कोटा में माहेश्वरी गर्ल्स हॉस्टल का लोकार्पण संपन्न.

कोटा में माहेश्वरी गर्ल्स हॉस्टल का लोकार्पण संपन्न

कोटा (राजस्थान) गत दिनों शिक्षा नगरी कोटा में सर्व सुविधा युक्त महेश्वरी गर्ल्स हॉस्टल भवन का निर्माण किया गया जिसकी लागत 10 करोड़ रुपया से भवन निर्माण किया गया है, इस हॉस्टल के भवन निर्माण मैं माहेश्वरी समाज भामाशाह दानवीर श्री माधवदासजी मोदी के सहयोग से यह भवन मूर्तरूप लिया, कोटा छात्रावास की परीकल्पना प्रनेता श्री रामपाल सोनी निर्वतमान अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा हे जिनके प्रयास से महेश्वरी समाज में शिक्षा और छात्रावास की ओर कदम बढ़ाया है जो आज कोटा में श्रीमती लक्ष्मीदेवी बालचंद मोदी महेश्वरी छात्रावास के रूप में खड़ा हुआ है श्री रामपाल सोनी ने 'एजुकेशनल ट्रस्ट' का गठन किया जिसमें माहेश्वरी समाज बंधुओं का सहयोग लेकर यह योजना चलाई जो आज महेश्वरी समाज के छात्र छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में सर्व सुविधा युक्त योजना का प्रबंध किया श्रीमती लक्ष्मीदेवी बालचंद मोदी महेश्वरी बालिका छात्रावास का लोकार्पण माननीय श्री माधवदासजी मोदी एवं श्री रामपाल जी सोनी के सानिध्य में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओमजी बिरला के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ इस मौके पर महासभा के सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी महामंत्री श्री संदीप काबरा उपसभापति श्री राजेश जी बिरला महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमती आशा जी महेश्वरी तथा अनेक दानदाता उपस्थिति थे, इसके पूर्व महासभा के एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा छात्रावास का निर्माण पुणे, भिलाई, दिल्ली, कोटा, इंदौर के साथ मुंबई में निर्माणाधीन है और भोपाल, नागपुर ,जोधपुर, वाराणसी, मैं प्रस्तावित के साथ , स्थानीय बंधुओं द्वारा छात्रावास चलाए जा रहे हैं महासभा द्वारा शिक्षा की महत्ता को ध्यान में रखते हुए देश के प्रमुख स्थानों पर माहेश्वरी छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है जो सराहनीय कदम है

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।