सात प्रदेशों का युवा अधिवेशन 'प्रगति 2020' सम्पन्न - गुवाहाटी


              गुवाहाटी (असम)। पूर्वांचल के सात प्रदेशों का 'प्रगति 2020' का अधिवेशन का  आयोजन अखिल भारतीवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के  आतिथ्य में 30 अप्रैल को ब्रह्मपुत्र क्षेत्र मां कामाख्या का महानगर गुवाहाटी में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन असम माहेश्वरी सभा द्वारा किया गया, जिसमें पूर्वोत्तर के सात प्रदेशों में नेपाल, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, बिहार, झारखंड व उडीसा प्रदेशों से संगठन के युवा सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर संगठन की कार्यसमिति की पंचम बैठक सम्पन्न हुई।


इस दो दिवसीय सम्मेलन का उदघाटन श्री रमेश तापिडया काठमांडू ने की व मुख्य अतिथि श्री अशोक मालपानी 'जोरहट' नगर पालिका थे। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज की श्रीमती किरण माहेश्वरी नवनिर्वाचित भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। समारोह के प्रारंभ में श्री कैलाश काबरा व श्री किशोर साबू ने स्वागत भाषण के साथ संगठन की सराहना की। अन्य प्रदेशों से पधारे युवा संगठन के सदस्यों का मां कामाख्या नगरी में स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर महासभा के श्री श्याम सोनी महामंत्री उपस्थित थे। मुंबई से राष्ट्रीय युवा संगठन के महामंत्री श्री नारायण मालपानी ने संगठन की गतिविधियों व भावी आयोजनों पर अपने विचार व्यक्त किए। युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीव चांडक वाराणसी ने आंचलिक अधिवेशन की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर अपने विचार रखे। उन्होंने युवाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम की उपयोगिता स्पष्ट करते हुए बताया कि वे अपना सफर व्यक्ति विकास के पाठ्यक्रम से प्रारंभ कर आज वे इस मुकाम पर पहुंच सकें हैं। आपने कहा कि दो सत्र में सम्पन्न होने वाली प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी युवाओं को सक्रियतापूर्वक सहभागिता का लाभ अपने जीवन के सामाजिक, पारिवारिक व व्यवसायिक कार्यक्षेत्र में लेना चाहिए।

             संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल मानधन्या गौरखपुर मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित थे। आपने संगठन के वर्तमान सत्र के सूत्र वाक्य नया दशक-नई मंजीले, नई चुनौतिया विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार समाज बंधुओं के समक्ष रखें। इस अवसर पर श्री तापिडया ने युवा संगठन के कार्यों की सराहना के साथ लोर्हागल के बारे में विचार रखे। समारोह का संचालन नवरत्न नागोरी, सुरेन्द्र लङ्ढा ने किया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर प्रादेशिक युवा संगठन के अध्यक्ष श्री शंकर बिडला, श्री महेश हेडा संयुक्त मंत्री पूर्वांचल ने अपने विचार रखे। द्वितीय सत्र में स्पीच मास्टर के रूप में प्रभावी भाषण कला पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन लायंस ऑडिटोरियम सभागृह में किया गया। इस अवसर पर श्री अनिल जाजौदिया उपस्थित थे। उन्होंने समाज बंधुओं महिलाओं को भाषण देने की कला के सम्बंध में उपयोगी जानकारी दी। घंटों चले इस कार्यक्रम में ऑडिटोरियम खचाखच भरा था। एक मई को तृतीय प्रशिक्षण कार्यशाला जिसमें सामाजिक पारिवारिक एवं व्यवसायिक जीवन में सफलता के सूत्रों पर लीडरशिप मंत्रा का प्रशिक्षण दिया। श्री जाजोदिया ने लीडरशिप में अग्रणी रहने के गुणों और उपयोगी जानकारी से अवगत कराया।

             चतुर्थ सत्र में दिल्ली से पधारे टैक्स गुरु श्री सुभाष लखोटिया के कार्यक्रम 'लखपति से करोडपति कैसे बने' के विषय पर आईटीए के सभागृह में सम्बोधित किया। श्री लखोटिया ने अपने चिरपरिचित अंदाज में टैक्स बचाकर अपनी आय को बढाने के महत्वपूर्ण बिन्दुओं और विशेष उपयोगी जानकारियों को सभी के समक्ष रखा। 30 अप्रैल को युवा संगठन की दशम सत्र की पंचम कार्यसमिति की बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों व संगठन की भावी योजनाओं पर विशेष चर्चा व कार्यनिर्धारण हुआ और एक मई को पूर्वोत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों द्वारा फोटोग्राफ की प्रदर्शनी लगाई। जनजागरण प्रकोष्ठ द्वारा नशा विरोधी एवं व्यसन मुक्ति के लिए बैनर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विजेताओं की घोषणा निर्णायक द्वारा की गई और उन्हें समारोह में पुरस्कृत किया गया।
             इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 65 युनिट रक्तदान किया गया। मुख्य अतिथि उद्योगपति नंदकिशोर सोनी थे।

             समापन समारोह के अवसर सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन किया गया। सभी जिलों ने अपनी-अपनी सुंदर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की तथा उन्हें व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
इस आयोजन के लिए सर्वश्री शंकर बिडला, श्रीकृष्णा डी मिमानी, मनोज चांडक, सुरेन्द्र लङ्ढा, नवरत्न नागौरी आदि बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर रमेश चांडक, श्रीराम चांडक, सुशील कालानी, राजीव लङ्ढा, प्रदीप काबरा, राजेश बाहेती, मनोज डागा, प्रशांत सोमानी, संजीत धूत, निरंजन काबरा, रवि काबरा, संदीप राठी, रुपेश काबरा, ॠचा मानधन, कु. स्नेहा सोमानी, संदीप काबरा, मीनाक्षी मिमानी, पूजा काबरा, प्रकाश जाजू, प्रवीण साबू, प्रवीण डागा, रामजी दम्मानी, राजेश बजाज, महेश हेड, नेहा बाहेती, मोनिका काबरा, पवन लखोटिया, अनिल साबू आदि के अलावा महिला समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने विशेष सहयोग किया। समारोह में लोर्हागल एवं मंदिर निर्माण के लिए दानदाताओं द्वारा 18 लाख व जोरहट माहेश्वरी समाज ने लगभग 15 लाख रु. देने की घोषणा की।

अन्य फोटो देखे :




1 Comment(s) on “सात प्रदेशों का युवा अधिवेशन 'प्रगति 2020' सम्पन्न - गुवाहाटी“

Comment by : Jagdish Chandra Sodani 22/06/2011 03:23 AM

Sammelan Bahut he acchi baat he kinti desh ke sabhi yuva sathiya ko sammelan me aye huve speaker ke vichar mil sake asea prayas ho yuva sanghtan ko personality devlopment , karyakarta prashishan hetu view cd or on as such your sites per uprokta subject se sambhandhit matter dalna chaihiye.

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।