बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश करेगा 'वीडियोकॉन'

 
बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश करेगा 'वीडियोकॉन'
नईदिल्ली। विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज समूह बैंक के क्षेत्र में प्रवेश करेगा। एक हजार करोड रुपए की राशि जो इस बैंकिंग क्षेत्र के लिए है। एक विदेशी भागीदार के साथ यह बैंकिंग व्यवसाय के क्षेत्र में होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक ने नये बैंकिंग लायसेंस जारी करने की दिशा में कदम बढाया है, जिसके नये बैंकिंग लायसेंस दिशा-निर्देश आ चुके हैं। वीडियोकॉन निश्चित तौर पर  बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन करेगी। कंपनी रिजर्व बैंक द्वारा नए बैंकिंग लाइसेंसों के लिए तय मापदंड पर खरी उतरती है और विदेशी भागीदार के संयुक्त उद्यम में काम करने की अनुभव का उपयोग करेगी।
वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के चेयरमैन श्री वेणुगोपाल धूत ने कहा कि हमारा दस वर्षों का विश्वसनीयता के साथ प्रतिष्ठा बनी है। आपने यह भी बताया कि तोसीबा, पेनासोनिक के अलावा अन्य कंपनियों को हम भारत में लाए हैं इसलिए हमारे पास विदेशी कंपनियों के साथ काम करने की विशेषता और अनुभव भी है।

2 Comment(s) on “बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश करेगा 'वीडियोकॉन'“

Comment by : BIPIN MAHESHWARI 12/02/2016 08:17 AM

SHRI VENUGOPALJI NEVER CARES FOR MAHESHWARI FAMILIES LIKE NONE OF THE EMPLOYMENT GIVEN TO MAHESHWARIS

Comment by : GOVIND 25/09/2016 05:07 AM

GOOD IDIA FOR BANKING SERVICE

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।