सही निर्वाचन

सही निर्वाचन सनातन संस्कृति की मूर्धन्य पत्रिका "कल्याण" के अंक ८ (अगस्त २०११) में वर्तमान राजनीति को झकझोर देने वाली , श्री मान सुरेन्द्र कुमार जी द्वारा प्रेषित , एक अत्यंत ही शिक्षाप्रद घटना का वर्णन प्रकाशित हुआ है ..... स्वनामधन्य अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने एक ऐसे व्यक्ति को अपने देश का रक्षामंत्री नियुक्त किया , जिसने हर मौके - बेमौके पर लिंकन साहब की कटु आलोचना की . राष्ट्रपति के निकटस्थ प्रायः सभी शुभ चिंतकों ने उन्हें ऐसी नियुक्ति न करने की सलाह दी , हर तरह से उन्हें समझाया कि जो व्यक्ति हमेशा आपकी कटु आलोचना , और वह भी हर स्तर पर , करते आया है उस व्यक्ति को आपने इतने महत्वपूर्ण पद पर क्यों आसीन किया है ? अब ज़रा ध्यान से पढ़ें : लिंकन साहब ने कहा कि मुझे "लिंकन भक्त" नहीं बल्कि "राष्ट्र भक्त" और योग्य व्यक्ति इस पद के लिए चाहिए , और इनसे योग्य व्यक्ति इस दायित्व के लिए कोई हो ही नहीं सकता अब मेरी बात : क्या हमारे देश की राजनैतिक पार्टियाँ , उनके आलाकमान इस योग्यतम शासक की बात समझने की क्षमता रखते हैं ? है ऐसी हिम्मत ? मेरे भूले भटके राजनैतिक साथियों ! स्वयं को नहीं राष्ट्र को बड़ा समझो , उसे ही नमन करने की हिम्मत तो करो !!!! निंदक नियरे राखिये - आँगन कुटी छवाय l बिन साबू बिन पानि के - निर्मल करे सुभाय ll जुगल किशोर सोमाणी , जयपुर


  इस ख़बर पर अपनी राय दें:
आपकी राय:
नाम:
ई-मेल:
 
   =   
 
 

अन्य समाचार

 
ई-मेल रजिस्टर करें

अपनी बात
मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।

मतभेद के बीच मनभेद न आने दें...।