वैश्य समाज की एकता रेली

वैश्य समाज की एकता रेली
देवास (म.प्र.)। वैश्य समाज को एकजुट करने के उद्देश्य को लेकर सम्पूर्ण देवास जिले में वैश्य समाज की रेली जो अलग-अलग जगह से निकाली गई। देवास नगर में रेली प्रमुख मार्गों से वैश्य चेतना के रूप में निकली। इस रेली में वैश्य समाज के माहेश्वरी, अग्रवाल, जैन, चित्तौडा, पोरवाल, विजयवर्गीय, मोड सहित कई वैश्य समाज के बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महिलाओं ने रेली को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई, ''रोटी का व्यवहार किया है, अब बेटी का व्यवहार करेंगे'' और ''हम सब एक हैं'' जैसे नारों से वैश्य एकता को सफल बनाया। देश में 25 हजार करोड लोग एक हों। रेली के पश्चात सभा में संभागीय महामंत्री श्री सत्यनारायण राठी, सोनकच्छ जिला अध्यक्ष श्री अशोक सोमानी, प्रदेश युवा मंत्री श्री पंकज अटल, प्रदेश महामंत्री श्री कमल अजमेरा ने अपने उद्बोधन में वैश्य एकत्रीकरण पर बल दिया। सभा का संचालन भजन गायक श्री द्वारका मंत्री ने किया। उन्होंने सभी उपस्थित वैश्य समाजजनों को दो पंक्तियां प्रस्तुत की जो सभी वैश्यों बंधुओं से संकल्प के रूप में गवाई-
''सगठन बढे चलो, सुपथ पर बढे चलो''।
''भला हो जिसमें वैश्य का, वो काम तुम किये चले''।
इतनी शक्ति हमें देना दाता।
ऐसा भावपूर्ण गीत के साथ सभा का समापन हुआ।
इस मौके पर अतिथियों का स्वागत किया। अंत में आभार दिनेश मुंदडा ने माना। यह रेली देवास से भ्रमण करती हुई उज्जैन पहुंची, जहां  म.प्र. शासन गृहमंत्री उमाशंकरजी के उद््बोधन के पश्चात रेली का समापन हुआ।

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।