जन्मदिन पर 365 गमलों के पौधे की सौगात

जन्मदिन पर 365 गमलों के पौधे की सौगात

भीलवाडा (राज.)। जन्मदिन पर यूं तो केक काटने-खिलाने और उपहार लेने की परम्परा है इसके विपरीत प्रशिता-गौरव जाजू ने अपने पुत्र आराध्य जाजू के प्रथम जन्मोत्सव पर 365 पौधे बांटकर, समूचे समाज को पर्यावरण संरक्षण का अनोखा उपहार दिया है।
पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू के पोते आराध्य जाजू के प्रथम जन्मोत्सव के मौके पर रामेश्वरम् उद्यान में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार दीपक माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित पर्यावरण संरक्षण के इस अनुकरणीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के 365 गमलों युक्त पौधों का वितरण कर जन्मोत्सव के उपहार नहीं लेकर उसके बदले लोगों से इनके संरक्षण का वादा लिया। श्री जाजू ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये वे यह संदेश देना चाहते हैं कि व्यक्ति किसी भी अवसर को पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कर सकता है। कार्यक्रम में दीपक माहेश्वरी रजिस्ट्रार राजस्थान हाईकोर्ट, पुलिस अधीक्षक डॉ. नीतिनदीप ब्लग्गन, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, पर्यावरणविद् सूरज, कमल लोचन सहित समाजसेवी, उद्योगपति मौजूद थे।

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।