परिचय पुस्तिका का विमोचन

परिचय पुस्तिका का विमोचन
विदिशा (म.प्र.)। माहेश्वरी नवयुवक मंडल  ने अखिल भारतीय माहेश्वरी विवाह योग्य युवक-युवती के बायो-डाटा प्रकाशन परिचय पुस्तिका का प्रकाशन किया।
कार्यक्रम शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन किया गया। गणेश वंदना श्रीमती सोनाली मोहता, कु. पुजा तोषनीवाल ने की तथा महेश वंदना की प्रस्तुति श्रीमती वृंदा डांगरा, श्रीमती अनीता तोषनीवील, श्रीमती ममता राठी श्रीमती विजय मजेजी द्वारा दी गई। पुस्तिका का विमोचन अतिथियों द्वारा माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट तल्लैया में किया गया। इस अवसर पर खातेगांव विधायक श्री बृजमोहन धूत ने समाज के प्रगति एवं विकास के लिए सुझाव बताए और कहा कि ऐसे आयोजन समाज की आवश्यकता है। म.प्र. शासन के वित्त मंत्री श्री राघव ने कहा माहेश्वरी समाज सेवा एवं अच्छे कार्यों में सदैव अग्रणी रहता है। आपने युवाओं के आगे आने की बात कही। पश्चिमांचल म.प्र. के युवा संगठन अध्यक्ष पंकज अटल आगर मालवा से पधारे थे। आपने विदिशा युवा मंडल द्वारा किए कार्यों की प्रशंसा की।
विदिशा युवा मंडल अच्छे कार्यों में आगे रहता है इस पर श्री कृष्णदास मोहता ने अपने विचार रखे। नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति शाह ने समाज में लडका-लडकियों के बीच अनुपात कम होने पर विचार प्रकट किया। ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए महत्वपूर्ण सिध्द होते हैं। स्वागत भाषण युवा मंडल अध्यक्ष गोपाल मोहता ने दिया तथा कार्यक्रम का संचालन मनीष लोलानी ने किया। अंत में आभार राजेन्द्र झंवर ने माना।

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।