इंदौर खजराना मंदिर - खाली दुकानों के टेंडर खुले तो अधिकारी चौक गए...

इंदौर खजराना मंदिर -  

खाली दुकानों के टेंडर  खुले तो अधिकारी चौक गए...



Indore: मंदिर में फूल-माला और प्रसाद की दुकान के लिए 1.72 करोड़ की बोली,  रियल एस्टेट के दिग्गज भी रह गए भौचक्के - Indore The most expensive prasad  and flower shop soldइंदौर में 1.72 करोड़ में बिकी खजराना मंदिर की दुकान | INDORE - HINDI NEWS

इंदौर (मध्य प्रदेश) l प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर जहां  हार फूल प्रसाद की कतारबद दुकाने लगी है वही दो खाली दुकाने जो प्रशासन ने आइडीए के माध्यम से बेचने के टेंडर जारी किए थे दुकाने  क्रमशः 36 और 69. 53 वर्ग फुट की दुकानों के लिए 30 लाख की  बेस् प्राइस रखी गई थी जब 69. 53 वर्ग फुट की दुकान के लिए टेंडर खुले तो प्रशासन और आईडीए के अधिकारी चौक गए इस दुकान की कीमत एक करोड़ 72 लाख की लगाई थी याने 2.47 लाखों रुपए प्रति वर्ग फीट का भाव इस दुकान को मिला वही 36 वर्ग फीट की दुकान के लिए 22 लाख रुपए कीमत लगी शहर के प्रापर्टी सोदे में अब तक सबसे महंगी प्रति वर्ग फीट के हिसाब से सौदा हुआ यह दुकान इंदौर के खजराना गांव के देवेंद्र राठौर ने खरीदी है
जब सीईओ रामप्रकाश अहिरवार ने देवेंद्र से पूछा कि इतना पैसा भर दोगे ? तो उसने कहा की एक माह में चुका दूंगा मुझे जो समय अवधि मिली है उसमें मैं चुका दूंगा इस तरह प्रॉपर्टी का सबसे महंगा प्रसाद की दुकान का सौदा जो 1.72  करोड़ की बोली में  हुआ.

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।