उपलब्धियां /चुनावी खबरें

इंदौर माहेश्वरी समाज  का चुनावी डंका बजा
क्षेत्रीय चुनावों की घोषणा में  पूर्वी क्षेत्र आगे..

Election Commission: Gujarat poll dates, bonds, funding in focus at  Election Commission meet - The Economic Times

इंदौर (मध्य प्रदेश) l माहेश्वरी समाज  के जिला  सभा के चुनाव के पूर्व  नो क्षेत्रीय चुनाव में सबसे पहले  पूर्वी क्षेत्र के चुनाव की घोषणा की गई है जो इस माह की   27 नवंबर 2022 का होना बताया  गया है इस पूर्वी क्षेत्र के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी श्रीमती सुशीला काबरा  व श्री  रविंद्र राठी को नियुक्त किया गया है इस चुनाव के साथ अन्य क्षेत्रों के भी चुनाव की तिथि घोषित की जाएगी इस तरह 9 क्षेत्रों के चुनाव  नवंबर व दिसंबर   माह के प्रथम सप्ताह   में होने के पश्चात  जिला सभा के चुनाव की तिथि भी घोषित होगी. जिला सभा के चुनाव के पश्चात  प्रादेशिक सभा के चुनाव किए जाएंगे उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर  माहेश्वरी समाज के चुनाव होना है श्री महेश्वरी समाज जिला इकाई की बैठक मैं यह निर्णय लिया गया है
----------------------







भीलवाडा सुभाष नगर के चुनाव सम्पन्न

भीलवाडा (राज.)। गत दिनों माहेश्वरी भवन सुभाषनगर में श्री माहेश्वरी समाज सेवा समिति सुभाष नगर के चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी श्री तेजमल बहेिडया थे।
चुनाव में अध्यक्ष पद पर जमनालाल बांगड व मंत्री ओमप्रकाश मालू चुने गए। इसी प्रकार कन्हैयालाल बिडला, राधेश्याम बांगड उपाध्यक्ष, कैलाशचन्द सामरिया कोषाध्यक्ष, प्रमोदकुमार मून्दडा संयुक्त मंत्री, ओमप्रकाश खटोड संगठन मंत्री चुने गए। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में अनिल अजमेरा, पंकज अजमेरा, राजेन्द्रकुमार राठी, गणेशलाल मण्डोवरा, कृष्णगोपाल गगराणी, गोविन्दलाल काबरा, महेशचन्द्र माहेश्वरी, गोविन्दप्रसाद लढा, रामजस गगराणी, दिनेशकुमार पोरवाल, गिरधरगोपाल छापरवाल, गोपाललाल बांगड, कमलेशकुमार लढा, श्यामसुन्दर गगराणी शामिल किए गए।
जगदीश प्रसाद सोमानी, राधेश्याम सोडाणी जिला प्रतिनिधि, विनोदकुमार गट्टाणी, राजेन्द्रकुमार जागेटिया, जगदीशचन्द्र खटोड, लक्ष्मीनारायण मून्दडा नगर प्रतिनिधि व चन्द्रप्रकाश काल्या विशेष आमंत्रित सदस्य चुने गए।
जिला वैश्य फेडरेशन की बैठक सम्पन्न


भीलवाडा (राज.)। जिला वैश्य फेडरेशन  की बैठक मुख्य अतिथि दामोदर अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर आपने फेडरेशन की गतिविधियों के विस्तार के लिए महिलाओं की भागीदारी बढाने पर जोर दिया। इस मौके पर श्री कैलाश कोठारी जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कार्य समिति की बैठक  तथा जिला सम्मेलन आयोजित करने के प्रस्ताव को प्रदेश नेतृत्व में भेजने की बात पर जोर दिया।
वैश्य उम्मीदवारों की विधानसभा के आगामी चुनाव में उम्मीदवारी के लिए दोनों प्रमुख दलों पर प्रभाव बनाने  पर जोर दिया। संस्था द्वारा गत वर्ष का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही जिला महिला परिषद  फेडरेशन की अध्यक्ष मधु जाजू ने भी अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत किए।

पूर्वी उत्तरप्रदेश सभा के चुनाव निर्विरोध


लखनऊ (उ.प्र.)। गत दिनों भदोही माहेश्वरी जनपद माहेश्वी मंडल के आतिथ्य में पूर्वी उत्तर माहेश्वरी सभा के सत्र 2013-16 के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए, जिसमें सर्वश्री विनोदप्रकाश माहेश्वरी (सारडा) अध्यक्ष, नंदकिशोर झंवर मंत्री, गोपालकृष्ण लङ्ढा कोषाध्यक्ष, लोकेन्द्र करवा प्रचारमंत्री का निर्विरोध चयन किया गया। इसके अतिरिक्त भाकरलाल सोमानी वाराणासी, अशोक मून्दडा इलाहाबाद, गिरधारीलाल सोमानी लखनऊ, डॉ. देवकीनंदन मालपानी खिरी, अशोक साबू उपाध्यक्ष,  व विजय काबरा वाराणासी, ललित सोमानी गोंडा, मनोज माहेश्वरी रायबरेली को सहमंत्री घोषित किया। इसी के साथ गोविंद भुरािडया, विक्की लोया, प्रदीप सोमानी, प्रवीण गांधी, मांगीलाल सारडा, राजेश बाहेती, दीपक पुजारी, राजेश बाहेती, अजयकुमार राठी को कार्यसमिति सदस्य के लिए चयन किया गया।
चुनावी अधिकारी के रूप में श्रीराम चितलांग्या व बृजकिशोर तोषनीवाल थे व पर्यवेक्षक के रूप में अनिल मानधनी को बनाया गया था। उक्त जानकारी नंदकिशोर झंवर ने दी है।


श्रीनगर माहेश्वरी सभा के श्री कोठारी पुनः अध्यक्ष बने




भीलवाडा (राज.)। श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाडा के कार्यकारिणी के चुनाव सोनी धर्मशाला पर सम्पन्न हुए। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में थे कैलाश कोठारी और सत्यनारायण डाड के बीच चुनाव किए गए जिसमें 268 कार्यकारिणी मंडल के सदस्यों में से 256 सदस्यों ने मतदान किया। जिसमें श्री कोठारी को 163 मत और श्री डाड को 93 मत मिले। इस प्रकार कोठारी 70 मतों से पुनः विजय घोषित हुए, जबकि सेवा सदन उपाध्यक्ष सत्यनारायण डाड पराजित हुए। मतदान 96 प्रतिशत हुआ। चुनाव अधिकारी श्री नारायणलाल जाखेटिया (केन्द्र समिति) मुख्य चुनाव अधिकारी थे। रतनलाल मंडोवरा, सुरेश कचौलिया ने चुनाव में सहयोग किया।
श्री कोठारी के पुनः विजय होने पर उन्होंने बताया कि आगामी तीन वर्षों में संस्था द्वारा कुछ प्रमुख कार्यक्रम निश्चित किए गए हैं जिनमें प्रमुख रूप से व्यापारी प्रकोष्ठ, प्रोफेशल सेल, वैवाहिक सेल के अन्तर्गत आईटी, बायोडाटा, पारिवारिक जानकारी पर वेबसाइड पूरे देशभर की होगी।
संस्था का प्रमुख उद्देश्य रामेश्वरम भवन के निर्माण का है। इस भवन का निर्माण आधुनिक साज-सज्जा युक्त किया जाना है, जिसमें प्रथम सत्र में 40-40 कमरे, 2 बिल्डिंग व हॉल, जी प्लस फोर मंजिल का निर्माण किया जाएगा। इस भवन समिति के अध्यक्ष भेरूलाल काबरा हैं। इसी प्रकार विधि व सलाहकार प्रकोष्ठ भी होगा। क्षेत्रीय सभाओं के द्वारा सभी से सम्पर्क कर नगर सभा के माध्यम से संगठन को मजबूत किया जाएगा। इसी प्रकार उच्च शिक्षा प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ भी होगा। इसके लिए प्रभारी व सहप्रभारी के साथ तीन-तीन सदस्य प्रत्येक संस्था में नियुक्त किए जाएंगे। इस तरह 100 जागरूक सदस्यों की टीम इस कार्य में नियुक्त की जाएगी। श्री कोठारी के विजय होने पर उन्होंने सभी समाज बंधुओं, मित्रगणों व हितेषियों को अपनी शुभकामनाएं दी और सभी के सहयोग के लिए आभार माना।
अखिल भारतीय माहेश्वरी मंच पारिवार श्री कैलाश कोठारी के पुनः विजय होने पर  उन्हें शुभकामनाएं देता है। आप अखिल भारतीय माहेश्वरी मंच पत्रिका के संरक्षक भी हैं।
श्रीमती माहेश्वरी वैश्य सम्मेलन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनी


उदयपुर (राज.)। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी को अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। पूर्व सांसद रामदास अग्रवाल ने किरण को बधाई दी तथा उनके अनुभव, कार्य कुशलता और समाज में व्यापक सम्पर्क से संगठन सशक्त बनेगा।
श्रीमती किरण ने कहा कि वे समाज के सभी घटकों  में समन्वय संवाद और परस्पर सहयोग व प्रयास करेंगी। समाज आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक चुनौतियों एवं महिलाओं को समुचित सम्मान और आर्थिक स्वालंबन के लिए वैश्य सम्मेलन को विशेष कार्य करना है।
कानपुर महिला मंडल के चुनाव

कानपुर (महा.)। श्री माहेश्वरी महिला मंडल के चुनाव माहेश्वरी धर्मशाला में निर्विरोध सम्पन्न हुए जिसमें प्रीति तोषनीवाल अध्यक्ष, अंजू गोपाल जाजू  मंत्राणी, सुनन्दा करवा कोषाध्यक्ष, उषा तोषनीवाल, करूणा अटल उपाध्यक्ष, शालिनी करनानी सांस्कृतिक मंत्राणी, कुसुम बाहेती, सरिता गट्टानी सह मंत्राणी, सीमा झंवर प्रचार मंत्री, विमला बाहेती संगठन मंत्री चुनी गई। कार्यकारिणी सदस्यों में शशि माहेश्वरी, लता भट्टत्रड, कविता बांगत्रड, अर्चना सारत्रडा, सुमन डागा, संगीता झंवर, सरिता सारत्रडा, शालिनी तोषनीवाल, नीलम मंत्री, वीना बाहेती हैं। चुनाव अधिकारी अखिल भारतीय महिला संगठन की उत्तरांचल की सहसचिव श्रीमती मंजु बांगत्रड, मंजु लङ्ढा और पर्यवेक्षक कमलेश राठी, संतोष  बाहेती थी।
नगर माहेश्वरी सभा के चुनाव



