समाज में जागरूकता जरूरी...!

समाज में जागरूकता जरूरी...!
समाज के प्रति एक लगन कि हमारा समाज का विकास हो, इसी सेवा की भावना से समाज में रहते हैं, परन्तु कुछ राजनीति करने वालों को इस से कोई लेना-देना नहीं होता व केवल राजनीति से पद हथियाना और समाज को भ्रमित करना उनकी सोच होती है और समाज में राजनीतिक मुद्दा खडा कर भ्रमित करते रहते हैं।
ऐसे राजनीतिकबाज सेवा करने वालों को बदनाम कर देते हैं  जिससे वह समाज की नजरों में नीचे गिर जाए वह उसकी राजनीति में आडें नहीं आए। ऐसी राजनीति करने वाला व्यक्ति समाज को क्या दे रहा है? यह बात सभी लोग अच्छी तरह जानते हैं, परन्तु इनकी राजनीति के कारण प्रतिष्ठित व्यक्ति भी अपनी बात उसके सामने नहीं कर पाता, क्योंकि वह राजनीतिबाज अपनी चाल से उसे भी अपना मोहरा बना लेता है। समाज में कई जगह ऐसे आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चल रही है इनको कोई रोकने की हिम्मत नहीं करता है, इनके कार्यों को कोई अन्य व्यक्ति चैलेंज नहीं कर सकता। ऐसे लोगों से सतर्कता के साथ एकजुट होकर उसका सामना करना होगा और उसकी ऐसी मनोवृत्ति को बदलना होगा, ताकि उसके साथ अन्य लोग भी ऐसी राजनीति नहीं कर सके। अन्यथा उसका अनुसरण कर अन्य लोग भी ऐसी राजनीति करने लगेंगे तो समाज के भविष्य का क्या होगा? समाज में ऐसी राजनीति से समाज विकास के रास्ते से भटक जाएगा। इसलिए समाज में सेवा का उद्देश्य लेकर विकास का सोचना होगा तभी आप समृध्द होकर समाज को ऊंचाई पर ले जा सकेंगे।
यह जब संभव है तब हम समाज के प्रति जागरूक होकर कार्य करें चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र, उद्योग का क्षेत्र, विधवाओं की सहायता, कैरियर गाइडेंस, विवाह समस्या, परिवाद-परिवेदना आदि क्षेत्रों का क्यों न हो। हमें तन-मन-धन से सहयोग कर समाजसेवा करना होगी। जैसे धर्मशालाएं, स्कूल-कॉलेज, छात्रावास, अस्पताल, वृध्दा-आश्रम आदि अनेक ऐसे कार्य हैं जिसके लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा तभी समाज की उन्नति होगी और आने वाली पीिढयों को सही मार्ग मिल सकेगा।
-मोहनलाल मंत्री

1 Comment(s) on “समाज में जागरूकता जरूरी...!“

Comment by : Vaishnavi 13/12/2021 12:26 AM

Sir mai apse kahna chahti hu ki karona ko etni badi bimari kyo btaya ja rha h jab ye etni badi nai dr vishvarup chadhati ki book dwara kyo hamare bahrat vaccine ko etna badava diya ja raha h jabki usse kitne side effect aur deaths hui kyo....hamari zindgi etni sasti h kyo... Kyo hame jo sahi jawab de rahe h unko fake aur jo galat bta rahe h unhe sahi bataya ja raha h karona ek shadyantra h jisse na jane kitne gharo ko ujada es juthi bimari ki vajah se plz sir ye shatyantra hame thopa ja raha h plz kuch btaye

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।