महेश्वरी महासभा का 30 वा सत्र का चुनाव अप्रैल मैं...

महेश्वरी महासभा का 30 वा सत्र का चुनाव अप्रैल मैं...
प्रदेश सभाओ के जनवरी  माह में ...तो जिला सभा के दिसंबर माह में...

इंदौर l देशभर में महेश्वरी समाज बन्धु आस लगाए बैठा हुआ है की महासभा के चुनाव कब तक होंगे समाज की प्रदेश सभाओ,जिलासभाओ  को भी इसका इंतजार है की चुनाव समय पर हो जावे इसलिए माहेश्वरी समाज ने बैठक कर इस बारे में निर्णय लिया है  संभावना बताई जा रही है कि अखिल  भारतवर्षीय महेश्वरी  महासभा का  चुनाव  संभवतः अप्रैल माह में किया  जाना है साथ ही प्रदेश सभाओं के चुनाव अप्रैल के पूर्व जनवरी महा में और जिला सभाओ के चुनाव दिसंबर माह अंत में निपटाए जाने की मशा है बैठक में यह भी विचार किया गया कि महासभा का जो चुनाव पांच स्थानों की जगह 10 से 12  स्थानों पर करने का विचार किया गया है यह निर्णय महासभा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक इंदौर में या गया है मुख्य चुनाव अधिकारी श्री विजय चांडक ने बताया कि स्थानीय तालुका ब्लॉक स्तर जिला के चुनाव नवंबर माह में हो जावे बैठक में समिति सदस्यों का कार्य विभाजन भी किया गया l बैठक इंदौर मैं माहेश्वरी समाज संयोगितागंज पर की गई अंत में मुकेश आसावा सभी का आभार माना l
उक्त जानकारी कपिल  करवा द्वारा प्राप्त हुई है

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।