उदयपुर (राज.)। उदयपुर नगर माहेश्वरी सभा के सत्र 2013-16 के लिए चुनाव में भुवनेश माहेश्वरी अध्यक्ष, भगवानदास मोहता, जगदीशचंद्र देवपुरा उपाध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद नवाल सचिव, मोहनलाल काबरा कोषाध्यक्ष, गोपीकिशन आगीवाल संगठन सचिव, चंद्रप्रकाश माहेश्वरी सामाजिक एवं सांस्कृतिक सचिव, शंकरलाल मुंदत्रड क्रीत्रडा सचिव, अरूण कोठारी प्रचार-प्रसार सचिव का निर्विरोध चयन किया गया।
कार्यकारिणी में अनिलकुमार दाखेत्रडा, प्रेमसुख चोखत्रडा, राममनारायण मुंदत्रडा, अशोक बित्रडला,  बसंतीलाल चेचाणी, श्यामलाल लाहोटी, कमलेश जागेटिया, भगवान गुप्ता, सत्यप्रकाश मून्दत्रडा, कमलेश धुप्पत्रड, मुकेश देवपुरा, सुनील भदादा, गोविन्द जेथलिया, रमेश काबरा, सुरेशचन्द्र तोतला, प्रकाशचन्द्र देवपुरा, रामबाबू खटोत्रड एवं हरिवल्लभ ईनाणी को मनोनीत किया गया। उक्त जानकारी डॉ. सत्यनारायण माहेश्वरी ने दी।
माहेश्वरी सभा के क्षेत्रीय संगठनों के चुनाव
सूरत (गुज.)। सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अन्तर्गत क्षेत्रीय संगठनों का गठन किया गया, जिनमें अत्रडाजन-रांदेर क्षेत्रीय सभा  के रमेश जाखेटिया अध्यक्ष, नरेन्द्र राठी सचिव, मुरली तोषनीवाल कोषाध्यक्ष, उधना-सचिन क्षेत्रीय सभा के चुनाव में नथमल दरगत्रड अध्यक्ष, राधाकिशन मूंदत्रडा सचिव, राजकुमार सोत्रढानी उपाध्यक्ष।
वेडरोड, कतारगाम, अमरोली, सुमुलडेरीरोड, वराछा क्षेत्रीय सभा के चुनाव में मुकेश कोठारी अध्यक्ष, राधेश्याम बजाज सचिव, गोपाल डाड कोषाध्यक्ष। मोडलटाउन (परवटपाटीया) क्षेत्रीय सभा के चुनाव में आनंद मालपानी अध्यक्ष, राजेश मोहता सचिव, नन्दकिशोर रान्दत्रड कोषाध्यक्ष। पुनाकुंभारिया (परवटपाटीया) क्षेत्रीय सभा के चुनाव में संदीप धूत अध्यक्ष, मधुसूदन राठी सचिव, सुरेश झंवर कोषाध्यक्ष। भटार, वेसु, अलठान क्षेत्रीय सभा के चुनाव में नर्मदाप्रसाद राठी अध्यक्ष, बालकिशन राठी सचिव, नन्दकिशोर बाहेती कोषाध्यक्ष। सिटीलाईट, धौडदौत्रडरोड, पारलेपोईन्ट क्षेत्रीय सभा के चुनाव में अविनाश चांडक अध्यक्ष, विक्रम भूतत्रडा सचिव, हनुमान सोनी कोषाध्यक्ष चुने गए। उक्त जानकारी विनित काबरा, श्याम भंडारी ने दी।
पांडुचेरी माहेश्वरी समाज के चुनाव सर्वसम्मति से

पांडुचेरी। राजस्थानी भवन में माहेश्वरी समाज बैठक पश्चात पदाधिकारियों के चुनाव 2013-16 के लिए किए गए। जिसमें घनश्यामदास पलोत्रड अध्यक्ष, जगदीशप्रसाद बाहेती उपाध्यक्ष, अनीलकुमार पोरवाल सचिव, ओमप्रकाश पोरवाल सहसचिव, कमलकिशोर जाजू कोषाध्यक्ष का चयन किया। कार्यकारिणी सदस्यों में राजकुमार मुंदत्रडा, कैलाश पोरवाल, डॉ. अजीत मालानी, विमलकुमार मुंदत्रडा, राजकुमार बागत्रडी, जगदीशप्रसाद बजाज को लिया गया। प्रदेश कार्यकारिणी में विनयकिशोर कासट, जगदीशप्रसाद पोरवाल, सत्यनारायण सोमानी सदस्य हैं। उक्त जानकारी घनश्यामदास पलोत्रड ने दी है।
अहमदनगर जिला माहेश्वरी सभा के चुनाव सम्पन्न

अहमदनगर। अहमदनगर जिला माहेश्वरी सभा के चुनाव में अध्यक्ष रामसुख मंत्री (विट्ठल आसावा, प्रवरा परिसर) चुने गए। इसके अलावा सुनील भट्टत्रड, राहुरी, संजय लोत्रढा, शेवगाव, सतीश बुब, अकोला उपाध्यक्ष,  अरूण झंवर, अहमदनगर सचिव, श्रीकांत जाजू, पाथर्डी, मुकुंद सोमाणी, संगमनेर, राजेश राठी, श्रीरामपुर संयुक्त मंत्री, महेश नावंदर, संगमनेर कोषाध्यक्ष, दिपक सिकची, बेलापुर, डॉ. सुरेश बिहाणी, वांबोरी, सुभाष पलोड, नेवासा संगठन मंत्री, नवनीत दरक, राहुरी, हेमंत डागा, कोपरगांव युवा प्रतिनिधि, डॉ. शामा मंत्री, अहमदनगर, सौ. गितांजली आसावा, चनेगांव महिला प्रतिनिधि, अजय जाजू, संगमनेर प्रसिध्दि प्रमुख, सौ. शैलजा नावंदर बचत गर प्रमुख चुनी गई।

महाराष्ट्र प्रदेश महिला संगठन के चुनाव सम्पन्न



जलगांव (महा.)। महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन की बैठक राठी मंगल कार्यालय में सम्पन्न हुई, जिसमें आगामी पदाधिकारियों का चयन हुआ। चुनाव अधिकारी लता लाहोटी, पर्यवेक्षक कल्पना गगडाणी थी। महिला संगठन की विशेषता है कि इलेक्शन नहीं सिलेक्शन। चुनाव नहीं चयन होता है। अध्यक्ष पुष्पा तोषणीवाल, पुणे एवं सचिव ज्योत्स्ना लाहोटी जलगांव का चयन किया गया।  कोषाध्यक्ष अरूणा लङ्ढा, नासिक व संगठन मंत्री शांति मुंदडा, पुणे, आंचलिक उपाध्यक्ष एवं सहसचिव मराठवाडा विभाग-प्रमिला चांडक, मंगला भंडारी, खान्देश विभाग, कांता राठी, विजया जाजू, पश्चिम महाराष्ट्र विभाग, निर्मला बल्दवा और अनुसया मालू, कोकण विभाग, कल्पना मालू और सुजाता झंवर मनोनित हुई।
साइंस फॉर सोसाइटी (एस 4 एस) के शोधकर्ताओं को 35 लाख पुरस्कार
 

संगमनेर (राज.)। सोलर कंडक्टर ड्रायर यानि सौर ऊर्जा द्वारा फल व सब्जी सुखाने का यंत्र जो साइंस फॉर सोसाइटी संस्था जिसका मुंबई की इंस्टीटयूट ऑफ केमिकल टेञफॅलोजी से अनुबंध है। इस संस्था के शौधकर्ताओं को अमेरिका में इस आविष्कार पर पहला पुरस्कार 35 लाख का गत 14 मई को प्रदान किया गया है।
इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो डेल सोशल इनोव्हेशन चेलेंज के अनुसंधान के अन्तर्गत दुनियाभर के 110 देशों में से 2600 प्रोजेक्ट शामिल हुए। इन 250 प्रोजेक्ट में से केवल 5 प्रोजेक्ट को चुना गया और इस प्रतियोगिता के लिए ऑस्टिन अमेरिका बुलाया गया।
इस प्रोजेक्ट प्रेजेटेशन में ऑडियन्स चाइस के एक हजार डॉलर के पुरस्कार के अलावा 60 हजार डॉलर का पहला पुरस्कार जितने के साथ डॉ. शीतल को प्रदान किया गया। यह दोनों अवार्ड एशियाई देश में पहली बार मिले। डॉ. शीतल  जो संगमनेर के डॉ. गौरव की धर्मपत्नी और अम्बेजोगाई बीड के श्री जगदीश सोमानी की सुपुत्री है।


