अब' 'पुष्कर' 'सेवा सदन' भवन बनाएगा 'अयोध्या' में... भूखंड का क्षेत्रफल 60000 स्क्वायर फीट का होगा

अब' 'पुष्कर' 'सेवा सदन'   भवन  बनाएगा  'अयोध्या' में...
भूखंड का क्षेत्रफल 60000 स्क्वायर फीट का होगा



पुष्कर( राजस्थान) l रामलीला की पावन नगरी अयोध्या में अब महेश्वरी समाज  की व्रहत संस्था  श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन  पुष्कर ने   भूखंड क्रय कर भव्य भवन निर्माण करने का बीड़ा उठाया है l
 देशभर में इस संस्था के हजारों आजीवन सदस्य है जिनके सहयोग से कई धर्म स्थलों पर भवन निर्माण किए हैंl जिनमें पुष्कर ,नाथद्वारा, मथुरा, वृंदावन हरिद्वार ,बद्रीनाथ , नासिक, जैसलमेर आदि स्थानों पर भवनो का निर्माण किया गया है

 जिससे देशभर के माहेश्वरी  समाजजनों , भक्तजनों व अन्य समाज बंधु इन भवनों का लाभ ले रहे हैं, इन भवनों में आगंतुकों को ठहरने के अलावा शादी ब्याह, कथा का आयोजन के साथ त्योहार व अन्य कार्यक्रमों के लिए सर्वसुविधा युक्त भवन उपलब्ध होता है l
    
अयोध्या नगरी में इस भव्य भवन निर्माण के भूखंड क्रय करने के लिए माहेश्वरी समाज के एक ही दानदाता परिवार श्री राधाकिशन  दम्मानी मुंबई   ने पूरी राशि देकरa भूमि क्रय करने में सहयोग किया जो माहेश्वरी समाज के लिए गौरव की बात है

महेश्वरी सेवा सदन पुष्कर ने अयोध्या में 60000 स्क्वायर फीट भूखंड  क्रय कर भवन निर्माण के लिए कदम बढ़ाया है जो समाज की बहुत बड़ी उपलब्धि है यह भूखंड लखनऊ गोरखपुर हाईवे के पास तथा मंदिर से 3 किलोमीटर की दूरी तथा रेलवे स्टेशन से मात्र ढाई किलोमीटर तथा हवाई अड्डे से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

इस भवन निर्माण के लिए माहेश्वरी समाज के भामाशाह दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है  सैकड़ों दाताओं ने भवन की योजना अनुसार सहयोग राशि प्रदान करने  की मंशा जाहिर की है l कई भामाशाह दानदाताओं की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है l

श्री अखिल भारतीय महेश्वरी सेवा सदन पुष्कर अध्यक्ष श्री रामकुमार भूतड़ा, महामंत्री श्री रमेश छापरवाल है इनकी टीम के  अथक प्रयास से तथा समाज दानदाताओं के सहयोग से यह संभव हो सकेगा

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।