उत्तराखंड के पीडितों को खाद्य सामग्री के पैकेट हैलीकॉप्टर द्वारा वितरित

उत्तराखंड के पीडितों को खाद्य सामग्री के पैकेट हैलीकॉप्टर द्वारा वितरित

उज्जैन (म.प्र.)। उत्तराखंड में आई हुई विपत्ति को देखते हुए पीडितों के लिए वैश्य महासम्मेलन व वसुधैवकुटूम्बकम, सामाजिक संस्था ने संयुक्त रूप से खाद्य सामग्री के पैकेट बनाकर श्रीनगर व देवप्रयाग के दुर्गम स्थानों में वितरित किए।
खाद्य सामग्री के 10 हजार पैकिटों में मेदे की मठडी, नमकीन पुडी, शक्कर पारे आदि को पॉलिथीन में पैक कर उत्तराखंड के दुर्गम स्थानों गंगोत्री व जमोनत्री में वितरित किए। उत्तरकाशी के जिलाधीश ने इसे पसंद किया। इस पुनित कार्य में मंडी व्यापारी एसोसिएशन व गोविंद खंडेलवाल का  विशेष सहयोग रहा। उक्त पैकिट हरिद्वार के गंगाभजन आश्रम में आचार्य श्री जयशंकर द्वारा निर्मित किए गए। आश्रम के स्वामी अनंतनंदजी महाराज का भी सहयोग रहा। इसी के साथ प्रमोद शर्मा, जगदीश शर्मा ने भी इस कार्य में रूचि दिखाई। इस अभियान को जारी रखते हुए अगले दो-तीन माह में इन प्रभावित इलाकों में दवाई, कपडे आदि की आवश्यकता होगी जिसके लिए यह अभियान जारी रहेगा। उक्त जानकारी यात्रा से लौटकर आए वीरेन्द्र काविडया व अरविन्द जैन ने दी है।


  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।