गोलाघाट (असम) में माहेश्वरी भवन का निर्माण शीघ्र पूर्णता की ओर


गोलाघाट (असम)। माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष रामेश्वरलाल रांदड ने बताया कि गोलाघाट असम में करीब 70 परिवारों ने मिलकर माहेश्वरी समाज भवन बनाने का बीडा उठाया है
भवन का निर्माण तीन तल्लों (मंजिलें) में, जिसमें ग्राउंड फ्लोर में दो हाल, एक बडा व एक छोटा हाल का निर्माण किया गया तथा प्रथम तल्ले (मंजिल) में बारह कमरे अटैच लेट-बाथ के साथ एक बडा हाल व रसोई घर का निर्माण पूर्ण हो चुका है। वहीं दूसरे तल्ले (मंजिल) में एक बडा हाल का निर्माण प्रगति पर है तथा तीसरे तल्ले में माहेश्वरी क्लब बनाने की योजना प्रस्तावित है।
असम क्षेत्र में यह भवन निर्माण पूर्ण होकर समाज को समर्पित होगा जिसका लाभ माहेश्वरी समाज बंधु ले सकेंगे।
माहेश्वरी सभा के चुनाव सम्पन्न
रायपुर (छ.ग.)। माहेश्वरी सभा के द्विवार्षिक चुनाव गोपाल मंदिर पर सम्पन्न हुए जिसमें विजयकुमार दम्माणी अध्यक्ष, राजकुमार चितलांग्या उपाध्यक्ष, सुरेशकुमार बागडी महामंत्री, गोपाललाल राठी कोषाध्यक्ष, अजय सारडा सहमंत्री चुने गए। कार्यकारिणी सदस्य संत काबरा, शिवरतन सादानी, नंदलाल मोहता, श्यम मोहता, भवानीशंकर डागा, सुरेश मूंदडा, जगदीश चांडक, राजेश बागडी, गोपाल बजाज, देवरतन बागडी, सूर्यप्रकाश राठी निर्वाचित हुए। इस प्रकार कार्यक्रमों के लिए संयोजकों में गोपीदास बागडी उत्सव एवं खानपान, ओमप्रकाश नागोरी शिक्षा, राजकुमार राठी चिकित्सा, श्रीगोपाल सारडा प्रचार-प्रसार संयोजक मनोनीत किए गए।  चुनाव अधिकारी पीरदान राठी, पर्यवेक्षक विजय सोमानी थे। उक्त जानकारी सुरेश बागडी महामंत्री ने दी।
अडाजन-रांदेर सभा के चुनाव सम्पन्न

सूरत (गुज.)। अडाजन-रांदेर माहेश्वरी सभा के 125 परिवारों का प्रथम स्नेह सम्मेलन व कार्यकारिणी का गठन हुआ।
चुनाव में रमेशकुमार जाखोटिया अध्यक्ष, श्यामसुंदर देवपुरा, रामसहाय सोनी उपाध्यक्ष, नरेन्द्रकुमार राठी सचिव, राजेन्द्रकुमार बसेर सहसचिव, मुरलीधर तोषनीवाल कोषाध्यक्ष, योगेश लङ्ढा सहकोषाध्यक्ष, किरण मंत्री सांस्कृतिक मंत्री, सुनील माहेश्वरी संगठन मंत्री को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। इसी प्रकार कार्यकारिणी में 15 सदस्यों का चयन किया गया। संस्था संरक्षक श्री ओमप्रकाश देवपुरा हैं। सूरत माहेश्वरी सभा व गुजरात माहेश्वरी सभा के चुनाव पर्यवेक्षक श्री हरिशंकर तोषनीवाल व श्री मुरली सोमानी थे। उक्त जानकारी नरेन्द्र राठी ने दी है।
श्री मानव सेवा संस्थान के चुनाव

कोलकाता। गत दिनों 'मानव सेवा ट्रस्ट' व 'संस्थान' के चुनाव सत्र 2013-15 के लिए किए गए। इस संस्था के तहत होम्योपैथिक हास्पिटल, योगा सेंटर, एक्युप्रेसर सेंटर, संस्कार शिविर, पशु चिकित्सा व परीक्षण केन्द्र, चलाते हैं। भारत में चालीस से अधिक संस्थाएं इस संस्थान से जुडी है। संस्था के चुनाव में अध्यक्ष पद पर श्री जगदीशचन्द्र एन. मूंदडा निर्वाचित हुए। इसी प्रकार सर्वश्री चन्द्रप्रकाश माहेश्वरी, नारायणदास बियाणी, हरिकिशन अग्रवाल उपाध्यक्ष, किशनकुमार सराफ महामंत्री, गणेश पेडीवाल संयुक्त मंत्री, हरिनारायण राठी कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किए गए। 
सांगली जिला माहेश्वरी सभा के चुनाव सम्पन्न


सांगली (महा.)। सांगली जिला माहेश्वरी सभा के 2013 त्रैवार्षिक कार्यकारिणी चुनाव सम्पन्न हुए। उपाध्यक्ष नारायण सारडा, चुनाव निरीक्षक बाबूलाल मालु, संजय बजाज, मनोहर सारडा, चुनाव अधिकारी सत्यनारायण अटल, समाज के कार्यकर्ता कार्यकारिणी विभिन्न पदों के उम्मीदवारों से विचार-चर्चा, आम सहमति से जिला सभा कार्यकारिणी चुनी गई।
माहेश्वरी प्रगति मंडल सांगली पूर्व अध्यक्ष गोपाल बजाज सांगली जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष मनमोहन कासट सचिव, वासुदेव मालु कोषाध्यक्ष, संजय सारडा संगठन मंत्री चुना गया। श्यामसुंदर तोषणीवाल, शाम झंवर ने सहयोग किया। श्री गोपाल बजाज लायन्स संगठन में कॅबिनेट सचिव भी रह चुके हैं तथा सांगली माहेश्वरी समाज के लक्ष्मीनारायण मंदिर और श्री माहेश्वरी भवन के व्यवस्थापन मंडल से जुडे हुए हैं एवं राजस्थानी यात्री संघ के पूर्व सचिव हैं। उक्त जानकारी गोपाल बजाज ने दी है।


जिला माहेश्वरी सभा के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न छिन्दवाडा-सिवनी-बालाघाट-बैतूल
छिन्दवाडा (म.प्र.)। छिन्दवाडा-सिवनी-बालघाट-बैतूल जिला माहेश्वरी सभा के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। चुनाव सर्वश्री संजय राठी सौसर अध्यक्ष, नरेश बागानी सौसर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमेश जाखोटिया छिन्दवाडा उपाध्यक्ष, इंदरचंद डागा सौसर मंत्री, आनंद गांधी छिन्दवाडा सहमंत्री, अशोक राठी सौसर अर्थमंत्री, भरत काबरा छिन्दवाडा संगठन मंत्री के पद पर मोनिनीत हुए।
महासभा सदस्य राजकुमार राठी, छिन्दवाडा प्रदेश प्रबंधकारिणी सदस्य राजेन्द्र गुप्ता सिवनी, प्रादेशिक कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र सांवल सौसर, ओमप्रकाश जेठा पीपला, गोपाल गोयदानी पार्ढुणा, विनोद मालानी चौरई, रामनारायण माहेश्वरी छिन्दवाडा, शरद पनपालिया छिन्दवाडा जिला कार्यकारिणी, शरद टावरी, अनिल राठी, जाखोटिया, गिरधर भंडारी, ब्रजकिशोर माहेश्वरी चुने गए।
तहसील स्तरीय माहेश्वरी सभा सौसर अध्यक्ष राधेश्याम सुदा बेरडी, सचिव ओम बागाणी सौसर, माहेश्वरी समाज छिन्दवाडा अध्यक्ष द्वारकादास परवाल, सचिव अमित मालपानी, माहेश्वरी सभा सौसर अध्यक्ष पराग बागाणी, सचिव समीर डांगरा, बालाघाट-सिवनी माहेश्वरी सभा अध्यक्ष प्रमोद नत्थानी, सचिव राधेश्याम जाजू, माहेश्वरी मंडल चौरई अध्यक्ष विनोदकुमार मालानी, सचिव ललित मालानी, माहेश्वरी सभा पीपला नारायणवार अध्यक्ष मुरलीधर कुलधरीया, सचिव नटवरदास जेठा, माहेश्वरी समाज मोहगांव हवेली अध्यक्ष प्रमोद चांडक, सचिव मधूसुदन करवा, माहेश्वरी सभा बेरडी अध्यक्ष नटवर टावरी, सचिव कैलाश सुदा चुने गए।


गुवाहाटी की मानसी चांडक गणतंत्र दिवस पर विशेष अतिथि


गुवाहाटी (असम)। गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा उन मेधावी छात्रों को आमंत्रित किया जाता है जो उत्कृष्ट प्रदर्शन में सर्वप्रथम स्थान पर होते हैं।
ऐसे 100 मेधावी छात्र जिन्होंने वर्ष 2012 में केन्द्रीय माध्यमिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उनको विशेष अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस की परेड के अवलोकन के लिए आमंत्रित किया गया। जिसमें माहेश्वरी समाज की गुवाहाटी की मेधावी छात्रा मानसी चांडक को प्रधानमंत्री के बॉक्स से गणतंत्र दिवस पर निकली परेड के अवलोकन का अवसर मिला।
मानसी के पिता श्री ओमप्रकाश चांडक व माताजी उषा चांडक हैं। मानसी ने सीबीएससी परीक्षा 2012 में वाणिज्य संकाय में पूर्वोत्तर में पहला स्थान प्राप्त कर देश में तीसरे स्थान पाया। मानसी का प्रधानमंत्री अतिथि बनना अपने आप में गौरावन्वित की बात है। वह वर्तमान में गुवाहाटी से सीए के साथ ग्रेजुएशन की शिक्षा में अध्ययनरत हैं।


अहमदाबाद जिला माहेश्वरी सभा का चुनाव सम्पन्न

अहमदाबाद (गुज.)। गत दिनों माहेश्वरी परिवारों के अहमदाबाद जिले के चुनाव को आठ क्षेत्रों में विभाजित कर कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें 102 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव निर्विरोध किया गया। कार्यकारिणी मंडल में 10 पदाधिकारियों का भी चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ।
इस चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री अनिल सोमानी, चुनाव अधिकारी श्री कैलाशचंद्र झंवर, श्री राजकुमार पेढीवाल के अलावा चुनाव सहयोगी श्री कृष्णकुमार चांडक, श्री मुरलीधर काबरा थे। आपने संस्था का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न कराया। जिनमें पदाधिकारियों में सर्वश्री सुरेश दम्माणी अध्यक्ष, अशोक बिहानी, जगदीशचंद बांगड, इंद्रवर्दन चांडक उपाध्यक्ष, चन्द्रप्रकाश कासट मंत्री, कैलाशचंद जैथलिया, रमेशकुमार काबरा, महेन्द्रकुमार केला, सहमंत्री, अशोक धूत, कोषाध्यक्ष, कृष्णगोपाल कालिया, संगठन मंत्री आदि का निर्विरोध चयन किया गया।  निर्वाचित पदाधिकारियों को सर्वश्री श्यामसुंदर राठी, महेश लङ्ढा, बाबूप्रसाद खटोड, रामनिवास राठी, प्रभुलाल काबरा, नंदलाल न्याती, शरद गट्टाणी आदि ने आर्शीवचन दिए।


