अयोध्या राम की नगरी में 'माहेश्वरी शौर्य भवन' 100 करोड़ की लागत से

अयोध्या राम की नगरी में 'माहेश्वरी शौर्य भवन' 100 करोड़ की लागत से

महासभा द्वारा सात मंजिला सर्वसुविधायुक्त 'जनोपयोगी सेवा केंद्र ' का निर्माण होगा


अयोध्या (उत्तर प्रदेश ) राम की नगरी अयोध्या में आमजन  को ठहरने  के लिए अखिल भारतवर्षीय  माहेश्वरी महासभा द्वारा सर्वसुविधायुक्त  सात मंजिला ' शौर्य भवन  जनोपयोगी  सेवा केंद्र' का निर्माण होगा, इस शौर्य भवन  की भूमि क्रय करने के अथक प्रयास में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी, महामंत्री संदीप काबरा, संगठन मंत्री अजय काबरा, अर्थमंत्री आर .एल. काबरा ,नंदकिशोर लखोटिया, वीरेंद्र भराडिया के साथ महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री रामपाल सोनी भीलवाड़ा जो इस भवन के चेयरमैन भी है जिनके प्रयास से यह प्रकल्प मूर्तरूप ले रहा है,

श्री रामपाल सोनी जो 'संगम उद्योग समूह के चेयरमैन  भी है, उन्होंने  जानकारी में बताया कि अयोध्या में  यह भवन 2 लाख 8 हजार वर्गफिट में होगा , जो 100 करोड़ रुपए की अनुमानित राशि  से सात मंजिला निर्माण किया जाएगा, आपने  यह भी बताया कि इस  'शौर्य भवन'  में  विश्वस्तरीय ऑडिटोरियम, स्वाध्याय एवं शोध हेतु लाइब्रेरी, डिस्पेंसरी ,वर्षाजल संरक्षण, योग, प्राकृतिक व आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधाओं से परिपूर्ण होगा तथा आमजन को ठहरने  के लिए सर्व सुविधायुक्त 200 कमरों का निर्माण मै  माहेश्वरी समाज के भामाशाहो का सहयोग होगा,

इस सर्वसुविधायुक्त ' शौर्य भवन 'की भूमि से लेकर निर्माण के लिए भामाशाह की कतार लग गई जिनमें श्री सीमेंट ग्रुप के सर्व श्री हरिमोहन  बांगड़ , संगम ग्रुप के श्री रामपाल सोनी सोलर ग्रुप के  सत्यनारायण नोवाल, इंग्लैंड ग्रुप लक्ष्मीनारायण सोमानी. गोपीकिशन मालिनी जोधपुर, महेश चंद्र बलदवा हैदराबाद, रामावतार  साबू ने 3-3  करोड़ रुपया सहयोग प्रदान करने की  अनुमति दी है, इसी तरह भवन के ट्रस्टी सर्वश्री आर. एल. नौलखा, गोपाल राठी, कृष्ण गोपाल तोषनीवाल भीलवाड़ा, बसंतीलाल कालिया गुलाबपुरा ,ओम प्रकाश सोनी जोधपुर, ओमप्रकाश तोषनीवाल किशनगढ़, जयदीप बिहानी श्रीगंगानगर ,कैलाशचंद्र  खटोड़ , शंकरलाल बाहेती  अहमदाबाद, रामनिवास  मानधनी  ,कैलाशचंद लोहिया जालना, (महाराष्ट्र) मोहनलाल मानधना अहमदनगर, पूनमचंद मालू नागपुर, श्यामसुंदर  काबरा मुंबई, आनंद बांगड़ उज्जैन नंदकिशोर मालू बेंगलुरु विष्णुकांत  भूतड़ा  रायचूर, विजयकुमार  मानधनिया, हैदराबाद, बंसीलाल राठी चेन्नई, अशोक सोमानी रेवाड़ी, राजेश संजय मालपानी संगमनेर, गोविंदकुमार शारदा कोलकाता, पुरुषोत्तम लोहिया पुणे ने भी एक- एक करोड़  रुपया सहयोग करने  की मंशा पर सहमति प्रदान की,

'शौर्य भवन  जनोपयोगी  सेवा केंद्र' के चेयरमैन श्री रामपाल सोनी ने बताया की  यह सर्वसुविधा युक्त भवन का शीघ्र निर्माणकर राम की अयोध्या नगरी मे आगंतुकों को ठहरने का सफल प्रयास होगा आपने यह भी बताया कि महेश्वरी समाज में दानदाताओं भामाशाह की कमी नहीं है, केवल  प्रकल्प को मूर्तरूप देना होगा

आपने यह भी बताया कि भविष्य में ' शौर्य भवन'  की अनुमानित लागत 100 करोड़ रुपए के तक पहुंच सकती है,

श्री सोनी ने बताया कि भवन निर्माण के समय पार्किंग और पर्यावरण  पर विशेष रुप से ध्यान दिया जाएगा भवन दानदाताओं में सर्वश्री द्वारकादास  मारू मुरलीधर मारू( रेनवाल) सूरत द्वारा ₹1 करोड़  ,ओमप्रकाश बाहेती, 71 लाख, कमल किशोर मूंदड़ा जोधपुर 41 लाख ,  आर. डी .बाहेती जयपुर 31 लाख, भवानी देवी बांगर परिवार विशाखापट्टनम द्वारा 31 लाख, नवीन कुमार काकानी भीलवाड़ा 15 लाख, कैलाश चंद कोठारी भीलवाड़ा 15 लाख रामेश्वर लाल काबरा भीलवाड़ा 15 लाख राधेश्याम जी  चचानी भीलवाड़ा 15 लाख, रुपए सहयोग देने का वादा किया ,इसके अलावा 170 भामाशाहो ने सहयोग राशि देने पर अपनी सहमति प्रदान की है, देश विदेश के भी महेश्वरी समाजजनों ने भी इस प्रकल्प को सहयोग के लिए तैयार हैं,

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।