयन 550 रु., डाक खर्च 50 रु., कुल 600 रु. उन्हें विवरणिका डाक द्वारा सम्मेलन समापन के पश्चात भेजी जाएगी। ट्रस्ट की वेब साइड www.maheshwarivpst.com का पंजीयन शुल्क 750 रु. वार्षिक है। यह ऐच्छिक है। शुल्क राशि ड्राफ्ट, पोस्टल आर्डर या चेक पेयेबल एट पार इन्दौर श्री माहेश्वरी विवाह प्रकोष्ठ सेवा ट्रस्ट के नाम भेजे।
संस्था समारोह अध्यक्ष श्री कृष्णकांत माहेश्वरी, संयोजक श्री कमल किशोर लढा, श्री चेतन लढा, संस्थापक अध्यक्ष श्री रामबल्लभ गुप्ता (जाखेटिया), मंत्री श्री सतीशचन्द्र मूंदडा, उपाध्यक्ष श्री रामेश्वरलाल असावा, कोषाध्यक्ष श्री सतीशचन्द्र मूंदडा, सह मंत्री श्री सत्यनारायण राठी, श्रीमती ज्योति माहेश्वरी (गिलडा), श्रीमती दीपिका बाहेती सहसंयोजक है। ट्रस्टीगण सर्वश्री किशन भैया, प्रहलाददास जाखेटिया, लक्ष्मण पटवा, महेश होलानी, अशोक धूत, वी.डी. राठी, पवनकुमार लढा, महेश बाहेती, गोपाल न्याती, जेठमल बूब (जोधपुर), ओमप्रकाश लखोटिया, बसंत खटोड, कल्याण मंत्री, सत्यनारायण बाहेती व रमेश बल्दवा आदि है।

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।