आपकी सकारात्मक सोच सफलता की कुंजी है..!

ऊंची उड़ान

आपकी सकारात्मक सोच सफलता की कुंजी  है..!


आदमी की सकारात्मक सोच पूरी दुनिया बदल सकती है l एक हंसी मुस्कुराने  से शरीर में एनर्जी मिल जाती है ,मधुर संगीत से दिमाग शांत हो जाता है, जबकि एक चरित्रवान व्यक्ति दुनिया को ऊपर उठा सकता है, तो आप अपनी सकारात्मक सोच से क्या नहीं पा सकते है l इसलिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपनी सकारात्मक सोच की पहली सीढ़ी पर बढ़ते रहिए l आप सक्षम , योग्य है l सही तरीके से काम करते हैं l सकारात्मक सोच का उपयोग करते हैं l तो जीवन का क्या अर्थ  रह जाता है l आप अपने जीवन को सही दिशा में ले जा सकते हैं l इसके लिए खुद पर भरोसा करना होता है l बदलाव की शुरुआत कीजिए lअपनी क्षमताओं का उपयोग कीजिए ,अपनी सकारात्मक सोच से आगे बढ़िया l इंसान  खुद में कई प्रतिभाएं छुपी होती है l परंतु वह उससे  अनभिज्ञ रहता है l अधिकांश लोग दुनिया में अपनी क्षमताओं का पूरी तरह उपयोग किए बिना दुनिया से विदा हो जाते हैं आदमी 70 साल तक जीता हैं लेकिन अपनी प्रतिभाओं को नहीं जान  पाते अल्बर्ट , आइंस्टीन , दुनिया के सबसे बुद्धिमान व्यक्ति माने जाते हैं l1 उन्होंने अपने मस्तिष्क का सिर्फ 23% इस्तेमाल किया l  परंतु आप अपने दिमाग का कितना उपयोग करते हैं ? इसे आपने कभी सोचा नहीं  l योग्यता के लिए आपके पास संसाधन होने के बावजूद आप फेल हो जाते हैं l  कम संसाधन होने के बावजूद आप सफल हो जाते हैं l परंतु सारे संसाधन होने से सफलता सुनिश्चित नहीं हो जाती l सफलता की गारंटी क्या है, परंतु आपका एटीट्यूड ही सफलता की गारंटी है l आप अपनी योग्यता सकारात्मक सोच वाला एटीट्यूड और अपनी क्षमता को भरोसा करने पर आप आगे बढ़ सकते हैं और सफल बना सकते हैं अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए दूसरा पर पहलू है खराब समय करने वाली गतिविधियां पर लगाम कसना जो आपकी योग्यता क्षमता बढ़ाने में योगदान नहीं देती उसे आप अपने से दूरी बनाए रखिए आप कल्पना कीजिए की क्या आप अपनी जिंदगी में बिना मोबाइल के 10  मिनट की दूरी बना सकते हैं 10 मिनट तो क्या आप 3 मिनट भी मोबाइल न देखें तो ऐसा लगेगा कि आप डिस्टर्ब हो गए आप अपनी क्षमताओं को बाहर लाने के लिए आपको पटना भड़काने वाली चीजों से बाहर होना दूर होना पड़ेगा
अगर आप एक सकारात्मक कदम नहीं उठाएंगे तो चलेगा परंतु आपने एक  नकारात्मक कदम उठाया तो आप कुछ फायदा नीचे आ जाएंगे l  इसलिए क्षमता बढ़ाने में ध्यान दीजिए l क्षमता बनते ही आप खुद ब खुद योग्यता के पायदान पर पहुंच जाएंगे l  इसीलिए सकारात्मक सोच बहुत जरूरी है l जो सफलता की कुंजी है
 मोहनलाल मंत्री इंदौर

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।