माहेश्वरी रॉयल्स ग्रुप के चुनाव सम्पन्न


इन्दौर। चुनाव तो हर संस्था में अपने-अपने ढंग से होते हैं। कोई मतदान के आधार पर तो कोई वरिष्ठ सूची के आधार पर चुनाव होते हैं। माहेश्वरी रॉयल्स ग्रुप एक ऐसी संस्था है जिसमें कोई चुनाव अधिकारी नहीं होता, केवल संस्थापक अध्यक्ष ही चुनाव में अपनी  संस्था के अध्यक्ष की घोषणा करते हैं। इस संस्था में 108 कपल्स सदस्य हैं।
माहेश्वरी रॉयल्स के निर्विरोध चुनाव जिसमें सुरेश-सुषमा चिचाणी अध्यक्ष, अशोक-आशा अजमेरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गोविन्द-शकुन्तला राठी उपाध्यक्ष, अशोक-सरोज सोडानी संगठन मंत्री, प्रो. बालकृष्ण-सरिता राठी सचिव, ओम-स्वाती टावरी कोषाध्यक्ष, अजय-हेमा बियाणी सहसचिव, रमेश-सुलेखा मालपानी प्रचार मंत्री एवं कार्यकारिणी सदस्यों में अशोक-उषा काबरा, शरद-सरला साबू, हेमंत-किरण सोमानी, ओमप्रकाश-अर्चना मूंदडा, गौरीशंकर-विमला देवी लखोटिया, सतीश-शकुंतला लढा, चेतन-ज्योति नागोरी का चयन किया। उक्त जानकारी संस्थापक मुनीश-किरण मालानी ने दी।
इस अवसर पर कमलेश-सीमा गगरानी एवं ओमप्रकाश-सुनीता मालपानी को संरक्षक तथा मधुसूदन-किरण सोमानी को सम्पादक और प्रदीप-लता राठी को सह सम्पादक मनोनीत किया गया है।
जानकारी अनुसार संस्था के शपथविधि समारोह 27 जनवरी 2013 को यशवंत प्लाजा में होगी।

माहेश्वरी सोशल ग्रुप के चुनाव सम्पन्न

इन्दौर (म.प्र.)। सुरूचि गार्डन में माहेश्वरी सोशल ग्रुप के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। वर्ष 2013 के अध्यक्ष पद पर श्री संतोष-अनिता साबू को चुना गया। अन्य पदाधिकारियों में श्री बालकिशन कृष्णा सोनी, श्री जगदीश राधा लङ्ढा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री मोहन नीता सुमानी सचिव, श्री सम्पत-राधा साबू कोषाध्यक्ष, श्री कृष्णदास-कमलकिशोरी बाहेती सहसचिव, श्री गोपालदास-पुष्पा मंत्री प्रचार मंत्री चुने गए। इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्यों में  सर्वश्री दिनेश-शीला तापिडया, ओमप्रकाश-सारदा बजाज, शरद-सरला साबू, नारायणदास-निर्मला मूंदडा, अशोक-रमीला काकाणी, रामदयाल-मनोरमा आगार, महेश-कृष्णा तोषनीवाल, घनश्यमदास-संगीता माहेश्वरी को सर्वसम्मति से निर्विरोध  चुना गया। चुनाव अधिकारी श्री ईश्वर बाहेती व श्री गोपालदास सिंगी के निर्देशन में चुनाव सम्पन्न हुए।

''सूरत जिला माहेश्वरी सभा'' के चुनाव सम्पन्न


सूरत (गुजरात)। माहेश्वरी भवन में सूरत जिला माहेश्वरी सभा का चुनाव दिनांक 22 दिसम्बर 2012 को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
जिसमें श्री विनीत काबरा अध्यक्ष,  श्री भेरूलाल झंवर, श्री रामबिलास जाजू, श्री गौरीशंकर लाहोटी उपाध्यक्ष, श्री श्याम भंडारी सचिव, श्री हनुमान लोहिया कोषाध्यक्ष, श्री रामकिशोर बाहेती संगठन मंत्री, श्री अनील लढा, श्री शैलेष चांडक, श्री रवि बंग सहसचिव चुने गए।
इसके अलावा कार्यकारिणी मंडल में सर्वश्री आनंद  मालपानी, अशोक कुमार शाह, अविनाश चांडक, दिनेश सारडा, गोपाल लङ्ढा, गोवर्धन बागडी, जानकीलाल मंडोवरा, जगदीश प्रसाद नारनीवाल, जयशंकर सारडा, महेश पुंगलिया, नटवर करवा, नरेशकुमार मालपानी, प्रदीप तोतला, रंगनाथ भट्टड, सुनील भट्टड, विक्रम भुतडा को चुना गया।
सूरत जिले के चुनाव अधिकारी श्री हरिशंकर तोषनीवाल, गुजरात प्रांतीय चुनाव अधिकारी श्री महेश लङ्ढा बडौदा व राष्ट्रीय पर्यवेक्षक श्रीमती विमला देवी साबू थी।  इस अवसर पर समाज के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।

कमलकांत का 'बुज' कम्पनी में चयन

श्रीगंगानगर, (राज.)। प्रसिध्द कंसलटेंट कम्पनी 'बुज एंड कम्पनी' ने कैम्पस इन्टरव्यू के दौरान कमलकांत सारडा का चयन किया गया जिसका सालाना पैकेज 25 लाख का है। आप श्री शंकरलाल सारडा के सुपुत्र व आपकी माता श्रीमती सरोज हैं। आप रावतसर निवासी स्व. श्री मोहनलालजी सारडा व श्रीमती सुशीला देवी के सुपौत्र हैं। आपकी उम्र 27 वर्ष की है।
आपने आईआईटी दिल्ली से कैमिकल इंजीनियरिंग, बी.टेक की उपाधि प्राप्त की तथा आपने स्टेंडर्ड चार्टेड स्कोप इंटरनेशनल कम्पनी में तीन वर्ष सेवाएं दी हैं तथा आप इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद से एमबीए की पढाई में अध्ययनरत हैं तथा जीमाट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। आपकी दो बहनें पूनम सारडा बीडीएस के साथ प्राइवेट प्रेक्टिस कर रही हैं व दूसरी बहन सुश्री वन्दना सारडा जोधपुर के एम.बी.एम. इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रानिक में बी.टेक.  कर इंफोसिस कम्पनी में चयनित हो चुकी हैं। आपके पिता श्री शंकरलालजी सारडा जो नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी के रायसिंगनगर में शाखा प्रबन्धक पद पर हैं। उक्त जानकारी प्रो. अजीत सोमानी ने दी।

बाहेती ने CAIPCE  प्रवेश
परीक्षा में 25वाँ स्थान प्राप्त किया


दिल्ली। माहेश्वरी समाज नोएडा के दिल्ली नगर के भ्रमण के दौरान विवेक विहार निवासी राजेश बाहेती के पुत्र स्वान बाहेती से गिरीराज माहेश्वरी ने मुलाकात की। स्वान ने पूरे देश की CAIPCE परीक्षा में 25वां स्थान प्राप्त कर परिवार एवं समाज का गौरव बढाया है आप नौरवा के मूल निवासी स्व. ब्रजमोहन बाहेती के पुत्र हैं एवं राजेश बाहेती के सुपौत्र हैं।
इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपनी माता मधुदेवी को दिया है। आप सीए उत्तीर्ण कर देश व समाजसेवा करना चाहते हैं। आपने 12वीं कक्षा में भी 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। श्री माहेश्वरी ने पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी है।

डॉ. बृजकृष्णा गोयदानी ने किया शिक्षक सम्मान प्रारंभ

उदयपुरा। शिक्षाविद् एवं कृषि विशेषज्ञ डॉ. बृजमोहन गोयदानी ने वर्ष 2012 से निजी संस्थाओं एवं कोचिंग क्लास में कार्यरत उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मान देने की दृष्टि से एक पुरस्कार ''डॉ. बृजकृष्णा गोयदानी शिक्षक सम्मान'' प्रारंभ किया है। यह पुरस्कार नगर में कार्यरत सेवा परिषद, जो अखिल भारतीय वैश्य परिषद का सहयोगी संगठन है। गठित कमेटी के सदस्यों द्वारा चयनित शिक्षक को दिया जाना तय हुआ है। पुरस्कार सितम्बर माह में पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनजी के जन्मदिन पर दिया जाएगा।


श्री सारडा अध्यक्ष निर्वाचित
अकोला। ज्येष्ठ नागरिक संघ, अकोला की वार्षिक सर्व साधारण सभा में अध्यक्ष पद पर वर्ष 2012-15 के कार्यकाल के लिए श्री चौथमल सारडा, अकोला को सर्वसम्मिति से निर्वाचित किया गया।

श्री भट्टड संचालक मंडल सदस्य चुने गए
बेलगांव। वर्ष 2012-15 के लिए दि बेलगांव चेम्बर ऑफ कामर्स एंड ईडस्ट्रीज के संचालक मंडल सदस्य के रूप में समाजसेवी श्री बालकिशन भट्टड बेलगांव चुने गए। श्री भट्टड दि बेलगांव जिला अंध सेवा संस्था तथा माहेश्वरी अंध बच्चें की पाठशाला में पिछले 2 वर्षों से मानद्-सचिव पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

मुंदडा अध्यक्ष निर्वाचित


ब्यावर। 69वीं वार्षिक साधारण सभा   में दि वुल मर्चेन्ट एसोसिएशन ब्यावर के अध्यक्ष पद पर श्री हरीश मुंदडा 2012-14 के लिए पांचवी बार सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने गए। समाजसेवा के क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं, ब्यावर जूनियर चेंबर, लायन्स क्लब ब्यावर सिटी जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के अध्यक्ष के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में सदैव अग्रणी हैं। श्री मुंदडा वर्तमान में लायन्स क्लब इंटरनेशनल 323 ई 2 के प्रांतीय चेयरपरसन, अजमेर जिला माहेश्वरी सभा, ब्यावर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा, सनातन धर्म सत्संग सभा, गीता भवन, गायत्री शक्ति पीठ एवं लायंस क्लब सिटी के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं।


