सोमनाथ माहेश्वरी अतिथि गृह का लोकार्पण शीघ्र

    सोमनाथ माहेश्वरी अतिथि गृह का लोकार्पण शीघ्र    





बडौदा (गुज.)। 'श्री सोमनाथ माहेश्वरी समाज' के अतिथि गृह के संयोजक श्री गेंदलाल सोमानी ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि ज्योर्तिलिंग सोमेश्वर (सोमनाथ) के पवित्र धर्म क्षेत्र में माहेश्वरी समाज का अतिथि गृह का निर्माण शीघ्र पुरा होने को है। संभावना है कि दीपावली के आसपास इस भवन का लोकार्पण किया जाना है।
इस अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन जिसमें 134 कमरों के निर्माण के साथ स्वागत कक्ष, गार्डन, पागि आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। भवन निर्माण के लिए इसकी अनुमानित राशि 11 करोड के आसपास आंकी गई है। इस भवन की भूमि पूजन का समारोह  गत जनवरी माह 12 को वैद्य शास्त्र पंडितों द्वारा विधिवत सम्पन्न हुआ था। इस तेजगति से निर्माण कार्य चला कि शीघ्र ही लोकार्पण होने जा रहा है। यह भवन समाज के लिए बहुउपयोगी होगा। श्री सोमानी ने बताया कि अभी 8-10 कमरों का ही आरक्षण होना शेष है जिसके लिए सहयोग राशि प्रति कमरा 4 लाख 11 हजार रुपए निर्धारित है। यदि आप इस भवन में अपना कमरा आरक्षित करवाना चाहे तो आप सहभागी बन सकते हैं। जो दानदाता  हैं उनके नाम की 15 बाय 30 की ग्रेनाइट प्लेट जो कमरे के बाहर लगाई जाएगी। जो दानदाता है उनको संस्था द्वारा उनके परिवार व मित्रगणों को 10 वर्ष तक प्रतिवर्ष 15 दिन तक निःशुल्क आवास व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। दान राशि देने वालों को 80 जी.के. अन्तर्गत कर की छुट मिलेगी। यह अनुदान राशि 'श्री सोमनाथ ट्रस्ट' के नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाता क्रमांक 10106978656 में जमा करवा सकते हैं। इस पुनित कार्य से आपकी आने वाली पीढी को भी इसका लाभ मिल सकेगा।
संस्था के समिति सदस्यों में सर्वश्री गेंदालाल सोमानी बडोदा संयोजक हैं तथा रामनिवास राठी अहमदाबाद, महेशचंद लङ्ढा बडौदा, त्रिभूवन प्रसाद काबरा बडौदा, ओमसाबू बडौदा, बाबूलाल खटोड अहमदाबाद, रामअवतार साबू सूरत, रामगोपाल खटोड जामनगर, गोविन्द मुन्दडा पुणा, गोविन्द सोमानी अलीराजपुर सदस्य हैं।
श्री गेंदलाल सोमानी बडौदा के मोबाइल नम्बर 9898091616 पर अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।