8-9-10 अक्टूबर को होगा इंदौर में भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन

8-9-10 अक्टूबर को होगा इंदौर में भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन

आयोजन में समाज की विभूतियों का सम्मान किया जाएगा

देश - विदेश की बडी संख्या में सामाजिक प्रविष्टियां, सम्मेलन स्थल पर मौजूद रहेंगी

इन्दौर। श्री महेश सामाजिक परमार्थिक ट्रस्ट द्वारा आयोजित माहेश्वरी समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2022 का दिनांक 8 -9- 10 अक्टूबर को दस्तूर गार्डन पर आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में पूरे देश भर की बड़ी संख्या में प्रविष्टियां शामिल होंगी। इन प्रविष्टियों में सभी तरह के, हायर सेकेंडरी से लेकर हायर एजुकेशन, डॉक्टर, इंजीनियर, एमबीए, सीए सभी ग्रेजुएशन वाले युवक व युवतियां सम्मेलन स्थल पर मौजूद रहेंगे। पिछले कई वर्षों से संस्था द्वारा इंदौर शहर में प्रतिवर्ष बड़े रूप में सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहा है। यह बात ध्यान रखने लायक है की पिछले सम्मेलनों में समाज- जनों के बेटे और बेटियों के बड़ी संख्या में संबंध हुए हैं। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ रविंद्र राठी ने बताया की इस वर्ष दस्तूर गार्डन पर आयोजित * परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री रामकुमारजी भूतड़ा, अध्यक्ष- अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन, समारोह की अध्यक्षता श्री रामअवतार जी जाजू, समाज गौरव एवं उद्योगपति इंदौर,करेंगे, विशेष अतिथि दव्य,के रुप में श्री पंकज जी अटल, आगर, ( उद्योगपति व समाजसेवी) श्री लखन लाल जी नागोरी, खंडवा (उद्योगपति एवं समाजसेवी) समारोह में उपस्थित होगे। डॉ रविंद्र राठी ने कहा की इस गौरवशाली सम्मेलन में समाज की विभूतियों, 1.श्री रमेशचंद्रजी दाढ़, 2. श्री पूनमचंद जी तोतला 3. प्रसिद्ध दानवीर, जिन्होंने कई कन्याओं के विवाह का आयोजन अपने द्वारा किया व पिछले दिनों ही, टी.चोइथराम हॉस्पिटल को एक चलित चिकित्सालय, 22 लाख की कीमत का अपनी ओर से प्रदान किया, ऐसी समाज विभूति, श्रीमती मान कुंवर बाई भराणी का अभिनंदन किया जाएगा। इस आयोजन में युवक-युवतियों के बायोडाटा की रंगीन पुस्तिका (डायरेक्टरी) का विमोचन अतिथियों के द्वारा किया जाएगा। यह पुस्तिका (डायरेक्टरी) इंदौर मैं माहेश्वरी समाज के परिचय सम्मेलन के जनक स्वर्गीय श्याम सुंदर जी बाहेती व स्वर्गीय प्रहलाद दास जी लड्ढा (गुणावद वालों) की स्मृति में मंच पर उन्हें समर्पित होगी। डॉक्टर राठी ने आगे बताया, इस सम्मेलन में प्रविष्टियों का आना लगातार जारी है, इस सम्मेलन का हमेशा प्रदेश के साथ देश के समाज जन इंतजार करते हैंद्य पिछले सम्मेलन में कई संबंध निश्चित हुए, यह इस सम्मेलन की सबसे बड़ी सफलता है। सम्मेलन में बाहर से आने वाले प्रत्याशियों उनके अभिभावकों के लिए आवास की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, तीनों दिन संस्था की ओर से चाय नाश्ता और भोजन की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी, श्री राठी ने विशेष रुप से पवन जी लड्ढा और लड्ढा परिवार गुनावद वालों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए बताया की उद्घाटन सत्र का स्वागत- सत्कार का संपूर्ण कार्य, लड्ढा परिवार गुणावद वालों की ओर से किया जाएगा। डॉ राठी ने सभी समाज जनों से आग्रह किया है कि इस सम्मेलन को सफलता दिलाने के लिए, समाज के वरिष्ठ जन, अनुभवी पर्यवेक्षक के रुप में परिचय सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे, ताकि हम अधिक से अधिक संबंधों की ओर आगे बढ़ सके। सम्मेलन में इंदौर और आसपास के लगभग 125 कार्यकर्ता इस सम्मेलन में आने वाले प्रत्याशियों का स्वागत सत्कार करने में तत्पर रहेंगे। आइए सभी समाज बंधुओं, सम्मेलन में अपने विवाह योग्य बेटे और बेटियों के बायोडाटा सम्मिलित करवा कर, अपने-अपने योग्य प्रत्याशियों का चयन कर, परिवार को खुशहाल व आगे बढ़ाएं। आपका शुभचिंतक डॉ रविंद्र राठी-- संस्थापक अध्यक्ष श्री महेश परमार्थिक सामाजिक संस्था इंदौर

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।