35वां अ.भा. माहेश्वरी विवाह योग्य युवा परिचय सम्मेलन दिनांक 28, 29 एवं 30 अक्टूबर 2023 को इन्दौर में

35वां अ.भा. माहेश्वरी विवाह योग्य युवा परिचय सम्मेलन दिनांक 28, 29 एवं 30 अक्टूबर 2023 को इन्दौर में

इंदौर | श्री माहेश्वरी विवाह प्रकोष्ठ सेवा ट्रस्ट, इन्दौर का 35वां अ. भा. माहेश्वरी विवाह योग्य युवा परिचय सम्मेलन 28, 29 एवं 30 अक्टूबर 2023 को दस्तूर गार्डन, स्कीम नं. 71, इन्दौर पर आयोजित किया जा रहा है। आप ट्रस्ट की वेबसाईट www.smvpst.com से फार्म डाउनलोड कर ऑनलाईन फार्म भरकर सबमिट कर सकते है अथवा ट्रस्ट कार्यालय 253, जवाहर मार्ग, राजमोहल्ला, इन्दौर पर भी कोरियर पोस्ट द्वारा या व्यक्तिगत रुप से जमा कर सकते है। बायोडाटा फार्म जमा करवाने की अंतिम दिनांक 12 अक्टूबर 2023 है। श्री माहेश्वरी विवाह प्रकोष्ठ सेवा ट्रस्ट, इन्दौर के अध्यक्ष श्री कमल भुराड़िया ने बताया कि विगत 34 वर्षों से अ. भा. विवाह योग्य माहेश्वरी युवा परिचय सम्मेलन आयोजित कर रहा है। । ट्रस्ट द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन को राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है। अभी तक ट्रस्ट द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलनों में करीब 20000 हजार से अधिक माहेश्वरी परिवारों के संबंध हो चुके है। श्री माहेश्वरी विवाह प्रकोष्ठ सेवा ट्रस्ट का स्वयं का कम्प्यूटराईज्ड कार्यालय है एवं स्थायी स्टॉफ है एवं प्रतिदिन समाज बंधुओं की सेवा में संलग्न है। श्री माहेश्वरी विवाह प्रकोष्ठ सेवा ट्रस्ट, इन्दौर की समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम, जो निःस्वार्थ भाव से इस सामाजिक यज्ञ में, अपने श्रम, समय, धन व संसाधनों की आहुती प्रदान करती है और अपने प्रयासों से इसे सफल बनाती है।
पंजीयन शुल्क : पंजीयन शुल्क मात्र रु. 1500/- में मल्टीकलर विवरणिका परिचय दर्पण, किट्स सामग्री, तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन में प्रत्याशी एवं दो अभिभावकों (कुल तीन व्यक्ति) का नाश्ता, भोजन एवं सम्मेलन स्थल पर प्रवेश पत्र एवं एक वर्ष तक मेट्रीमोनियम बेवसाईट का रजिस्ट्रेशन (आई. डी. एवं पार्सवर्ड के साथ) जिसका शुल्क रु.1500/- प्रतिवर्ष है व एक वर्ष तक इसी में सम्मिलित रहेगा।
इन्दौर से बाहर के आने वाले अभिभावकों के लिए जिन्हें आवास व्यवस्था चाहिए उसका शुल्क मात्र रु.700/- रहेगा। आप यह राशि ट्रस्ट के सेविंग बैंक खाता क्रमांक 1936000100583750, पंजाब नेशनल बैंक, जवाहर मार्ग शाखा, इन्दौर, IFSC Code : PUNB0193600 में RTGS or NEFT से ट्रांसफर कर सकते हैं या PAYTM NO. 9826054242 से भी ट्रांसफर कर सकते है। यदि आप पे.टी.एम. से राशि भेजते है तो राशि ट्रांसफर होने के बाद उसका स्क्रीन शॉट लेकर मो. नं. 9826054242 पर प्रत्याशी का नाम पिता सहित, शहर एवं मोबाईल नंबर लिखकर जरुर भेजे। आप संस्था के कार्यालय में भी अपने प्रत्याशी का फार्म एवं पंजीयन शुल्क रु. 1500/- जमा करवा सकते है। बगैर पंजीयन शुल्क के फार्म स्वीकार नहीं किये जाएगें।

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।