80,000 वर्गफीट में पर निर्माण होगा... 'महेश्वरी सेवा सदन ' का सुंदर भवन...

महेश्वरी सेवा सदन...

'अयोध्या' में 'भूमि पूजन' 3 जनवरी 2024 को...

80,000 वर्गफीट में पर निर्माण होगा...  'महेश्वरी सेवा सदन ' का सुंदर भवन...



पुष्कर (राजस्थान) l  भारतवर्ष के तीर्थ स्थलों में भवन निर्माण में  अग्रणी  संगठन में 'अखिल भारतीय महेश्वरी सेवा सदन' का नाम प्रमुख रूप मैं गिना जाता है l  तीर्थ स्थलों में भवन निर्माण में एक और तीर्थ स्थल का नाम 'अयोध्या' भी जुड़ गया है l  जहां पर 'अखिल भारतीय महेश्वरी सेवा सदन' ने अपने संगठन के सहयोग से 'अयोध्या' में भवन निर्माण का बीड़ा उठाया है l इस भवन के  निर्माण के लिए अयोध्या में 80,000 वर्गफीट का एक 'भूखंड क्रय ' किया है l  इस 'भूखंड क्रय' के लिए पूर्ण रूप से  सहयोग मैं माहेश्वरी समाज के प्रसिद्ध उद्योगपति 'माननीय श्री राधाकिशनजी दम्मानी ' ( डी. मार्ट. मुंबई ), ने  सहयोग राशि प्रदान की है l  इस 80,000 वर्ग फीट भूखंड की रजिस्ट्री 'अखिल भारतीय महेश्वरी सेवा सदन , के नाम पंजीकृत की जा चुकी है l
 'अयोध्या ' में निर्माण होने वाले 'भव्यतम भवन' की भूमि,  श्री राम मंदिर से मात्र ढाई किलोमीटर दूरी, तथा परिक्रमा मार्ग 'दशरथ कुंड' के समीप व रेलवे स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर एवं रोडवेज ' बस स्टैंड ' से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थिति है l जहां अति शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है l
गत दिवस 'अखिल भारतीय सेवा सदन ' पुष्कर में  पदाधिकारीर्यों  की  एक वर्चुअल बैठक अध्यक्ष श्री रामकुमार भूतड़ा की उपस्थिति में आयोजित की गई थी l जिसमें 'अयोध्या ' के भवन की 'भूमि का पूजन' समारोह का  आयोजन आगामी दिनांक 3 जनवरी 2024 को किया जाना निश्चित हुआ  है l बैठक में महामंत्री सर्वश्री रमेशचंद्र छापरवाल , उपाध्यक्ष, विजयशंकर  मूंदड़ा , कोषाध्यक्ष, मनोहरलाल पुंगलिया , एवं अन्य पदाधिकारी वर्चुअल जुड़े थे l अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम  के अवसर पर  संत महात्माओं, माहेश्वरी समाज के भामाशाहो, वरिष्ठ समाज बंधुओ, की गरिमामय उपस्थिती मैं आयोजित होगा l
   बैठक में 'सेवा सदन ' की शाखाओं  में चल रहे , नवीनीकरण कार्यों, खर्च , आदि पर विस्तृत चर्चा हुई , तथा पुष्कर में आयोजित होने वाला 'पुष्कर-मेले' की व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श हुआ l हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी व्यवस्थाओ  के लिए 'समितियों ' का गठन किया जाना निश्चित हुआ है l
'सेवा सदन' के अध्यक्ष श्री रामकुमार भूतड़ा  ने 'अयोध्या' में भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए स्वीकृत सहयोग राशि हेतु न्यूनतम 50% राशि 'मुख्यालय पुष्कर' के बैंक खाते में जमा करने का आग्रह किया है l  सहयोग राशि जमा करने के लिए बैंक का विवरण निम्न अनुसार है l
'अखिल भारतीय महेश्वरी सेवा सदन'
'एच.डी.एफ.सी. बैंक'  / बैंक खाता क्रमांक  / 50100254334187
आईएफएससी कोड HDFC0000205
 उक्त जानकारी अध्यक्ष रामकुमार  भूतड़ा ,महामंत्री रमेशचंद्र छपरवाल  ने  प्रेषित की है l

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।