माहेश्वरी समाज की नई पहल..... अब होगा प्रतिमाह जयपुर में महेश्वरी समाज का परिचय सम्मेलन

माहेश्वरी समाज की नई पहल..... अब होगा प्रतिमाह जयपुर में महेश्वरी समाज का परिचय सम्मेलन जयपुर। समाज में युवक-युवतियों के विवाह प्रसंग में हो रही देरी से सभी दुविधा में हैं एक तरफ अविवाहित युवकों की बढ़ती संख्या तो दूसरी ओर युवतियों की घटती कमी से सभी अभिभावक व प्रत्याशी परेशान हैं। इसके लिए इस समस्या से निपटने के लिए समाज ने एक नया कदम बढ़ाया है इसी क्रम में समाज ने परिचय सम्मेलन का आयोजन करने का प्रति माह फैसला किया है जिससे समाज में परिवारों को आपस में जुड़ने का मंच उपलब्ध हो सके इसलिए समाज बंधुओं के मध्य पहुंचने की नई शुरुआत होगी जिससे नए रिश्तो के लिए गति मिल सकेगी। यह आयोजन श्री माहेश्वरी समाज द्वारा संचालित माहेश्वरी इंटरनेशनल मैरिज ब्यूरो के विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा वेबसाइट अपलोड निशुल्क कर सकते हैं तथा व्हाट्सएप पर भी बायोडाटा पंजीयन करवा सकते हैं। इस मैरिज ब्यूरो के चेयरमैन संजय महेश्वरी समाज अध्यक्ष केदार भाला है उन्होंने बताया कि यह संस्था सन 2015 निरंतर इस क्षेत्र में आयोजन कर रही है समाज बंधुओं से उनकी अपील है कि आप ऑनलाइन पंजीयन करवा कर इस नई पहल से जुड़े ताकि रिश्तो में देरी की समस्या का समाधान हो सके।

2 Comment(s) on “माहेश्वरी समाज की नई पहल..... अब होगा प्रतिमाह जयपुर में महेश्वरी समाज का परिचय सम्मेलन“

Comment by : Rajesh sardA 29/09/2022 12:56 PM

बहुत सुन्दर एवम सकारात्मक कदम

Comment by : Surekha 06/10/2022 05:13 AM

Pahal bahut acchi hai. But apne maheshwari samaj ko purani soch ke sath nayi soch ko bhi samajna hoga taki New generation ke sath adjust kar sake

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।