श्री लढ्ढा पुनः मानद सचिव बने

कोटा, (राज.)। राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री की कार्यकारिणी में दूसरी बार कोटा निवासी श्री रामकल्याण लढ्ढा को मानद सचिव पद पर मनोनित किया। श्री लढ्ढा कोटा की कई धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं से जुडे हुए हैं।

मदर टेरेसा अवार्ड से डा. राठी सम्मानित
कोलकाता। डॉ. उमेशकुमार राठी को समाजसेवा के उल्लेखनीय कार्यों के फलस्वरूप मदर टेरेसा अवार्ड से सम्मानित किया गया।

आदित्य कॉलेज में टॉपर

आदित्य जो माहेश्वरी एम.आई.टी. कालेज पूना कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के सातवें सेमिस्टर में अध्ययनरत हैं। वह तृतीय वर्ष में कालेज में टॉप तथा द्वितीय वर्ष में भी टापर रह चुके हैं। आगे एम.बी.ए. करने के इच्छुक हैं अब उनका जेड.एस. एसोसिएटेड में प्लेसमेन्ट हो चुका है। आदित्य छिंदवाडा निवासी अमित ममता माहेश्वरी के सुपुत्र हैं।

पंचायत ट्रस्ट के चुनाव सम्पन्न

डीडवाना (राज.)। पंचायत माहेश्वरी डीडवाना साथ चैरिटेबल ट्रस्ट के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें सर्वश्री मनमोहन मूंदडा अध्यक्ष, प्रदीप जाजू उपाध्यक्ष, मनोज सारडा सचिव, श्याम लढ्ढा सहसचिव, जितेन्द्र सोमानी कोषाध्यक्ष मनोनित हुए। कार्यकारिणी सदस्यों में अशोक नागौरी, प्रदीप मजेजी, मदनमोहन  नागौरी, रामेश्वर जाजू, सुरेश सोढानी, गौरीशंकर तोषनीवाल का चयन किया गया। पंचायत ट्रस्ट के चुनाव सम्पन्न

माहेश्वरी सीनियर सिटिजन्स फोरम स्थापित

अजमेर (राज.)। नगर के माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ नागरिकों का श्री माहेश्वरी सीनियर सिटिजन्स फोरम संस्था का गठन किया गया है जिसके संयोजक कैलाशचन्द्र तापिडया, श्री गोविन्द प्रसाद असावा को सह-संयोजक मनोनित किया गया।
संस्था का उद्देश्य आपसी मेलजोल अनुभवों का परस्पर लाभ हर माह के अंतिम बुधवार को बैठकें आयोजित कर धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा आध्यात्मिक विचार-विमर्श करना रहेगा। वार्षिक सहयोग राशि 200 रुपए प्रति सदस्य रखी गई है।
अध्यक्षता श्री बी.के. तापिडया ने की तथा नगर के 30 गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रही।


अजमेर के लायन रमाकांत बाल्दी लायंस क्लब अंतर्राष्ट्रीय प्रांतीय सचिव नियुक्त

अजमेर (राज.)।
लायंस क्लब अंतर्राष्ट्रीय प्रांत 323ई-2 की संस्था के महत्वपूर्ण पद पर सत्र 2012-13 के लिए प्रांत पाल लायन आर.के. अजमेरा ने लायन रमाकांतजी बाल्दी को उनकी योग्यताओं के कारण उन्हें प्रांतीय सचिव पद पर नियुक्त किया है।
यह संस्था जो राजस्थान के जैलसमेर, जोधपुर, नागौर, बाडमेर, पाली, अजमेर, भीलवाडा, उदयपुर, डुगंरपुर, कोटा, बांरा, चित्तौडगढ, राजसमंद, बांसवाडा, झालावाड के अलावा मध्यप्रदेश के मंदसौर, नीमच क्षेत्र इस संस्था लायंस क्लब अंतर्राष्ट्रीय प्रांत 323 ई- 2 के अन्तर्गत आते हैं।
आप इन्दौर से निकलने वाली पत्रिका अखिल भारतीय माहेश्वरी मंच के परामर्शदाता भी हैं। इसके अलावा अनेक सामाजिक संस्थाओं से भी आप जुडे हुए हैं। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बने मूंदडा




भीलवाडा (राज.)।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री मुकेश पारिख ने श्री रमेश मूंदडा को जिला संयोजक के रूप में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के लिए नियुक्त किया है।
श्री मूंदडा पूर्व में भी प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री पद पर रहे हैं। वर्तमान में आप राजस्थान प्रदेश टेन्ट डिलर्स समिति (रजि.) के प्रान्तीय उपाध्यक्ष, भीलवाडा टेन्ट डिलर्स समिति (रजि.) के जिलाध्यक्ष पद पर रहे। इसके अलावा संजय कालोनी माहेश्वरी समाज संस्थान (रजि.) के मंत्री पद भी रहे तथा कई अन्य सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक क्षेत्र संस्थाओं के विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं।

असीता ने बढाया समाज का गौरव

बैंगलोर (कर्नाटक)।
नेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा असीता मालपानी से बुलंद शहर माहेश्वरी  सेवक समाज के मंत्री ने बैंगलोर भ्रमण के दौरान मुलाकात की। असीता मालपानी ने कक्षा 10वीं में सीबीएससीई बोर्ड में बैंगलोर से प्रथम स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किया। आप आशीष-विनीता मालपानी की सुपुत्री हैं। 

आई.टी. बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न



चंद्रपूर (महा.)।
गत दिनों गडचिरोली जिला इन्कम टेक्स बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें सीए दामोदर सारडा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। श्री सारडा यवतमाल अर्बन बैंक, श्री आनंद नागरिक सहकारी बैंक के संचालक के अलावा माहेश्वरी सेवा समिति  महेश भवन के उपाध्यक्ष, श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के न्यासी भी हैं। आप जेसीस्, लायंस सहित कई सामाजिक संगठनों से जुडे हुए हैं। 

अंकुर ने सी.ए. में सफल

बैंगलोर (कर्नाटक)।
अंकुर ने वर्ष 2012 में सी.ए. परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता अर्जित की तथा समाज का गौरव बढाया। अंकुर की सफलता पर माहेश्वरी समाज नोएडा संस्थापक श्री गिरिराज माहेश्वरी ने उनके पिता सत्यनारायण-सुमित्रा झंवर को शुभकामनाएं दी।

इनरव्हिल क्लब के चुनाव सम्पन्न



भुसावल (म.प्र.)।
इनरव्हील क्लब के चुनाव में माहेश्वरी महिला मंडल की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संगीता संजय चांडक 2012-13 की अध्यक्ष निर्वाचित हुई। उनके इस चयन पर सभी स्नेहीजनों ने हर्ष व्यक्त किया।

जयपुर की प्रबंध समिति ने 'उत्सव' भवन की संभाली कमान


जयपुर (राज.)।
श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी उत्सव भवन की सत्र 2012-15 के लिए नवगठित प्रबंध समिति ने 1 जुलाई 2012 से 'उत्सव' का कार्यभार संभाल लिया है।
इस प्रबंध समिति में सर्वश्री राजेन्द्र मूंदडा चेयरमैन, आर.एस. परवाल तथा बजरंगलाल बाहेती को वाईस चेयरमैन, मनोहरलाल सारडा सचिव, जितेन्द्र पलोड सहसचिव, रमेश मानधना कोषाध्यक्ष तथा विमल मंत्री को भवनमंत्री को पद का भार सौंपा गया। उक्त जानकारी मनोहरलाल सारडा ने दी।

राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार लोहिया इंडस्ट्रीज को

हैदराबाद (आं.प्र.)। लोहिया इंडस्ट्रीज (गोल्ड ड्रॉप रिफाइण्ड खाद्य तेल) को काउंसिल फॉर इंडस्ट्रीज एण्ड ट्रेड डेवलपमेंट द्वारा श्रेष्ठ क्वालिटी उत्पादन के लिए सीआईटीडी राष्ट्रीय गोल्ड क्वालिटी अवार्ड से रवीन्द्र भारती भवन में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। श्री कन्हैयालाल लोहिया प्रबंध निदेशक लोहिया इंडस्ट्रीज, तमिलनाडु के राज्यपाल के. रोशय्या ने सीआईटीडी राष्ट्रीय गोल्ड क्वालिटी अवार्ड से नवाजा है।

श्री माहेश्वरी सेवा समिति के चुनाव  सम्पन्न

अहमदाबाद। माहेश्वरी सेवा समिति के ग्यारहवीं कार्यकारिणी के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए, जिसमें सर्वश्री कैलाश झंवर अध्यक्ष, केदारमल चेचाणी उपाध्यक्ष, मुलचंद खटोड मंत्री, राजमल काबरा सहमंत्री, भगवतीलाल कोठारी कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों में सर्वश्री जगदीशचंद्र बांगड, गणपतलाल जेथलिया, गिरिराज जेथलिया, लालाराम कोठारी, चेतनकुमार बाहेती, दिनेशचंद्र सोमानी को निर्विरोध चुना गया।
जनोपयोगी भवन उत्सव समिति के चुनाव सम्पन्न
जयपुर (राज)। श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन 'उत्सव' की प्रबंध समिति के चुनाव 2012-2015 के लिए किए गए जिसमें सर्वश्री राजेन्द्र मूंदडा चैयरमेन, आर.एस. परवाल, बजरंगलाल बाहेती वाईस चेयरमैन, जितेन्द्र पलोड सहसचिव, रमेश मानधना कोषाध्यक्ष, विमल मंत्री भवन मंत्री के लिए चुने गए।

