राष्ट्रपति प्रवण दा ने किया 'बाबूजी' का डाक टिकट जारी

राष्ट्रपति प्रवण दा ने किया 'बाबूजी' का डाक टिकट जारी
  


दिल्ली। आजादी की लडाई में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री रामगोपालजी माहेश्वरी की जन्मशती के अवसर पर उनका डाक टिकट (पांच रुपए) जारी किया गया। डाक विभाग के अनुसार राष्ट्रपति प्रवण मुखर्जी ने यह पहला डाक टिकट राष्ट्रपति बनने बाद जारी किया।

राष्ट्रपति भवन में इस शानदार कार्यक्रम में संचार राज्यमंत्री डा. कृपारानी किल्ली ने बाबूजी की आजादी की लडाई का विवरण प्रस्तुत किया। इस मौके पर बाबूजी के सुपुत्र श्री पी.के. माहेश्वरी पूर्व सांसद और प्रधान सम्पादक नवभारत भी उपस्थित थे।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बाबूजी की तीन पीढ़ियों का परिवार सम्मिलित तो था ही, इसके अलावा छत्तीसगढ के राज्यपाल श्री शेखर दत्त व उनकी धर्मपत्नी, श्री प्रफुल्ल पटेल केन्द्रीय मंत्री, श्री वी. नारायण स्वामी, श्री मोतीलाल वोहरा, कांग्रेस कोषाध्यक्ष, श्री जनार्दन द्विवेदी महासचिवगण, विलास मुत्तेमवार व मुकुल वाससानी, श्री राजकुमार धूत सांसद, श्री अविनाश पांडे, श्री सुरेश पचौरी पूर्व मंत्री, श्री विवेक तनखा, के.वी. कृष्णमूर्ति पूर्व एडीशनल सॉलिसिटर जनरल, श्री श्याम जाजू, श्री हरिकेश बहादुर आदि की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
इसी के साथ सर्वश्री रामवल्लभ धूत, सुदर्शन राठी, मनमोहनदास काबरा, सुरेश जाजू, सुधीर बियाणी, शेलैष मालपानी, चेतन राठी, संजीव माहेश्वरी, निमिष माहेश्वरी, समीर माहेश्वरी आदि के अलावा परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे।
स्व. बाबूजी का जन्म 20 नवम्बर 1911 को हुआ था उसी दिन उनका पांच रुपए का डाक टिकट जारी किया गया, जिससे सम्पूर्ण माहेश्वरी समाज गौरान्वित हो उठा। बाबूजी ने एलएलबी की शिक्षा के बाद प्रेक्टिस बजाए आकोला में स्व. श्री बृजलालजी बियाणी  से जुडकर उन्होंने सामाजिक जीवन का लक्ष्य बनाया और 1934 में नागपुर आकर नवभारत का बीजारोपण किया। आपके सान्निध्य में वरिष्ठ नेता श्री मोतीलाल वोहरा का सहयोग इस ग्रुप को निरंतर मिल रहा है।
डा. किल्ली ने स्व. बाबूजी के सरल व्यक्तित्व की सरहाना की। स्वागत भाषण पूर्व सांसद श्री प्रफुल्लजी माहेश्वरी ने दिया। नवभारत के प्रबंध सम्पादक श्री विनोद माहेश्वरी ने इस शानदार कार्यक्रम के लिए महामहिम का आभार माना। कार्यक्रम का संचालन सुमित माहेश्वरी ने किया तथा आभार विनोद माहेश्वरी ने माना। कार्यक्रम के पश्चात परिजनों ने महामहिम के संग कुछ पल भी गुजारे।

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।