'उज्जैन' मारवाडी समाज द्वारा महेश नवमी पर कार्यक्रम

            उज्जैन। महेश नवमी के पर्व पर श्री माहेश्वरी मारवाडी समाज के आतिथ्य में 10 जून 2011 को भगवान महेश की शोभायात्रा श्रीलक्ष्मीनृसिंह मंदिर छोटा सराफा से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख क्षेत्रों में लखेरवाडी, पटनीबाजार, गोपाल मंदिर, कमरी मार्ग, छत्रीचौक, बडा सराफा, सती दरवाजा, कंठाल चौराहा, तेलीवाडा, निकास चौराहा, बुधवारिया, गोंदाचौकी, गुरुमहाराज की गली होते हुए श्री चारभुजानाथ मंदिर माहेश्वरी भवन, गोलामंडी पर पहुंची।

            चल समारोह में पुरुष सफेद वस्त्र व महिलाएँ केसरीया साडी में शामिल थी। इस अवसर पर नगर में अनेक जगहों पर भगवान महेश की पूजन अर्चना की गई है। शोभायात्रा के पूर्व श्री लक्ष्मी नृसिंह मंदिर में प्रातकाल भगवान का अभिषेक किया गया। श्री रामरतन झंवर ने भगवान की पूजन-अर्चना की।

            इसी के साथ श्री रामजानकी मंदिर सती गेट पर श्री गोपाल तिलोटिया ने भी अभिषेक किया। शोभायात्रा के पश्चात कृषि उपज मंडी माहेश्वरी व्यापारी परिवारों की ओर से सहभोज का आयोजन माहेश्वरी भवन गोलामंडी पर किया गया। महेश नवमी के पर्व पर श्री माहेश्वरी मारवाडी महिला मंडल द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। जिसका शुभारंभ संस्था अध्यक्ष श्री राधेश्याम चौखडा व सचिव श्री दिनेश लङ्ढा व श्रीमती पुष्पा बियाणी द्वारा किया गया।

        महिला मंडल के इन कार्यक्रमों में कार्टून बनाओं, चेयररेस, कार्यशाला, आकर्षक गेम, सुनहरा रुमाल, साडी एक रूप अनेक, रिश्तों की पहचान, लक्की गेम, टिफीन पैकिंग, ननंद भोजाई धमाका, हाऊजी आदि प्रतियोगिताएँ थी। जिसके संयोजक बनाए गए थे।इसी के साथ कक्षा 1 से 11 तक के अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा व सी.पी.टी, पी.एम.टी., पी.ई.टी., आई.आई.टी. के विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया।

           इस महेश नवमी पर्व को सफल बनाने के लिए श्री माहेश्वरी मेवाडा थोक पंचायत के अध्यक्ष जयप्रकाश राठी, सचिव कैलाश डागा, श्री माहेश्वरी मेवाडा थोक पंचायत ट्रस्ट अध्यक्ष बंशीलाल बाहेती, सचिव श्यामसुंदर भूतडा, श्री माहेश्वरी मेवाडा थोक पंचायत महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा भूतडा, सचिव श्रीमती आशा तोतला, श्री माहेश्वरी मेवाडा थोक पंचायत युवा मंडल अध्यक्ष प्रकाश सोडानी, सचिव पवन काबरा, श्री माहेश्वरी मेवाडा थोक पंचायत प्रगति मंडल अध्यक्ष श्रीमती सविता सोडानी, सचिव श्रीमती हेमा समदानी आदि संस्थाओं के सभी पदाधिकारीगण का विशेष सहयोग के साथ श्री माहेश्वरी मारवाडी समाज उज्जैन के अध्यक्ष राधेश्याम चौखडा, सचिव दिनेश लङ्ढा, शरदमोहन झंवर, रूपनारायण झंवर, महेश चांडक, नवनीत काबरा, सुरेशचंद्र काकाणी, कैलाशचंद जैतरिया, ओमप्रकाश काबरा, रमेश कुमार बहेडिया, गिरीश भट्टड, राजगोपाल भंडारी, लक्ष्मीनिवास झंवर, कैलाशचंद्र भैय्या, भगवानदास सारडा, राजेंद्रकुमार भूतडा, शैलेंद्र लङ्ढा, राजकुमार झंवर इसके अलावा श्री महेश पारर्थिक न्या के अध्यक्ष कैलाशचंद्र माहेश्वरी (भैया) सचिव मंगलप्रसाद भट्टड, श्री माहेश्वरी मारवाडी महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती शीला मूंदडा, सचिव श्रीमती पुष्पा भलिका, श्री माहेश्वरी मारवाडी युवा मंडल अध्यक्ष सुनील बियाणी, सचिव गोपाल लङ्ढा, श्री माहेश्वरी मारवाडी प्रगति मंडल अध्यक्ष श्रीमती विनीता बियाणी, सचिव श्रीमती दीपाली सोमानी आदि के प्रयास से कार्यक्रम सफल रहे।



  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
 

अन्य समाचार

 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।