द्वारिका में 'श्री माहेश्वरी सेवा कुंज भवन' का निर्माण पूर्णता की ओर.. लोकार्पण शीघ्र...

द्वारिका में 'श्री माहेश्वरी सेवा कुंज भवन' का निर्माण पूर्णता की ओर.. लोकार्पण शीघ्र...

हिन्दुओं के मुख्य तीर्थों में विख्यात चारधामों में एक धाम 'द्वारिकाधाम' है। द्वारिकानगरी चारधाम में जब भगवान श्रीकृष्ण का मथुरा से आगमन हुआ तो उन्होंने इसे अपनी राजधानी बनाया और पूरे जीवनकाल यह उनकी कर्म भूमि द्वारका रही। समुद्र तट एवं गोमती के किनारे स्थित द्वारिका नगरी में देश-विदेश के लाखों तीर्थ यात्री, इस पावन स्थल एवं पर्यटक इस प्रसिध्द स्थान पर आते है। इस स्थान पर पहुंचने के लिए जामनगर में हवाई अड्डा है, रेलमार्ग द्वारा अहमदाबाद से 378 कि.मी., जामनगर से 137 कि.मी. की दूरी पर स्थित है।
द्वारका से 32 कि.मी. दूरी पर बेट-द्वारका, 18 कि.मी. दूरी पर नागेश्वर ज्योर्तिलिंग, 18 कि.मी. गोपी तलाव, 3 कि.मी. पर रूकमणी टेम्पल, 20 कि.मी. दूरी पर ओखा मधी बीच पर स्थित है।



