मुंबई (अंधेरी) में परिचय सम्मेलन 31 जुलाई को

         मुंबई (अमित कलंत्री)। माहेश्वरी प्रगति मंडल विवाह सहयोग समिति द्वारा आयोजित उच्च शिक्षित विवाह योग्य युवक-युवतियों का अखिल भारतीय माहेश्वरी परिचय सम्मेलन का आयोजन 31.7.2011 को  माहेश्वरी भवन लिंक रोड एक्सटेंशन अंधेरी (पश्चिम) मुंबई में  होने जा रहा है।

        प्रत्याशी अपने पंजीयन 15 जुलाई के पूर्व करवा लेवे। प्रत्याशी अपने बायोडाटा, फोटो, कुंडली माहेश्वरी भवन गिरगांव कार्यालय में जमा कर सकते हैं। पंजीयन शुक्ल राशि 200 रु. है। प्रत्याशी व अभिभावक के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति को सम्मेलन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। संस्था अध्यक्ष रतनलाल कासट, संयोजिका शानु काबरा, सहसंयोजक श्री वल्लभ बिडला, हरकचंद मूंदडा आदि से  संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी होगा। इसके अलावा अन्य कार्यकर्ताओं से भी संपर्क किया जा सकता है।

         उमाशंकर जाजू, गौतम मानधनिया, गिरधारीलाल सारडा, सत्यनरायण सिंगी, रामअवतार दरक, बालकिशन बाहेती, विमला सामदानी, सुमन मून्दडा, पुष्पलता दुजारी, निर्मला लड्डा, अरुण बिन्नानी, ललित बंग, माधवप्रसाद तापिडया, भरत कासट, मिश्रीलाल झंवर, गोपाल मोहता।

1 Comment(s) on “मुंबई (अंधेरी) में परिचय सम्मेलन 31 जुलाई को“

Comment by : MAHESH 30/06/2011 07:41 PM

higher education is one criteria but it should not be the sole criteria for matchability and successful marriage.I feel they should arrange introduction of marriagable irrespective of education.such function in physical presence not produce desired result as concept itself is well thought. social worker should learn from experience of past elsewhere.

  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।