कसरत के दौरान हार्ड अटैक.... मौत..!

कसरत के दौरान हार्ड  अटैक.... मौत..!

इंदौर (मध्य प्रदेश) l व्यक्ति दिखने में तंदुरुस्त और स्वस्थ दिखता है परंतु जब अनहोनी होती है तो व्यक्ति के मुख से एक ही शब्द निकलता है ऐसे कैसे हो गया, परंतु उसकी  अनहोनी पर  विश्वास भी नहीं होता की अचानक ऐसा कैसे हो गया . ऐसा वाक्य बीते दिनों देखने मैं आया कि जो व्यक्ति रोज 2 घंटे जिम में बिताता है और कसरत के दौरान उसे हार्ट अटैक आ जाता है और नीचे गिर जाता है.. और अचानक मौत को गले लगा लेता है ऐसे शख्स इंदौर की होटल मालिक प्रदीप रघुवंशी 55 वर्षीय इसके शिकार बने. जो इंदौर में ट्रेडमिल पर  वाक  करने के बाद अचानक दिल का दौरा पड़ा  ऐसा यह पहला मामला नहीं है लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं इसी तरह राजू श्रीवास्तव  जेसी सेलिब्रिटी कि  मौत भी  कार्डियक  अरेस्ट की वजह से हुई थी।

इस पर डॉक्टर की सलाह की 45 से अधिक उम्र के लोग कठोर व्यायाम ना करें, अशोक सेठिया ने कहा कि कठोर व्यायाम से सांसे तेज चलती है और दिल पर दबाव पड़ता है इस वजह से दिल का दौरा पढ़ने का खतरा ज्यादा होता है।

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।