राष्ट्रपति पुरस्कार श्रीमती राठी को मिला

राष्ट्रपति पुरस्कार श्रीमती राठी को मिला



खुर्जा (उ.प्र.) ।
5 सितम्बर 2012 को शिक्षक पुरस्कार 2011 अवार्ड समारोह राष्ट्रपति भवन दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रवण मुखर्जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ जिसमें श्रीमती पुष्पा देवी राठी को राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
 श्रीमती राठी को यह पुरस्कार लोक सेवा एवं महिलाओं को शिक्षा व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक  करने, नारी उत्थान, माँ-बेटी मेला, स्कूल चलो रैली, स्तनपान दिवस, दहेज प्रथा एवं भ्रूण हत्याओं के प्रति महिलाओं को जागरूक करना आदि विशिष्ट सेवाओं के लिए दिया गया। इस अवसर देशभर के प्राथमिक-माध्यमिक स्तर के 325 शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश में यह सम्मान पाने वाले एकमात्र माहेश्वरी महिला हैं। सन् 2004 में पति श्री भोजराज राठी को महामहिम पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा उत्कृष्ट एवं अध्यापन के क्षेत्र में प्रशंसनीय लोकसेवा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। पति-पत्नी दोनों को राष्ट्रपति पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया।
आपका एक पुत्र हापुड में शिक्षक व दो पुत्रियां जनपद बुलन्दशहर में शिक्षिका के पद पर। एक बेटी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खुजी में प्रावेशनरी आफिसर के पद कार्यरत है। महामहिम राष्ट्रपति पुरस्कार (राष्ट्रीय शिक्षक) पुरस्कार के साथ पच्चीस हजार रुपए की धनराशि  का चैक प्रदत्त किया गया। दो वर्ष की सेवा अवधि भी बढा दी गई है।

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।