'चैरिटेबल ट्रस्ट' के चुनाव सम्पन्न

निजामाबाद। माहेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट (न्यासियों एवं सदस्यों) की संयुक्त बैठक माहेश्वरी भवन में हुई थी। श्री सत्यनारायण गिल्डा, चुनाव अधिकारी के नेतृत्व में माहेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के न्यासी मंडल एवं प्रबंध समिति कार्यकारिणी के चुनाव 2011-2014 के लिए सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए।
सर्वश्री पुरुषोत्तम सोमाणी सभापति, रामस्वरूप डालिया उपसभापति पुनः चौथी बार प्रबंध न्यासी बने। सर्वश्री ओमप्रकाश मोदानी कोषाध्यक्ष, कमलकिशोर इन्नाणी तथा मंडल के सदस्य के रूप में संपतलाल बंग, ओमनारायण अट्टल, श्रीराम जाजू, ओमप्रकाश मालू, रमेशकुमार मोदानी, राधाकिसन इन्नाणी (बोधन), श्रीनिवास बजाज, रामेश्वरलाल हुरकट चुने गए। 
सर्वश्री पुरुषोत्तम सोमाणी अध्यक्ष, श्री ओमप्रकाश मोदानी प्रबंध न्यासी, कमलकिशोर इन्नाणी न्यास कोषाध्यक्ष, श्यामसुंदर मुंदडा मंत्री भवन, राधावल्लभ मानधना कोषाध्यक्ष भवन व सदस्य चंपालाल इन्नाणी, विनोद जाजू, जुगलकिशोर झंवर, घनश्यामदास जाजू, गोपीकिशन बजाज, अशोककुमार झंवर, पांडुरंग भूतडा, राजगोपाल जाजू, विद्यासागर मोदानी, सम्मानीय सदस्य रमेशकुमार डालिया थे।


चुनाव सम्पन्न

बुरहानपुर (म.प्र.)। माहेश्वरी प्रगति मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर सर्वश्री भगवतीप्रसाद लखोटिया, नरेन्द्रकुमार धीरन सचिव, गंगाधर चांडक कोषाध्यक्ष को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।
परवाल बने समाज अध्यक्ष
देवास, (म.प्र.)। माहेश्वरी समाज नगर के चुनाव में श्री ओमप्रकाश बी. भूतडा अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी में सर्वश्री प्रदीप लाठी, मनोज बजाज, अनिल झंवर, राजेन्द्र मूँदडा, कल्याण भूतडा, सत्यनारायण लाठी, सुनील, सतीश परवाल सुरज चौधरी चुने गए सबसे अधिक मत श्री परवाल को मिले।

चौथी बार पुन: अध्यक्ष श्री सोमानी

कोटा, (राज.)। श्री सुरेश सोमानी को सर्वसम्मति से चौथी बार टेक्सबार एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा में अध्यक्ष चुना गया। श्री सोमानी का इस एसोसिएशन में चौथी बार अध्यक्ष बनने का एक रिकार्ड है। इनके कार्यकाल में वृहद टेक्स सेमीनारों का भी आयोजन हुआ। श्री सोमानी के निर्वाचन पर स्नेहीजनों ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया।

महेश सभा के चुनाव सर्वसम्मति से


रायपुर (छ.ग.)। महेश सभा, रायपुर की आम सभा में चुनाव अधिकारी मदनलाल राठी व भगवतीप्रसाद सोमानी ने श्री सुशील लखोटिया को सर्वसम्मति से सत्र 2012 से 2015 के लिए अध्यक्ष घोषित किया। कार्यकारिणी में सर्वश्री हुलास सोमानी, गोपाल राठी उपाध्यक्ष, भागीरथ चांडक सचिव, किशनलाल राठी कोषाध्यक्ष, किशन गोपाल करवा, जगदीश मोहता, किशनलाल राठी, सुशील काबरा, जयकिशन मोहता, जयनारायण लोहिया, ताराचंद लखोटिया, अशोक सोमानी, पवन झंवर, राजेन्द्र सोमानी कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।

दुर्ग माहेश्वरी पंचायत के चुनाव सम्पन्न

दुर्ग (छ.ग.)। श्री माहेश्वरी पंचायत, दुर्ग की साधारण सभा में माहेश्वरी पंचायत दुर्ग के पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ, जिसमें सर्वश्री राधेश्याम भूतडा अध्यक्ष, रामावतार राठी, कोमलचंद चांडक, छगनलालजी चांडक उपाध्यक्ष, नरेन्द्र राठी सचिव, राजकुमार राठी सहसचिव, नंदकिशोर चांडक, मनोज भूतडा कोषाध्यक्ष भवन एवं बर्तन प्रभारी, कमल बियानी कोषाध्यक्ष चुने गए।
सी.ए. मनेजमेंट कमेटी के सचिव श्री मुंदडा
पुणे (महा.)। सी.ए. मैनेजमेंट कमेटी के सचिव पद पर गीता परिवार के ट्रस्टी श्री सत्यनारायण मुंदडा को नियुक्त किया गया है। उन्हें स्टुडंट कमेटी इन्चार्ज का कार्यभार सौपा जिसमें सी.ए.कोर्स के 15000 छात्रों को हर संभव सहायता करने का अवसर प्रदान किया जाता है। आपका यह चयन 5500 सी.ए.के. प्रतिधिंयों के रूप में हुआ है। आप गीता परिवार के माध्यम से कई वर्षों से बाल संस्कार शिविर, कार्यकर्ता शिविर के अलावा कई पुस्तकों का प्रकाशन भी किया है।
युवा मंडल के चुनाव

रायपुर (छ.ग.)। महेश्वरी युवा मंडल का 40वां चुनाव वृंदावन सिविल लाईंस में सत्र 2012-13 के लिये सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वश्री सुनील मोहता अध्यक्ष, शेखर कुमार बागडी सचिव, राजेश मूंधड़ा उपाध्यक्ष, हर्ष राठी कोषाध्यक्ष, अविनाश बागडी सहसचिव, आशीष राठी, वरुण माहेश्वरी प्रचार-प्रसार, मनीष डागा सांस्कृतिक संयोजक, संजय रामरतन मोहता खेल संयोजक तथा कार्यकारिणी में आनंद मंत्री, संजय हरनारायण मोहता, प्रसन्ना गट्टानी, हरीश बजाज, नरेश चांडक, सी.एस. संजय मोहता के अलावा जनकल्याण समिति में हितेश नत्थानी, सीए दीपक राठी, रवि राठी (बंटी), ललित राठी, मयूर राठी, सागर लाखोटिया आदि चुने गए। इसी प्रकार ब्लड डोनर क्लब में दीपक डागा, नीतेश मोहता, राहुल केला, अंशुल लाखोटिया आदि चुने गए। उक्त जानकारी शेखर कुमार बागडी ने दी है।

विदिशा माहेश्वरी समाज के निर्विरोध चुनाव

विदिशा (मप्र)। माहेश्वरी समाज के त्रिवार्षिक चुनाव माहेश्वरी मांगलिक भवन नंदवाना में सम्पन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष सर्वश्री राजेन्द्र झंवर उपाध्यक्ष गोपालदास डांगरा, सचिव नवल किशोर मालपानी, कोषाध्यक्ष शिवनारायण होलानी, सहसचिव मदनमोहन जावंधिया, सहकोषाध्यक्ष मुरलीधर मालपानी व प्रचारमंत्री तुलसीनारायण मूंदड़ा का निर्वाचन किया गया। चुनाव सर्वश्री हरीनारायण माहेश्वरी, भरत कुमार लङ्ढा, कैलाशचन्द्र कोठारी की देखरेख में सम्पन्न हुआ। चुनाव उपरांत निर्वत्तमान अध्यक्ष नरेन्द्र बाबू मजेजी ने आभार व्यक्त किया।

इन्दौर के माहेश्वरी समाज की 8 संस्थाओं के चुनाव सम्पन्न
इन्दौर। गत दिनों इन्दौर में माहेश्वरी जिला समाज के चुनाव के लिए स्थानीय 8 संस्थाओं के निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए। इन 8 संस्थाओं के पदधाकारियों के अलावा कार्यसमिति व जिला समिति के नामों का चयन किया गया। जो सर्वसम्माति से किया गया जो माहेश्वरी समाज के लिए गौरव की बात है।

संयोगितागंज क्षेत्र के चुनाव

माहेश्वरी समाज संयोगितागंज क्षेत्र के निर्विरोध चुनाव में सर्वश्री सुभाष राठी अध्यक्ष, मुकुटबिहारी झंवर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुभाष असावा उपाध्यक्ष, अश्विन लखोटिया मंत्री, संजय चांडक सहमंत्री, गोपाल लाहोटी कोषाध्यक्ष, केदार हेड़ा संगठन मंत्री को मनोनित किया तथा कार्यसमिति में सर्वश्री रामबिलास राठी, किशनगोपाल पुंगलिया, जगदीश डागा, व्यकंट कांकाणी, गिरीराज बंग, कृष्णकुमार बिडला, चन्द्रप्रकाश बाहेती, केदार सारड़ा, कमलेश नवाल, बसंतीलाल सोमानी, रामबल्लभ भूतड़ा, नंदकिशोर अटल लिए गए।
जिले की कार्यकारिणी में सर्वश्री रामेश्वरलाल असावा, प्रहलाददास चांडक, मांगीलाल झंवर, सुभाष राठी, ईश्वर बाहेती, सत्यनारायण राठी, भरत सारड़ा, गोपाल न्याती, अश्विन लखोटिया, गोपाल लाहोटी, शंकरलाल परतानी, व्यंकट कांकाणी, ओमप्रकाश गगरानी, वेणुगोपाल असावा, सुरेश नवाल, सुरेश हेड़ा, मुकेश असावा, केदार सारड़ा, कमलेश नवाल, केदार हेड़ा, संजय बिडला आदि के अलावा म.प्र. पश्चिमांचल सभा के लिए सर्वश्री ईश्वर बाहेती, भरत सारड़ा व महासभा के लिए श्री मुकेश असावा का नाम निर्विरोध रूप से लिया गया।
चुनाव पर्यवेक्षक श्री गोपालदासजी बित्रला व श्री पवनजी बजाज (नागदा) थे। निर्विरोध चुनाव सम्पन्न होने पर सभी ने खुशी व्यक्त की। •