द्वारकाधीश के प्रातः मंगला दर्शन सुबह 7 से 8 बजे तथा राजभोग 12 से 12.20 बजे तक है। इसी प्रकार शाम को 5 बजे उत्थापन दर्शन और 9.20 से 9.30 तक दर्शन के पश्चात मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं। सुबह 7 बजे से लेकर रात्रि 9.30 बजे तक अनेक समय पर अनेक प्रकार के दर्शन भोग आरती का सिलसिला चलता रहता है।
इस द्वारिका नगरी में देश-विदेश से आने वाले जन समूह को देखते हुए 'श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट' ने श्री द्वारकाधाम में 'श्री माहेश्वरी सेवा कुंज भवन' के निर्माण का बीडा उठाया।
इस ट्रस्ट का गठन भीलवाडा में किया गया था। यह पंजीकृत न्यास संस्था जिसमें 55 ट्रस्टी हैं। जिसके संरक्षक श्री रामपाल सोनी भीलवाडा, श्री बजरंगलाल जाखेटिया जयपुर, श्री रंगनाथ न्याति इन्दौर है। अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर कासट कोलकाता, महामंत्री रामस्वरूप जैथलिया जालौर, विनोद बांगड कोषाध्यक्ष, बजरंगलाल बाहेती उपाध्यक्ष, प्रकाश लङ्ढा मंत्री, अनिल बांगड सेवा सदन उपाध्यक्ष व कैलाश कोठारी भीलवाडा शामिल हैं। भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री रामगोपाल खटोड जामनगर, व संयोजक सर्वश्री जुगलकिशोर बाहेती, मुरलीधर काबरा, नवीनकुमार कंकाणी, प्रहलाद राय लङ्ढा, गोपाल झंवर, जगदीशचंद्र सोमानी, जगन्नाथ काबरा हैं।
संयुक्त रूप से कैलाश कोठारी व अनिल बांगड ने बताया कि इस भवन का निर्माण पूर्ण होकर दीवाली के आसपास इसका लोकार्पण किया जाएगा, जिसकी सूचना दानदाताओं, पदाधिकारियों, ट्रस्टियों, समाज के वरिष्ठजनों को शीघ्र भेजी जाएगी। इस 55 ट्रस्टी संस्था में में भीलवाडा के दस ट्रस्टी जिसमें सर्वश्री रामपाल सोनी, कैलाश कोठारी, एस.एन. मोदानी, नवीन काकाणी, अनिल बांगड, प्रकाश लङ्ढा, गोपाल झंवर, राजेश बाहेती, राजेश समदानी, अनिल मूंदडा व अन्य ट्रस्टी शामिल हैं।
यह भवन द्वारकेश पार्क, नागेश्वर रोड, बिरला कालोनी के पास निर्माणाधीन है, जिसका भूमि पूजन शिलान्यास सन् 2011 में किया गया था।  इस भवन की कुल भूमि का क्षेत्रफल पच्चीस हजार वर्गफुट है। इस भवन की निर्माण लागत लगभग 7 करोड रुपए की आंकी गई है। इस भवन में 47 ए.सी. डबल रूम अटैच बॉथ के साथ सुसज्जित लक्जरी रूम के रूप में होगा, जिसमें फ्रिज, एल.सी.डी. सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा भोजनशाला जिसमें 50 व्यक्तियों को एकसाथ बैठने की व्यवस्था हैं तथा 200 व्यक्तियों के लिए एक सत्संग हॉल का निर्माण भी पूर्णता की ओर है।  इसी प्रकार तीन मीनी हॉल भी बनाए गए हैं। इस भवन में डबल लिफ्ट सुविधा भी उपलब्ध होगी। भवन में दस हजार स्केयर फीट का ग्रीन लॉन गार्डन होगा। धर्माथियों के लिए शुध्द आरो के ठंडे की व्यवस्था की गई है। साथ ही गाडी पागि की व्यवस्था है।
जो समाजसेवी व भामाशाह इस पुनीत कार्य में लाभ लेना चाहें तो वे सहभागी बन सकते हैं। जो दानदाता है उनके नाम शिलालेख  इस भवन में लगाया गया है। जो भी दानदाता हैं उन्हें 15 वर्षों के लिए प्रत्येक वर्ष के लिए एक कमरा पांच दिन की निःशुल्क आवास व्यवस्था के कूपन दिए जाएंगे जिसका उपयोग मित्र, रिश्तेदार के लिए कर सकेंगे। दानदाताओं द्वारा ट्रस्ट को दी जाने वाली राशि का आयकर की धारा 80 जी की छूट का लाभ भी मिल सकेगा। जो भी दानदाता इस भवन में कमरे के लिए सहायता देना चाहे वह श्री अखिल भारतीय सेवा ट्रस्ट के नाम एकाउंटपेयी चेक भेज सकते हैं। ट्रस्ट का बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर इण्डस्ट्रियल एरिया, किशनगढ(राजस्थान) शाखा। जिसका खाता क्रमांक 61118408672 एवं आर.टी.जी.एस. कोड नं. SBBJ0010746 है।

1 Comment(s) on “द्वारिका में 'श्री माहेश्वरी सेवा कुंज भवन' का निर्माण पूर्णता की ओर.. लोकार्पण शीघ्र...“

Comment by : COL SURESH CHANDER TYAGI 30/08/2016 12:51 PM

IT IS A NOBLE IDEA THAT WOULD HELP TOURIST/SEVAKS TO UTILIZE THE FACILITY BEING CREATED AT DWARKA. I WOULD LIKE TO MAKE USE OF THE FACILITIES AS AND WHEN I PLAN TO VISIT DWARKA. PROCEDURE FOR RESERVATION NEEDS TO BE SPELT OUT CLEARLY SO AS TO AVOID INCONVENIENCE.THE SELECTION OF CARE TAKERS NEEDS TO BE CARRIED OUT WITH CARE SO THAT THE UPKEEP OF THE FACILITY IS IN THE BEST HAND.WE NEED HAVE SOME PERMANENT STAFF & REMAINING SHOULD BE KAR SEVAKS PROVIDING FREE SERVICE FOR SERVING & HELPING IN KITCHEN & SELF CLEANING SHOULD BE THE ORDER OF THE DAY. provide ENOUGH DUSTBINS SO THAT EVERY ONE MAKES USE OF THE SAME.PEOPLE SHOULD BE FINED FOR MAKING THE PLACE DIRTY.IF THE CLEANLINESS BECOMES A PART OF THE SYSTEM EVERY ONE WILL ENJOY THE FRUITS OF THE SAME.

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।