निःशुल्क काँवरिया सेवा शिविर

    
          बाबा गरीबनाथ (भगवान शिव ही एक रूप एवं बिहार का सबसे बड़ा शिवालय) - श्रावण मास में हर वर्ष लाखों गणवेशधारी कांवरिये 84 किलोमीटर दूर पहलेजा घाट से बहने वाली पवित्र गंगा का जल काँवर में लेकर दुरूह रास्ते से होते हुए बाबा के पवित्रधाम में जल चढाने आते हैं. इन्हीं कांवरिया बंधुओं की निःस्वार्थ सेवा भाव से मारवाड़ी युवा मंच, मुजफ्फरपुर शाखा द्वारा एक सेवा शिविर गत 19 वर्षों से काँवरिया पथ पर (हाइवे) लगाया जाता है. इस शिविर में मंच द्वारा काँवरिया के लिए विश्राम स्थल, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा, एम्बुलेंस खोया - पाया, गर्म पानी का सेक, स्नान हेतु झरना, निम्बू पानी, चाय, फल, दही - चुडा सहित बाबा के प्रसाद रुपी विशाल भंडारा अनवरत जाड़ी रहता है. इसके अतिरिक्त भजन संध्या का आयोजन भी शिविर स्थल पर किया जाता है एवं रात्रि में डाक कांवरियों के लिए भी चलंत सेवा प्रदान की जाती है. हर वर्ष शिविर में लाखों कांवरिये हमारे द्वारा प्रदत्त सेवाओं का लाभ उठाते हैं और भोजन पाते हैं.

         मारवाड़ी युवा मंच बैनर तले होने वाले इस कार्यक्रम में महेश्वरी सभा समेत सम्पूर्ण समाज का उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त होता है.

         इस वर्ष शिविर का उद्घाटन 23 जुलाई 2011 को संध्या 4 बजे श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय आरक्षी महानिरीक्षक सह अध्यक्ष गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति) के करकमलों द्वारा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (क्षेत्र - "ख") श्री गोविन्द मेवाड़ जी के गरिमामयी उपस्थिति में होगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुरेश शर्मा (माननीय विधायक, मुजफ्फरपुर) एवं श्री बच्चू सिंह मीणा (आरक्षी उप महानिरीक्षक, तिरहुत), श्री संतोष कुमार मल्ल (जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर) विशिष्ट अतिथि होंगे.

Program Other Details -

Date and Time -
Saturday, July 23 at 4:00pm - August 8 at 5:00am

Location  -
बाल बाबु की पोखरी, रामदयालु नगर, N.H.-77, मुजफ्फरपुर

from facebook

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।