पूर्वी क्षेत्र के चुनाव

श्री माहेश्वरी समाज पूर्वी क्षेत्र के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। जिसमें सर्वश्री ओमप्रकाश पसारी अध्यक्ष, बंशीधर सोमानी, हरीश माहेश्वरी (जाजू) उपाध्यक्ष, श्रीकिशन मूंदड़ा मंत्री, राजेन्द्र समदानी कोषाध्यक्ष, राजेश सोमानी संगठन मंत्री, शैलेष सोडानी संयुक्त मंत्री मनोनित किया गए। कार्यसमिति में सर्वश्री आर.डी. असावा, भगवानदास बूब, विनोद जैथलिया, दिनेश माहेश्वरी, मोहनलाल परवाल, कृष्णकुमार रुठिया, ताराचंद राठी, गोपाल कासट, प्रकाश माहेश्वरी, पवन चांडक, कृष्णागोपाल बाहेती, नारायणदास मूंदड़ा का चयन किया गया। जिले की कार्यकारणी में राधेश्याम मानधना, ओमप्रकाश पसारी, गौरीशंकर लखोटिया, राजेश सोमानी, कृष्णवल्बभ मुछाल, शंकरलाल सोमानी, शंकरलाल गांधी, पवन चांडक, दिनेश माहेश्वरी, श्यामसुंदर बियानी, जितेन्द्र राठी, चन्द्रप्रकाश हेड़ा, संजीव लढा, बंशीधर सोमानी, ताराचंद राठी, गौरीशंकर लोया, उमाशंकर बियाणी, श्रीकिशन मूंदड़ा, अमरचंद सोनी, संतोष मुछाल, राजीव बिन्नानी, मनीष न्याती, शैलेष सोडानी, नारायण मूंदड़ा, भगवानदास बूब, मुरलीधर मूंदड़ा को लिया गया।
 पश्चिमांचल में श्री उमाशंकर बियानी व श्री बंशीधर सोमानी तथा महासभा के लिए श्री ओमप्रकाश पसारी व श्री गौरीशंकर लखोटिया के नामों का चयन किया गया। निर्वाचन अधिकारी श्री बनवारीलालजी जाजू थे तथा पर्यवेक्षक श्री ओमप्रकाश बियानी उज्जैन द्वारा सर्वानुमति से चुनाव घोषित किये गये। •

अन्नपूर्णा क्षेत्र के चुनाव

श्री माहेश्वरी समाज अन्नपूर्णा क्षेत्र के चुनाव में सर्वश्री राम झंवर अध्यक्ष, संतोष साबू वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शरद पसारी उपाध्यक्ष, मनीष बिसानी मंत्री, कमल सोमानी सहमंत्री, सुनिल सोनी संगठन मंत्री, श्याम मंडोवरा कोषाध्यक्ष को मनोनित किया गया है।
इसी प्रकार कार्यसमिति के लिए सर्वश्री पंकज गांधी, सचिन पसारी, नटवर परतानी, मनीष जाखेटिया, जगदीश तापडिया, मनीष नवाल, राम निवास सोनी, संपत साबू, पुरुषोत्तम झंवर, मधु सोमानी, गिरीश परवाल, गोपालदास बियाणी लिए गये। जिला सभा में 24 नामों का निर्विरोध चयन किया गया तथा पश्चिमांचल के लिए रमेश दाढ, श्री निवास सोनी के अलावा महासभा में श्री महेश तोतला, श्री राम झंवर का चयन किया गया। चुनाव अधिकारी श्रीमति निर्मला बाहेती प्रर्यवेक्षक श्री प्रकाश मंत्री व अशोक इनानी थे। •

बिजासन क्षेत्र के चुनाव

श्री माहेश्वरी समाज बिजासन क्षेत्र के चुनाव मॉडल विधान को लेकर 329 मतदाताओं 214 प्रत्याशीओं ने अपनी रुचि दिखाई व नामांकन भरे। परन्तु आपसी सामंजस्य से चुनाव निर्विरोध रूप में सम्पन्न हो गए। जिसमें अध्यक्ष सर्वश्री प्रेमनारायण बाहेती, जुगलकिशोर मारु वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रामगोपाल सोमानी उपाध्यक्ष, दिनेश तापाडया सचिव, महेश दम्मानी सहसचिव, राधेश्याम सारड़ा कोषाध्यक्ष दिनेश डागा संगठन मंत्री को मनोनित किया गया। पश्चिमांचल के लिए श्री अशोक डागा व श्री लक्ष्मण माहेश्वरी तथा महासभा के लिए श्री बलदेवदास जाजू के नामों की घोषणा की। चुनाव अधिकारी श्री राधेश्याम माहेश्वरी तथा पर्यवेक्षक श्री राम तोतला व प्रदेश महामंत्री श्री महेश तोतला थे। •

मध्य क्षेत्र के चुनाव

श्री माहेश्वरी समाज मध्य क्षेत्र के चुनाव जिसमें सर्वश्री राजेश मुंगड अध्यक्ष, अमरीश दम्मानी, ओमप्रकाश हेड़ा उपाध्यक्ष, प्रकाश कलंत्री मंत्री, राधेश्याम मंत्री सहमंत्री, राधेश्याम नवाल कोषाध्यक्ष, नारायण भूतड़ा प्रचारमंत्री, कैलाश लाहोटी संगठनमंत्री का चयन किया तथा कार्यसमिति में सर्वश्री रमेशचन्द्र माहेश्वरी, प्रेमनारायण तोतला, लीलाधर बाहेती, पुरुषोत्तमदास बूब, दिनेश आगार, संतोष काबरा, मधुसूदन मुछाल, रामानुज गट्टानी, राजकुमार लाठी, शैलेष मूंदड़ा, विवेक सोनी का चयन किया गया तथा पश्चिमांचल के लिए श्री कैलाशचन्द्र सोमानी तथा महासभा के लिए श्री महेश मूगड के नाम का चयन किया गया। इसी प्रकार 15 नाम जो जिले के लिए भेजे गए। •

बालाजी क्षेत्र के चुनाव

श्री माहेश्वरी समाज बालाजी क्षेत्र के चुनाव जिसमें अध्यक्ष सर्वश्री कमल लढा, बसंत खटोड मंत्री, रमेश बल्दवा, पुरुषोत्तम लाठी उपाध्यक्ष, सूर्यनारायण भराणी कोषाध्यक्ष, हरिनारायण मंत्री संयुक्त मंत्री, तरुण भंडारी संगठन मंत्री नियुक्त किये गये। कार्यकारिणी में सर्वश्री ओमप्रकाश भूतड़ा, ललित बाहेती, नारायण आगाल, चन्द्रशेखर पसारी, राजेश लाठी, विनोद लाठी, हेमंत सोमानी, सुरेश परवाल, बश्वीप्रसाद झंवर एवं मनीष काबरा का चयन किया गया। जिले की कार्यकारिणी के लिए 25 नाम तय किये गये। चुनाव अधिकारी श्री रामेश्वर मूंदड़ा व चुनाव पर्यवेक्षक श्री राजेन्द्र ईनानी बागली थे। •

मेद्यदूत क्षेत्र के चुनाव

श्री माहेश्वरी समाज मेद्यदूत क्षेत्र के चुनाव में सर्वश्री आर.एल. माहेश्वरी अध्यक्ष,  पी.के. राठी एवं निर्मल बागडी उपाध्यक्ष, चन्द्रमोहन माहेश्वरी सचिव, वैभव जाजू सहसचिव, चैनसुख मंडोवरा कोषाध्यक्ष, नरेश रणधर संगठन मंत्री का चयन किया गया, तथा कार्यसमिति में सर्वश्री पुखराज आगाल, अशोककुमार गुप्ता, देवेश माहेश्वरी, नरेन्द्र मंत्री, हुकमचंद राठी, प्रेम माहेश्वरी, प्रकाश सोडानी, अनिल झंवर, बसंतकुमार देवपुरा, बलबंतसिंह देवपुरा, प्रकाश चांडक, ईश्वरलाल कलंत्री को मनोनित किया गया। पश्चिमांचल में श्री प्रकाश सोडानी के नाम का चयन किया गया। जिले के कार्यकारिणी में आठ नाम तय किये गये है। •

दक्षिण क्षेत्र के चुनाव

श्री माहेश्वरी समाज दक्षिण क्षेत्र के चुनाव जिसमें सर्वश्री कमलकुमार बाहेती अध्यक्ष, गिरधर मानधन्या वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिनेश मालानी उपाध्यक्ष, महेश जाजू मंत्री, महेश बल्दवा संगठन मंत्री, कैलाश जाखेटिया कोषाध्यक्ष, कैलाशचंद जाजू सहमंत्री का चयन किया गया, तथा कार्यसमिति में सर्वश्री महेशचंद काकानी, नितिन मंडोवरा, प्रदीप बाहेती, गोपालकृष्ण एम. मानधन्या, गोविंददास पसारी, अनिल मंत्री, रुपेश भूतड़ा, प्रवीण मूंदड़ा, अशोक बियानी, पुष्पेन्द्र कांकाणी, शैलेन्द्र सोनी व अनिल पटवा का चयन किया गया।
जिले के लिए 10 सदस्यों प्रतिनिधि का चयन किया गया। पश्चिमांचल में श्री गोपालकृष्ण मानधन्या को मनोनित किया गया।




श्री भूतडा अध्यक्ष व श्री डागा सचिव बने


      कोपरगाँव (महा.)। अहमदनगर जिला माहेश्वरी युवा संगठन की बैठक नगर माहेश्वरी युवा संगठन के साथ जिला सोनाई में संपन्न हुई। जिसमे श्री मुकुंद रामेश्वर भूतडा अध्यक्ष एवं हेमंतबद्रीनारायण डागा सचिव चुने गए। उक्त जानकारी हेमंत डागा ने दी।


जाजू उपाध्यक्ष मनोनित

       ब्यावर। गत दिनों ब्यावर निवासी श्री दिलीप जाजू (कांग्रेस नेता) को डॉ. महेंद्र भाटी प्रदेश अध्यक्ष (मानवअधिकार सुरक्षा समिति राजस्थान) द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति समाजसेवा एवं सहयोग की भावना को देखते हुए की गई है। उनके प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनित होने पर प्रदेश समिति के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
    

मारवाडी समाज के चुनाव में श्री चौखडा अध्यक्ष व श्री लङ्ढा सचिव बने

       पूरी न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :
http://www.maheshwarimunch.com/marwadi-samaj-ujjain-election




