कन्या छात्रावास का वार्षिक उत्सव सम्पन्न

कन्या छात्रावास का वार्षिक उत्सव सम्पन्न

इन्दौर (म.प्र.)। श्री माहेश्वरी कन्या छात्रावास का 14वां वार्षिक उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के तहत कई प्रतियोगिताएं एवं गोल्ड गेम के साथ राष्ट्रगान प्रतियोगिता, मेहंदी क्वीज, रंगोली, चित्र सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रावास के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया।



श्रीमती फुलबाई मुरलीधरजी झंवर माहेश्वरी कन्या छात्रावास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. श्रीमती साधना सोडानी, 'सोडानी डायग्नोस्टिक सेन्टर' थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कैलाश लखोटिया 'सीटी नर्सिंग होम' ने की। अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्जवलित के साथ शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत श्री बनवारीलाल जाजू, श्रीमती सुमन सारडा, श्री रामेश्वर सोमानी, श्री रामविलास राठी ने श्रीफल प्रदान कर किया। श्री बनवारीलाल जाजू ने स्वागत भाषण दिया तथा संस्था की जानकारी सुमन सारडा ने दी। मुख्य अतिथि का परिचय डॉ. सोडानी व निर्मला बाहेती ने दिया।
मुख्य अतिथि डॉ. सोडानी ने इस मौके पर उपस्थित पालको से कहा कि बेटियों की पढाई निर्बाध गति से चलती रहे इसके लिए उन्हें हर संभव प्रयास करना चाहिए। इसी प्रकार छात्राओं को अपने उद्देश्य के प्रति खरा उतरने की कोशिश करना चाहिए। आपने कन्या भ्रूण हत्या की ज्वलंत समस्या पर अपने विचार रखे। वेणुगोपाल असावा ने डॉ. कैलाश लखोटिया का परिचय दिया। डॉ. लखोटिया ने छात्रावास की घर जैसी सुंदर व्यवस्था की प्रशंसा की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेताओं में आकांक्षा ठाकुर, राणु गुप्ता, मानसी सुरजन, आकांक्षा प्रथम व प्राची नाहर, कल्पना बाहेती, गरिमा गुप्ता, राधिका परवाल, सरिता द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार बेस्ट गर्ल अवार्ड कु. आकांक्षा गुप्ता को दिया गया। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन भरत सारडा व आभार श्रीमती निर्मला धीरन ने माना। इस मौके पर रामस्वरूप धूत, घनश्याम झंवर, देवेन्द्र बाहेती आदि समाजजन उपस्थित थे।

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।