निशांत मूंधडा का सुयष



परिवार व समाज का मान बढ़ाया

         रायपुर ! राजधानी के युवा समाज सेवी श्री शिवनारायण व श्रीमती नीतू मूंधडा के सुपुत्र निषांत ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में सभी विषयों में 'ए1' 10ग्रेड पॉइन्ट प्राप्त कर माहेश्वरी समाज का नाम रोशन किया है।
         निषांत बचपन से ही होनहार छात्र है। निशांत थोड़ा शांत परन्तु अपनी बात पुरजोर रखने का जज्बा रखता है। निशांत छतीसगढ़ स्टेट लेवल का शतरंज का खिलाड़ी है। वह खेल, पढ़ाई व विभिन्न प्रतियोगिता में अनेक पुरूस्कार व शील्ड जीत चुका है। आगे आईआईटी करने का संकल्प रखने वाले निशांत ने इस सफलता को अपने गुरूजनों व परिवार का बताया है और कहा कि 100 प्रतिशत किसी कार्य को करना ही सफलता का मूलमंत्र है। माहेश्वरी समाज रायपुर, जीवन प्रबंधन समूह, सृजन संस्थान, माहेश्वरी एक्यूप्रेषर सेन्टर, मारवाड़ी युवा मंच, श्री हनुमान महापाठ समिती रायपुर,प्रदेश व जिला माहेश्वरी सभा ने उसको इस सफलता की बधाई के साथ भविष्य में सफल होने का शुभकामनाएं दी।

केशव ने बढ़ाया परिवार का मान




सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं धर्मप्रेमी श्री रामेश्वरलाल चांडक के सुपौत्र एंव श्री किशन चांडक के होनहार सुपुत्र केशव चांडक ने आईसीएसई 10वीं की बोर्ड परिक्षा में 96 प्रतिशत अंक लाकर सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि पूरे माहेश्वरी समाज का मान बढ़ाया है । 96 प्रतिशत अंक लाकर केशव ने अपने स्कूल सेंट माईकल स्कूल में टॉप किया । केशव बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रहा है तथा उसने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने स्कूल के गुरूजनों तथा परिवार को दिया । केशव समय प्रबंधन एवं कड़ी मेहनत को अपनी सफलता का मूल मंत्र मानते है तथा आगे की पढाई वह कोटा से कर रहा है ।

दुष्यन्त ने प्राप्त किये 94.25 प्रतिशत अंक



सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी डॉन बास्को स्कूल के मेधावी छात्र दुष्यन्त कर्वा ने आईएससी 12वीं की परिक्षा में वाणिज्य संकाय में 94.25 प्रतिशत अंक लाकर सिलीगुड़ी माहेश्वरी समाज का गौरव बढ़ाया । दुष्यन्त के पिता श्री बंसत कर्वा विभिन्न संस्थाओं से जुडे हुए है एवं आर्ट ऑफ लिविंग सिलीगुड़ी शाखा के कमर्ठ तथा सक्रिय सदस्य है । दुष्यन्त के इस उपलब्धि पर उसके परिवार के साथ साथ समाजबंधु तथा गुरूजन सभी बहुत खुश है । वह आगे की पढ़ाई श्रीराम कालेज दिल्ली या सेंट जेवेयर्स कालेज कोलकाता से करना चाहता है ।

श्री माहेश्वरी सहकारी पेढी मर्यादित, इंदौर के चुनाव संपन्न



श्री बाहेती अध्यक्ष, एवं श्रीमती मालू उपाध्यक्ष

श्री माहेश्वरी सहकारी पेढी मर्यादित, इंदौर के निर्वाचन मैं ईश्वर बाहेती अध्यक्ष, एवं श्रीमती सुषमा हरि मालू  उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए है, एवं संचालक मंडल ने निम्न उम्मीदवार विजय हुए है !

मधुसुदन भलिका, लवकुमार शारदा, सत्यनारायण झंवर, सुनील कुमार सोनी, लक्ष्मणकुमार मुछाल, प्रो. सुरेशचंद्र मूंदड़ा, कल्याणमल मंत्री, अजयकुमार सारडा, निलेश कुमार भूतड़ा, श्रीमती निर्मला बाहेती. बैंक प्रतिनिधि हेतु श्री सूर्यप्रकाश झंवर, श्री विजय गट्टानी एवं गोविन्द मंत्री मनोनीत किए गए !

निर्वाचन कार्यवाही निर्वाचन अधिकारी श्री प्रमोद बडोनिया द्वारा संपन्न करवाई गयी !

श्री माहेश्वरी मंडल के निर्विरोध चुनाव सपन्न



अजमेर (राज.)। श्री माहेश्वरी समाज-अजमेर के श्री माहेश्वरी मंडल के त्रैवार्षिक चुनाव श्री माहेश्वरी भवन में सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी श्री सुभाष भराडिया ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए श्री अतुल माहेश्वरी को सर्वसम्मति से चुना गया। संस्था का चुनाव कई वर्षों में निर्विरोध सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्री सुनील मूंदडा ने वर्तमान अध्यक्ष श्री माहेश्वरी को बधाई दी व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। वर्तमान अध्यक्ष श्री माहेश्वरी ने सभी समाज बंधुओं को महेश नवमी की अग्रिम शुभकामना देते हुए निर्विरोध अध्यक्ष के लिए सभी का आभार माना और समाज का भव्य भवन बनाने का उनका एक स्वप्न है, जो उन्होंने सभी उपस्थित बंधुओं के सामने इच्छा जाहिर की कि यदि समाज बंधुओं का पूर्ण सहयोग मिला, तो अजमेर में माहेश्वरी भवन का निर्माण किया जाएगा। अजमेर माहेश्वरी समाज के चुनाव में आपके अध्यक्ष बनने पर सम्पूर्ण समाज ने हर्ष व्याप्त है।

श्री अतुल माहेश्वरी जो वर्तमान में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा व राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आप समाजसेवा में हमेशा अग्रणी होकर अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर में अपनी सेवा निरंतर देते आ रहे हैं। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी मंच परिवार आपको निर्विरोध अध्यक्ष चुनने पर हार्दिक शुभकामना व बधाई देता है। 



सविता सोडानी अध्यक्ष व हेमा समदानी सचिव

उज्जैन। श्री माहेश्वरी मेवाडा थोक पंचायत प्रगति महिला मंडल के चुनाव में सर्वश्रीमती सविता सोडानी अध्यक्ष रीतू समदानी, उपाध्यक्ष हेमा समदानी सचिव, सरोज परवाल कोषाध्यक्ष आरती राठी सहसचिव शोभा मूंदडा, रुची गांधी गतिविधि संचालक, सरिता बाहेती प्रचार सचिव मनोनित की गई। संस्था की संवरक्षक श्रीमती रुकमणी भूतडा व निर्मला देवपुरा है। इस अवसर पर अर्चना भूतडा, शीला मडोवरा, रजनी लखोटिया, शीतल मूंदडा,  किरण पलोड, रश्मि राठी आदि ने उन्हें बधाई दी।


श्री सोमानी उपाध्यक्ष नियुक्त

कालियागंज (प. बंगाल)। अखिल भारतवर्षिय माहेश्वरी महासभा के उपाध्यक्ष श्री हुलासमल सोमानी को वेस्ट दिनाजपुर डिस्ट्रीक्ट चैम्बर ऑफ कॉमर्स का उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया। यह संस्था वेस्ट दिनाजपुर डिस्ट्रीक्ट चैम्बर ऑफ कॉमर्स नवगठित दोनों जिले दक्षिण व उत्तर दिनाजपुर के व्यवसायिक संगठनों की अग्रणी है। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज बंधुओं ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। 


खेल जगत में बढते कदम - अभिषेक मूंदडा

बुलडाणा। सहकार विद्या मंदिर बुलडाणा (महाराष्ट्र) के विद्यार्थी अभिषेक मूंदडा हिंगोली निवासी राजकुमार एवं नीता मूंदडा के पुत्र अध्यन के साथ हॉकी खेल का भी प्रशिक्षण ले रहे हैं।

वर्ष 2010 सिंधुदुर्ग में राज्य स्तर हॉकी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उनका चयन महाराष्ट्र टीम में किया गया। वर्ष 2010-11 में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर हाकी प्रतियोगिता में अभिषेक ने महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया है।  

दीपक सम्मानित

संगमनेर। अहमदाबाद के लघुउद्यागों में विशेष कामगिरी महाराष्ट्र सरकार के जिल्हा उद्योग में प्रथम पुरस्कार संगमनेर के दिपक जुगलकिशोर मणियार को दिया गया है। 26 जनवरी 2011 को प्रजासत्ताक के रंगारंग कार्यक्रम में मंत्री बबनरावजी पाचपुते ने उन्हें 15000- का प्रथम पुरस्कार दिया। श्री मणियार को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। आपने बिटस् पिलानी केमीकल इंजिनियरिंग की शिक्षा लेते हुए स्पेशालिटी केमिकल लद्युउद्योग प्रस्थापित किया। नवयुवकों को मार्गदर्शन करने में उनको खासी रूची है।


कौतिक बाल्दी अव्वल

जलगांव (महाराष्ट्र)। कौतिक सत्यनारायणजी बाल्दी जो मेलबर्न आस्ट्रेलिया में रॉयल मेलबर्न इस्टीटयूट ऑफ टेञफलाजी से मास्टर इन इलेक्ट्रानिक इंजिनियरिंग अध्ययनरत है। जो एमई में उच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर आए। आप राजकुमारीजी बाल्दी के सुपुत्र हैं। उनका मानस आरएमआईजी में ही ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इलेक्ट्रानिक्स में इडिएटुल्स, इमरजिंग टापिक इन माइक्रो टेञफलाजी प्रोजेक्ट केडेंस करने का है। 

जीती राष्ट्रीय चैम्पियनशिप

दिल्ली। ब्रेनओब्रन द्वारा आयोजित 'दसवें एवं अंतिम लेवल के राष्ट्रीय अबेकस' प्रतियोगिता में कुमारी आरुषी करवा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप प्राप्त की। आरुषी श्री अशोक करवा की सुपुत्री एवं श्री मुरलीमनोहर करवा 'माहेश्वरी मंडल दिल्ली' अध्यक्ष की सुपौत्री हैं।  


ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।